देश के अग्रणी उद्योगपति और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमेन मुकेश अंबानी ने यूपी में कृषि कल्याण सहित अन्य क्षेत्रों में 75 हजार करोड़ का निवेश करने की घोषणा की. अंबानी ने कहा कि कंपनी के इस निवेश से यूपी के किसानों एवं अन्य वर्गों की वित्तीय स्थिति बेहतर होगी. मुकेश अंबानी ने शुक्रवार को लखनऊ में योगी सरकार द्वारा आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के उद्घाटन समारोह में कहा कि रिलायंस के निवेश से यूपी में 1 लाख नए रोजगार के अवसर पैदा होंगे. अंबानी ने दावा किया कि अगले 5 वर्षों के भीतर यूपी 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बन जाएगा.
मुकेश अंबानी ने अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में रिलायंस के निवेश की जानकारी देते हुए कहा कि यूपी में रिलायंस 10 गीगावाट अक्षय ऊर्जा के उत्पादन की क्षमता को स्थापित करेगा. यह उत्तर प्रदेश में अब तक की सबसे बड़ी अक्षय ऊर्जा परियोजना होगी. उन्होंने यूपी में बायो-गैस एनर्जी के कारोबार में उतरने की घोषणा भी की. अंबानी ने कहा कि बायो-गैस से पर्यावरण में सुधार तो होगा ही, किसानों को भी बड़ा लाभ होगा. उन्होंने कहा “हमारे किसान अन्नदाता तो हैं ही, अब वे ऊर्जादाता भी बनेंगे”.
ये भी पढ़ें: Rajasthan Budget 2023: सरकार से क्या चाहते हैं किसान संगठन?
मुकेश अंबानी ने कहा कि राज्य के गांवों और छोटे शहरों में किफायती शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा के लिए रिलायंस ने जियो प्लेटफॉर्म के माध्यम से दो पायलट प्रोजेक्ट्स शुरू किए जाएंगे. इनमें पहला प्रोजेक्ट जियो-स्कूल और दूसरा जियो-एआई-डॉक्टर होगा. उन्होंने कहा कि इसके साथ ही यूपी के कृषि और गैर-कृषि उत्पादों की सोर्सिंग को कई गुना बढ़ाने का भी रिलायंस का इरादा है. इससे किसानों, स्थानीय कारीगरों, शिल्पकारों और छोटे व मझौले उद्योगों को फायदा मिलेगा.
ये भी पढ़ें: जनवरी 2023 तक रेलवे ने चलाई 2359 किसान रेल, 7.9 लाख टन उपजों की हुई ढुलाई
अंबानी ने 2023 के अंत तक यूपी के सभी शहरों में 5जी इंटरनेट कनेक्टिविटी बहाल करने का भरोसा दिलाया. अंबानी ने कहा “नए भारत के लिए उत्तर प्रदेश आशा का केंद्र बन गया है. नोएडा से गोरखपुर तक, लोगों में जोश और उत्साह दिख रहा है. हम सब साथ मिलकर भारत के सबसे अधिक आबादी वाले राज्य को भारत के सबसे समृद्ध राज्यों में से एक में बदल देंगे”.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today