Wheat Price: शरबती-लोकवन गेहूं के भाव में तेजी, कई मंडियों में कीमतों का बुरा हाल

Wheat Price: शरबती-लोकवन गेहूं के भाव में तेजी, कई मंडियों में कीमतों का बुरा हाल

मध्य प्रदेश की मंडियों में 3 जुलाई 2025 को शरबती और लोकवन गेहूं की किस्मों में कीमतों में तेजी देखी गई। अशोकनगर, धार और गुना जैसी मंडियों में गेहूं के भाव 2700 से 2890 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंचे, जबकि कई अन्य मंडियों में सामान्य गेहूं के भाव गिरे।

Advertisement
Wheat Price: शरबती-लोकवन गेहूं के भाव में तेजी, कई मंडियों में कीमतों का बुरा हालगेहूं का मंडी भाव (फाइल फोटो)

मध्‍य प्रदेश की अनाज मंडियों में आज गेहूं के भाव में मिश्रित रुख देखने को मिला, जहां कुछ मंडियों में शरबती और लोकवन किस्म के गेहूं का अच्छी भाव मिला तो वहीं कई जगहों पर गेहूं की बिक्री न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) से नीचे होती रही, जिससे किसानों में निराशा है. गुना जिले की आरोन मंडी में शरबती गेहूं की अधिकतम कीमत 2890 रुपये प्रति क्विंटल रही, जो MSP से काफी ऊपर है. वहीं, अशोकनगर में शरबती नॉन-एफएक्यू गेहूं 2756 रुपये प्रति क्विंटल के औसत पर बिका.

1600-1700 रुपये दर्ज किया गया भाव

धार और मंदसौर मंडियों में लोकवन गेहूं का अच्छा दाम मिला. धार में इसका अधिकतम भाव 2710 रुपये और बड़वानी के अंजद मंडी में 2500 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंचा. हालांकि, कई जगहों पर गेहूं FAQ श्रेणी में MSP 2425 रुपये प्रति क्विंटल से नीचे भी बिका. देवास, सीहोर और मंदसौर की मंडियों में न्यूनतम भाव 1600 से 1700 रुपये के बीच दर्ज किए गए.

सीहोर की आष्टा मंडी में गेहूं का न्यूनतम भाव 2100 रुपये रहा, जबकि अधिकतम भाव 3636 रुपये तक भी पहुंचा. भोपाल जिले की बेरसिया मंडी में मिल क्वालिटी गेहूं 2690 रुपये, जबकि सामान्य गेहूं का अधिकतम भाव 2680 रुपये प्रति क्विंटल रहा. देखि‍ए विभ‍िन्‍न मंडियों में शरबती, लोकवन और अन्‍य किस्‍म के गेहूं का भाव...

मध्‍य प्रदेश की मंडियों में गेहूं का भाव

मंडी  वैरायटी न्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंटल) अध‍िकतम कीमत (रु./क्विंटल) मॉडल कीमत (रु./क्विंटल)
बानापुरा लोकल 1300 2561 2541
आरोन शरबती 2676 2890 2890
अंजद लोकवन 2400 2500 2400
अशोकनगर अन्‍य 2100 3290 2575
अशाेकनगर शरबती 2700 2800 2756
आष्‍टा अन्‍य 2100 3636 2300
बदरवास शरबती 2535 2755 2725
बनमोरकलां मिल क्‍वालिटी 2400 2400 2400
बैरसिया मिल क्‍वालिटी 1900 2690 2516
बैरसिया अन्‍य 2200 2680 2410
दालौदा अन्‍य 1701 2770 2511
दालौदा NA 1600 2699 2511
देवास अन्‍य 1651 2875 2445
धामनोद अन्‍य 2450 2602 2602
धार लोकवन 2480 2710 2710

गेहूं की न्‍यूनतम कीमत बानापुरा में दर्ज की गई, जहां भाव 1300 रुपये प्रति क्विंटल पहुंच गया. हालांकि, मॉडल कीमतें एमएसपी के ऊपर दर्ज की गईं. इसके अलावा कई अन्‍य मंडियों में भी न्‍यूनतम कीमतें परेशान करने वाली रहीं और कुछ मंडि‍यों मॉडल कीमतों ने भी थोड़ा निराश किया.

POST A COMMENT