हमारे देश में बड़े पैमाने पर लोग पशुपालन से जुड़े हैं और अच्छा मुनाफा भी कमा रहे हैं. सरकार की ओर से भी पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए कई सरकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं जिसके तहत पशुपालकों को सब्सिडी और अन्य सरकारी मदद मिलती है. वहीं कुछ ऐसे भी लोग हैं जिन्हें पशुपालन करने के बाद भी कोई खास लाभ नहीं मिला. पशुपालन करने के बाद किसी भी तरह के घाटे से बचने के लिए जरूरी बातों की जानकारी होनी चाहिए तभी आप उससे अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. नए लोगों के लिए पांच जरूरी बातें बताने जा रहे हैं जिसका ध्यान रखकर ही इस बिजनेस से जुड़ना चाहिए.
पशुपालन की बात आए तो डेयरी कैटल, बकरी, भेड़, मुर्गी और मधुमक्खी हमारे देश में सबसे खास हैं. इन पशु और पक्षियों को पालकर कमाई भी अच्छी-खासी हो जाती है, लेकिन इन्हें पालने से पहले और पालने के साथ भी कुछ खास बातें जरूर जान लेनी चाहिए.
कुछ लोग पशुपालन का व्यवसाय करते हुए ये सोचते हैं कि कम से कम लागत आए. इस चक्कर में कोई भी पशु खरीद लेते हैं. पशु खरीदते समय उन्नत नस्ल का चुनाव करना बहुत जरूरी है ताकि वे स्वस्थ रहें और पूरी क्षमता के साथ आपके लाभ में योगदान दे सकें.
पशुओं के खान-पान में विशेष ध्यान देने की जरूरत होती है. कोई भी पशु पालने से पहले अनुभवी या विशेषज्ञों से उनके खुराक की मात्रा और समय के बारे में पूछें और उसी के अनुसार उनका खान-पान करें, तभी वे स्वस्थ रहेंगे और तेजी से ग्रोथ करेंगे.
पशुपालन करते हुए साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए नहीं तो सब गुड़ गोबर हो जाएगा. उनके आवास में किसी तरह की गंदगी, मल-मूत्र या गंदा पानी नहीं जमा होना चाहिए. जरूरत पड़ने पर तत्काल सफाई करना बहुत जरूरी है ताकि पशुओं में संक्रमण का खतरा ना हो
ये भी पढ़ें: Dairy Farming: गाय-भैंस खरीदने से पहले इन तीन चीजों की करें जांच, नहीं तो पानी में चला जाएगा पैसा
किसी भी पशुओं के खान-पान में पोषण से भरपूर आहार जितना जरूरी है उतना ही ज्यादा जरूरी स्वच्छ पानी है. पशुओं को बासी या गंदा पानी देने पर उनके बीमार या संक्रमित होने की संभावना बढ़ जाती है. इसलिए उनके आवास के नजदीक ही बोरवेल या अन्य पानी का स्त्रोत होना चाहिए.
पशुओं को किसी तरह की बीमारी या मृत्यु दर से बचाने के लिए इम्यूनिटी मजबूत होना बहुत जरूरी है. उनके आहार के साथ उनकी साफ-सफाई पर ध्यान दें और समय-समय पर पशु चिकित्सकों से जांच कराएं. बदलते मौसम के साथ जरूरी टीकाकरण कराएं ताकि किसी तरह के वायरस या बीमारी से पशु-पक्षियों को बचाया जा सके.
पहले के समय में ग्रामीण क्षेत्रों के किसान अपनी अतिरिक्त आय के लिए पशुपालन करते थे लेकिन अब शहरी क्षेत्रों में भी लाभ का कारोबार हो गया है. आप भी पशुपालन कर अधिक लाभ कमाने के लिए विकल्प की तलाश में हैं तो डेयरी फार्म, पोल्ट्री फार्म, बकरी पालन, भेड़ पालन, बतख, बटेर और मधुमक्खी पालन कर सकते हैं. हालांकि पशुपालन के किसी भी तरह के व्यापार में जुड़ने से पहले जलवायु, वातावरण की जानकारी और एक्सपर्ट्स से पशुओं की बेसिक जानकारी लेने के बाद ही बिजनेस करें.
Copyright©2024 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today