UP News: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार अन्नादाता को कृषि संबंधित डाटा एकीकृत प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध करा रही है. किसान अब बीज, उर्वरक, मौसम, सिंचाई, बीमा, बाजार, लॉजिस्टिक और फसल से संबंधित डाटा आसानी से प्राप्त कर रहे हैं. डिजिटल कृषि नीति को अतंराष्ट्रीय तकनीक से जोड़ा गया है.
UP News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ को देश की पहला पूर्ण विकसित एआई सिटी बनाई जा रही है. अन्य 'स्मार्ट सिटी' मॉडलों की तुलना में यहां तकनीक ढांचों को मजबूत किया जा रहा है. सीएम योगी आदित्यनाथ लखनऊ को केवल राजधानी नहीं, बल्कि एआई आधारित शासन का राष्ट्रीय कमांड सेंटर बना रहे हैं.
UP News: उत्तर प्रदेश में कृषि और टेक्नोलॉजी ने विकास को बुलेट ट्रेन की रफ्तार से आगे बढ़ाया है. कृषि-उत्पादन में बढ़ावा देने के लिए फूड-प्रोसेसिंग क्लस्टर, फल-फूल निर्यात मंडल, कोल्ड-चेन इंफ्रा जैसी परियोजनाएं चल रही हैं. मुख्यमंत्री योगी ने प्रदेश में डिजिटल एग्रीकल्चर इकोसिस्टम विकसित करने हेतु नीति बनाने के निर्देश दिए हैं.
UP News: उत्तर प्रदेश ही वह राज्य है जहां भारत का पहला एआई-अग्मेंटेड बहुविषयक विश्वविद्यालय उन्नाव में स्थापित किया जा रहा है. यह संस्थान छात्रों को एआई, रोबोटिक्स, डेटा साइंस तथा साइबर सुरक्षा जैसी अत्याधुनिक तकनीकों का प्रशिक्षण देगा.
Agriculture Machinery: डॉ त्रिपाठी ने बताया कि योगी सरकार ने कृषि यंत्रीकरण को बढ़ावा देने के लिए सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन योजना, प्रमोशन ऑफ एग्रीकल्चरल मैकेनाइजेशन फार इन सीटू मैनेजमेंट ऑफ क्राप रेज्ड्यू आदि योजनाएं शुरू की हैं.
UP News: कृषि सचिव इंद्र विक्रम सिंह ने सोशल मीडिया को दुधारी तलवार बताते हुए कहा कि हमें इसके सकारात्मक पक्ष का बुद्धिमानी से उपयोग करना चाहिए ताकि किसान सशक्त और समृद्ध बन सकें. उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि सही जानकारी का समय पर प्रसार ही कृषि में क्रांति ला सकता है.
UP News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग से अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला के अनुभव का इस्तेमाल विभाग में करने को कहा. इसके अलावा सीएम योगी ने स्पेस टेक्नोलॉजी के क्षेत्र की पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए शुभांशु शुक्ला के नाम से स्कॉलरशिप का ऐलान किया.
AI Integration In Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश सरकार एआई तकनीक के जरिए खेती को स्मार्ट बना रही है. 4,000 करोड़ रुपये की 'UP Agris' परियोजना के तहत किसानों को ड्रोन मैपिंग, कीट पहचान और डिजिटल मार्केटिंग जैसी सुविधाएं मिलेंगी.
Pilibhit News: डॉ. हरमीत सिंह बताते हैं कि बचपन से ही मेरा मन इलेक्ट्रॉनिक में नए-नए आविष्कार करने में लगता था. मेरे घर में मौजूद कोई भी इलेक्ट्रॉनिक गुड्स बाजार में रिपेयर के लिए कभी नहीं गया. इसी बीच कुछ अलग करने का आइडिया में मन में आया.
UP Agriculture News: इस तकनीकी अभियान में महिलाएं भी पीछे नहीं हैं. राज्य के 15 जिलों की 26 महिला किसानों ने आधुनिक कृषि यंत्रों की कमान संभाल ली है. ये महिलाएं न केवल खेती कर रही हैं, बल्कि मशीनों के संचालन और प्रबंधन में भी कुशलता से काम कर रही हैं.
Subsidy scheme: यूपी के किसान ई-कृषि यंत्र पोर्टल के माध्यम से सब्सिडी पर कृषि यंत्र खरीद सकते हैं. इसके लिए पहले उन्हें रजिस्ट्रेशन कराना होगा. इसके बाद कुछ जरूरी आवश्यकताओं को पूरा करते हुए वे सस्ते में ट्रैक्टर सहित कई कृषि उपकरण खरीद सकते हैं.
UP News: राज्य सरकार की नई जल नीति और तकनीकी नवाचारों के चलते प्रदेश के 826 में से 566 विकासखंडों में भूजल स्तर में उल्लेखनीय सुधार हुआ है. जल संरक्षण के क्षेत्र में यह परिवर्तन न केवल राज्य के लिए बल्कि पूरे देश के लिए एक उदाहरण बनकर उभरा है.
UP News: ग्लोबल वार्मिंग की वजह से मौसम की अप्रत्याशिता बढ़ी है. कम दिन में अधिक बारिश, उसके बाद सूखे का लंबा दौर हाल के कुछ दशकों में आम बात हो गई है. इससे एक साथ बारी बारी से बाढ़ और सूखे दोनों का सामना करना होता है. एक साथ दोनों संकटों के कारण सरकार द्वारा अधिक संसाधन खर्च करने बाद भी फसलों की पैदावार अच्छी न होने से देश की अर्थव्यवस्था प्रभावित होती है.
Tractors Sale in UP: ट्रैक्टर्स की संख्या में ये वृद्धि आगे अभी और रंग लाएगी, क्योंकि आज ट्रैक्टर्स के बिना खेती की कल्पना भी नहीं की जा सकती है. यह सिर्फ जोताई के काम नहीं आता है. खेत की लेवलिंग, पॉवर स्प्रेयर से फसलों पर वाटर सॉल्यूबल उर्वरकों, कीटनाशकों के छिड़काव, मेड़बंदी, सीड ड्रिल के जरिए लाइन सोईग, आलू की बोआई से लेकर खोदाई, फसल अवशिष्ट को निस्तारित करने में मददगार है.
UP News: योगी सरकार ड्रिप और स्प्रिंकलर सिंचाई को बढ़ावा देने के लिए अनुदान दे रही है. ड्रिप सिंचाई में इकाई लागत के सापेक्ष लघु एवं सीमांत कृषकों को 90 प्रतिशत तथा अन्य कृषकों को 80 प्रतिशत तक अनुदान दिया जा रहा है. वहीं स्प्रिंकलर सिंचाई के लिए लघु एवं सीमांत कृषकों को 75 प्रतिशत और अन्य कृषकों को 65 प्रतिशत तक की सब्सिडी उपलब्ध कराई जा रही है.
UP Farmers News: गन्ना आयुक्त प्रमोद कुमार उपाध्याय ने यह भी बताया कि समस्त अधिकारियों को वेब पोर्टल को यूज करने के लिये यूजर मैनुअल तथा यूजर आईडी. पासवर्ड भी जारी कर दिये गये हैं. विभागीय अधिकारी पहली बार वेब पोर्टल पर लॉगिन करते हुए अपनी सुविधानुसार अपना पासवर्ड परिवर्तित कर सकते है, ताकि कोई अन्य व्यक्ति इसका दुरुपयोग ना कर सके.
UP Farmers News: उप निदेशक कृषि डॉ मनमोहन लाल ने कहा कि मृदा परीक्षण तकनीक और अम्लीय मृदा सुधार के उपाय कृषि उत्पादन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. सही तकनीकों और उपायों का उपयोग करके किसान न केवल अपनी भूमि की उत्पादकता को बढ़ा सकते हैं बल्कि पर्यावरण को भी संरक्षण प्रदान कर सकते हैं.
UP News: उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि जनपद बाराबंकी में लगभग 7 हेक्टेयर भूमि में इंडो-डच तकनीक से सब्जी और फूलों का सेंटर ऑफ एक्सीलेंस स्थापित होने जा रहा है. यह सेंटर ऑफ एक्सीेलेंस उद्यान के क्षेत्र में राज्य के किसानों को समृद्धि की ओर ले जाने में बड़ा सहायक होगा.
UP Farmer News: फेसबुक लाइव के माध्यम से गन्ना किसानों को प्रशिक्षण देने से इसकी पहुंच कम समय में अधिक गन्ना किसानों तक प्रत्यक्ष रूप संभव हो रही है. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का लाभ न केवल उत्तर प्रदेश बल्कि उत्तराखंड और नेपाल के गन्ना किसान भी प्राप्त कर रहे हैं.
Kanpur News: इस अवसर पर विश्वविद्यालय के निदेशक शोध डॉ. पीके सिंह और आईटीसी लिमिटेड के रीजनल हेड नार्थ ईस्ट कुमार प्रणेश भी उपस्थित रहे. उन्होंने इस MOU को आगे चलकर मिल कर पत्थर बताया है. वहीं किसानों के साथ ही कृषि व्यवसायियों को डिजिटल ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म पर ज्यादा लाभ मिल सके.
Kanpur News: प्रोफेसर विवेक वर्मा ने बताया कि खून सोखने वाले स्पंज पर रिसर्च शुरू किया. उन्होंने ने देखा कि कोई वस्तु पानी सोख सकती है, तो खून क्यों नहीं सोख सकती है. इसके बाद समुद्री घास और सेलुलोस का इस्तेमाल करते हुए स्पंज तैयार किया.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today