Green Credit: किसानों के कमाई का जरिया बनेगा ग्रीन क्रेडिट, समझें इसके पीछे का गणित

Green Credit: किसानों के कमाई का जरिया बनेगा ग्रीन क्रेडिट, समझें इसके पीछे का गणित

भारत सरकार वर्ष 2070 तक 100% शून्य कार्बन उत्सर्जन के लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में काम कर रही है. ऐसे में ग्रीन क्रेडिट भी उसी कदम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. ऐसे में इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए सरकार और अन्य प्राइवेट कंपन‍ियों द्वारा इस काम को पूरा करने के लिए पैसे भी दिए जा रहे हैं.

Advertisement
Green Credit: किसानों के कमाई का जरिया बनेगा ग्रीन क्रेडिट, समझें इसके पीछे का गणितग्रीन कार्ड के जरिए कमा सकते हैं पैसे

जलवायु पर‍िवर्तन की चुनौत‍ियों से भारतीय कृष‍ि क्षेत्र भी जूझ रहा है. बार‍िश का पैटर्न बदल गया है. कहीं सूखा तो कहीं ज्यादा पानी से खेती बर्बाद हो रही है. हीट वेव की घटनाओं ने गेहूं के उत्पादन पर बुरा असर डाला है तो कम होते ठंड के समय से खेती के ल‍िए कई और परेशान‍ियां खड़ी हुई हैं. ऐसे में अब ज्यादा गर्मी को सहन करने वाली फसलों के बीज तैयार क‍िए जा रहे हैं. लेक‍िन, इस समस्या से जूझने के ल‍िए सरकार और वैज्ञान‍िक और भी कई मोर्चों पर काम कर रहे हैं. इन्हीं में से एक है ग्रीन क्रेड‍िट. केंद्र सरकार ने हाल ही में ग्रीन क्रेडिट प्रोग्राम का मसौदा जारी किया है. जिसका मकसद पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए लोगों को जागरूक करना है. 

'ग्रीन क्रेडिट प्रोग्राम' के तहत लोगों को कम से कम कार्बन उत्सर्जन करने के ल‍िए जागरूक क‍िया जाएगा. इसका मुख्य मकसद पर्यावरण को शुद्ध करते हुए किसानों की आय को बढ़ाना है. इतना ही नहीं इस कार्यक्रम में न सिर्फ किसान बल्कि आम जनता भी भाग ले सकती है. अब आइए जानते हैं क्या है ग्रीन क्रेडिट योजना. 

किसानों को कैसे मिलेगा इसका लाभ

भारत सरकार वर्ष 2070 तक 100% शून्य कार्बन उत्सर्जन के लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में काम कर रही है. ऐसे में ग्रीन क्रेडिट भी उसी कदम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. ऐसे में इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए सरकार और अन्य प्राइवेट कंपन‍ियों द्वारा इस काम को पूरा करने के लिए पैसे भी दिए जा रहे हैं. हालांकि इस काम को अभी छोटे स्तर पर किया जा रहा है. अब सवाल यह उठता है कि इसका लाभ किसानों को कैसे मिलेगा. इस विषय पर जिंतेओ (Xynteo) के प्रिंसिपल अभिषेक झा ने किसान तक को बताया कि कैसे किसान, ग्रीन क्रेडिट कि मदद से पैसे कमा सकते हैं.

ये भी पढ़ें: कृष‍ि क्षेत्र में कार्बन क्रेड‍िट कारोबार की एंट्री, कमाई के साथ-साथ अब ग्लोबल वार्म‍िंग भी कम करेंगे क‍िसान

अब तक हमने ये देखा या सुना है कि किसान फसल बेचकर अपना जीवन चलाते आए हैं. फसल बेचकर उन्हें पैसे मिलते हैं. लेकिन अब किसान ग्रीन क्रेडिट को बेचकर भी पैसे कमा सकते हैं. कई कंपनी कार्बन डाइऑक्साइड को मिट्टी में खींचने और उत्सर्जन को नियंत्रित करने के लिए जलवायु-अनुकूल रणनीतियों पर किसानों के साथ काम कर रही है. यह कंपनी कार्बन क्रेडिट बेचकर फाइनेंसिंग का काम पूरा करती है. साथ ही किसानों को इस कार्बन क्रेडिट का 75% मिलता है.

क‍ितना पैसा म‍िलता है?

इस काम को पूरा करने के लिए इस दिशा में काम करने वाली कंपनी सबसे पहले किसानों के खेतों का निरीक्षण करती है. फिर यह देखा जाता है कि यह खेत कितने टन कार्बन उत्सर्जित कर सकता है. फिर उसके आधार पर किसानों को ग्रीन क्रेडिट के लिए पैसा दिया जाता है. वहीं, कार्बन क्रेडिट के लिए कुछ अहम दिशानिर्देश तय किए गए हैं. अब सवाल यह उठता है कि किसानों को ग्रीन क्रेडिट बेचने पर कितना पैसा मिलता है. मौजूदा जानकारी के मुताबिक किसानों को एक टन कार्बन क्रेडिट बेचने पर 600 से 700 रुपये मिलते हैं. इस मामले पर पूसा कृषि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने बताया कि अभी इसका ड्राफ्ट तैयार किया गया है और लोगों से कमेंट मांगे गए हैं. 

किसानों को मिट्टी के स्वास्थ्य, पानी की गुणवत्ता और जैव विविधता में सुधार के लिए कवर फसलें लगाने और जुताई कम करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है. इससे फसलों को ग्लोबल वार्मिंग के प्रति अधिक लचीला बनाने में मदद मिल सकती है.

ग्रीन क्रेडिट के ल‍िए कब शुरू हुई पहल

ग्रीन क्रेडिट के लिए बाजार-आधारित दृष्टिकोण का लाभ उठाने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर ग्रीन क्रेडिट कार्यक्रम शुरू करने का प्रस्ताव है. इसका उद्देश्य विभिन्न हितधारकों की स्वैच्छिक पर्यावरणीय गतिविधियों को प्रोत्साहित करना है. ताकि जल्द से जल्द वातावरण को प्रदूषण से मुक्त किया जा सके. केंद्रीय बजट 2023 में, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ऊर्जा परिवर्तन और नेट जीरो कार्बन उत्सर्जन प्राप्त करने के लिए 35,000 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं. साथ ही "ग्रीन क्रेडिट प्रोग्राम" की घोषणा की है. 

वित्त मंत्री के बजट में 'हरित विकास' शीर्ष सात प्राथमिकताओं में से एक था. अपने बजट भाषण में, वित्त मंत्री ने कंपनियों, व्यक्तियों और स्थानीय निकायों द्वारा पर्यावरणीय रूप से टिकाऊ और उत्तरदायी कार्यों को प्रोत्साहित करके व्यवहार परिवर्तन को प्रोत्साहित करने के लिए पर्यावरण (संरक्षण) अधिनियम के तहत अधिसूचित किए जाने वाले एक ग्रीन क्रेडिट कार्यक्रम का प्रस्ताव दिया था.


 
POST A COMMENT