AI Integration In Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश सरकार एआई तकनीक के जरिए खेती को स्मार्ट बना रही है. 4,000 करोड़ रुपये की 'UP Agris' परियोजना के तहत किसानों को ड्रोन मैपिंग, कीट पहचान और डिजिटल मार्केटिंग जैसी सुविधाएं मिलेंगी.
Pilibhit News: डॉ. हरमीत सिंह बताते हैं कि बचपन से ही मेरा मन इलेक्ट्रॉनिक में नए-नए आविष्कार करने में लगता था. मेरे घर में मौजूद कोई भी इलेक्ट्रॉनिक गुड्स बाजार में रिपेयर के लिए कभी नहीं गया. इसी बीच कुछ अलग करने का आइडिया में मन में आया.