उत्तर प्रदेश में सर्दी का प्रकोप अभी भी जारी है. मौसम विभाग की ओर से मिली ताजा जानकारी के मुताबिक यूपी में 29 और 30 जनवरी को कई इलाकों में घना कोहरा दिखाई देगा. लेकिन मौनी अमावस्या के बाद प्रदेश में मौसम पूरी तरह से बदल सकता है. 31 जनवरी को पश्चिमी यूपी में हल्की बारिश के साथ छिछला से मध्यम कोहरा छाने की संभावना जताई गई है. इसके साथ ही 1 और 2 फरवरी को भी पश्चिमी यूपी में हल्की बारिश होने के आसार जताए गए हैं.हालांकि, दोपहर में हल्की धूप निकलने से कुछ राहत महसूस हो रही है, लेकिन सुबह और रात के समय ठंड बरकरार है.
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 29 जनवरी यानी बुधवार को मौनी अमावस्या के दिन प्रदेश में मौसम साफ रह सकता है. इसके साथ ही लखीमपुर खीरी, रामपुर और बरेली समेत कई जिलों में घना से अत्यधिक घना कोहरा छाने की संभावना है. इस दौरान पश्चिमी और पूर्वी यूपी के तराई क्षेत्र में कहीं-कहीं पर घना से अत्यधिक घना कोहरा छाने को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
मौसम वैज्ञानिक की मानें तो बुधवार को गोरखपुर, बस्ती, संतकबीरनगर, कुशीनगर, श्रावस्ती, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर और बलरामपुर में घना से अत्यधिक घना कोहरा छाने की संभावना है. साथ ही बहराइच, लखीमपुर खीरी, रामपुर, बरेली, पीलीभीत और उसके आसपास के इलाकों में भी घना से अत्यधिक घना कोहरा छाने के आसार जताए गए हैं.
इसके अलावा आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोंडा, सीतापुर, बाराबंकी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकरनगर और सहारनपुर जिले में घना कोहरा छा सकता है. शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं और उसके आसपास के इलाकों में भी घना कोहरा छाने का अलर्ट जारी है. वहीं, 30 जनवरी को मौसम साफ रहने के साथ ही तराई क्षेत्र में कहीं-कहीं पर घना कोहरा छाने की संभावना है.
मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 1 फरवरी से एक नया पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करेगा. जिसके कारण यूपी में बूंदाबांदी का दौर शुरू होगा. हालांकि इस दौरान तापमान में कोई खास बदलाव के आसार नहीं दिखाई दे रहा है. इसके अलावा 1, 2 और 3 फरवरी को भी कई इलाकों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
यूपी के लखनऊ स्थित अमौसी मौसम केंद्र की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक मंगलवार को यूपी में सबसे कम तापमान इटावा और बुलंदशहर में रिकॉर्ड किया गया. यहां न्यूनतम तापमान 6.0 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं, वाराणसी में सबसे ज्यादा तापमान 25.9 डिग्री सेल्सियस रहा.
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, उत्तर प्रदेश में फरवरी के दूसरे हफ्ते से तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. हालांकि, मार्च के पहले हफ्ते तक ठंड का असर धीरे-धीरे कम होगा और दिन के समय गर्मी का एहसास शुरू हो जाएगा. पूरी तरह गर्मी का मौसम अप्रैल महीने से शुरू होने की संभावना है.
ये भी पढ़ें-
IMD ने गुजरात में जारी किया बेमौसम बारिश का अलर्ट, नुकसान के डर से किसानों की बढ़ी चिंता
पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त के लिए पूरे कर लें ये काम, 24 फरवरी को खाते में आएंगे 2 हजार