गेहूं खरीद में मध्य प्रदेश ने बनाया नया रिकॉर्ड, 9 लाख किसानों को मिले 17870 करोड़ रुपये

गेहूं खरीद में मध्य प्रदेश ने बनाया नया रिकॉर्ड, 9 लाख किसानों को मिले 17870 करोड़ रुपये

एमएसपी पर गेहूं खरीद के मामले में मध्य प्रदेश दूसरे स्थान पर पहुंच गया है. पहले स्थान पर पंजाब है और तीसरे पर हरियाणा. इस बार मध्य प्रदेश में 77 लाख मीट्रिक टन से अधिक गेहूं की खरीद की गई है और 9 लाख किसानों के खाते में 17870 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं.

Advertisement
गेहूं खरीद में मध्य प्रदेश ने बनाया नया रिकॉर्ड, 9 लाख किसानों को मिले 17870 करोड़ रुपयेमध्य प्रदेश में गेहूं की रिकॉर्ड खरीद की गई है

न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी MSP पर गेहूं खरीद के मामले में मध्य प्रदेश ने नया रिकॉर्ड बनाया है. मध्य प्रदेश अब इस मामले में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है. पहले स्थान पर पंजाब जबकि तीसरे स्थान पर हरियाणा है. मध्य प्रदेश में गेहूं की खरीद को लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने एक्स पर जानकारी दी है. उन्होंने बताया है कि प्रदेश में इस बार 77.74 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है.

मोहन यादव ने एक्स पर लिखा है, समृद्ध किसान, मध्यप्रदेश की पहचान. गेहूं उपार्जन में देश में दूसरे स्थान पर मध्यप्रदेश. 9 लाख किसानों से 77.74 लाख मीट्रिक टन गेहूं का उपार्जन. 17,870 रुपये करोड़ से अधिक का भुगतान. 73.51 लाख मीट्रिक टन से अधिक गेहूं का सुरक्षित भंडारण.

पिछले साल से अधिक हुई खरीद

मध्य प्रदेश में पिछले साल से अधिक इस बार गेहूं की खरीद की गई है. इसके पीछे बड़ी वजह किसानों को दिया जाने वाला बोनस है. इस बार सरकार ने किसानों को गेहूं के मूल्य पर 175 रुपये का बोनस दिया जिससे किसानों ने सरकारी क्रय केंद्रों पर अपनी उपज बेची. इसका नतीजा हुआ कि इस बार 29 लाख मीट्रिक टन अधिक गेहूं सरकार के भंडार में जमा हो चुका है. इसी के साथ प्रदेश के 9 लाख किसानों से 77 लाख 74 हजार मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई.

ये भी पढ़ें: PAK से तनाव के बीच इन तीन राज्‍यों में गेहूं की खरीद जारी, जानिए ताजा मंडी भाव

पिछले साल मध्य प्रदेश में किसानों से 48 लाख 38 हजार मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हुई थी जबकि इस बार 29 लाख मीट्रिक टन से अधिक खरीद की गई है. इस तरह मध्य प्रदेश इस बार पंजाब के बाद दूसरे स्थान पर पहुंच गया है. इसी के साथ किसानों के खाते में गेहूं का पैसा भी जारी किया जा रहा है. अभी तक किसानों के खाते में 17 हजार 870 करोड़ रुपये से अधिक का पेमेंट किया जा चुका है.

175 रुपये बोनस का मिला फायदा

देश में गेहूं का एमएसपी 2425 रुपये घोषित है, लेकिन मध्य प्रदेश सरकार ने उस पर 175 रुपये का बोनस दिया है. इस तरह मध्य प्रदेश ऐसा राज्य है जहां किसानों को 2600 रुपये प्रति क्विंटल के रेट से एमएसपी पर गेहूं की खरीदारी की गई. इसका फायदा ये रहा कि किसान बड़ी संख्या में गेहूं क्रय केंद्रों पर पहुंचे और अपनी उपज को बेचा. इस तरह मध्य प्रदेश पूरे देश में गेहूं उपार्जन के मामले में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है.

ये भी पढ़ें: यूपी में गेहूं खरीद का बना कीर्तिमान,1.73 लाख किसानों से हुई 9.26 लाख मीट्रिक टन की खरीद

 

POST A COMMENT