Dec 27, 2025सहारनपुर के मिर्जापुर गांव में एक किसान की सोच ने गांव की दिशा बदल दी है. किसान अमन प्रताप सिंह द्वारा तैयार ग्रोक AI आधारित ऐप ‘पंचायत दीदी’ से अब ग्रामीण पेंशन, आवास, आधार और सरकारी योजनाओं की जानकारी मिनटों में पा रहे हैं. जानिए यह पहल कैसे गांवों के लिए नई उम्मीद बनी.