पीएम किसान योजना की 19वीं किस्‍त के लिए पूरे कर लें ये काम, 24 फरवरी को खाते में आएंगे 2 हजार

पीएम किसान योजना की 19वीं किस्‍त के लिए पूरे कर लें ये काम, 24 फरवरी को खाते में आएंगे 2 हजार

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कुछ दिन पहले ही पीएम किसान योजना की 19वीं किस्‍त की तारीख का ऐलान किया था. वहीं, अब कृषि विभाग ने योजना का लाभ उठाने के लिए किसानों को प्रक्रिया पूरी करने को कहा है.

Advertisement
पीएम किसान योजना की 19वीं किस्‍त के लिए पूरे कर लें ये काम, 24 फरवरी को खाते में आएंगे 2 हजारपीएम किसान सम्मान निधि

देशभर के करोड़ों किसानों का पीएम किसान सम्‍मान नि‍धि‍ की 19वीं किस्‍त का इंतजार 24 फरवरी को खत्‍म हाेने जा रहा है. इससे पहले कृषि एवं किसान कल्‍याण विभाग ने 2 हजार रुपये की अगली किस्‍त का लाभ उठाने के लिए पर्याप्‍त कदम उठाने की सलाह दी है. कुछ प्रक्रियाओं को पूरा न कर पाने के कारण बड़ी संख्‍या में किसान पीएम किसान योजना की किस्त से वंचि‍त रह जाते हैं. ऐसे में जानि‍ए मंत्रालय की ओर से कौन-सी चीजें पूरी करने के लिए कहा गया है, जिससे आप योजना के लाभ से वंचित नहीं रहेंगे.

फार्मर रजिस्‍ट्री और ईकेवाईसी जरूरी

केंद्र सरकार की ओर से पीएम किसान योजना का लाभ उठाने के लिए फार्मर रजिस्‍टी अनिवार्य कर दी है. इसके लिए सभी राज्‍यों को निर्देश भी दिए जा चुके हैं. किसान 31 जनवरी तक फार्मर रजिस्‍ट्री के पंजीकरण करा सकते हैं. इस तिथ‍ि को मियाद खत्‍म होने के बाद आगे बढ़ाया गया है.

हालांकि, अभी सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि नए लाभार्थ‍ियों को फार्मर रजिस्‍ट्री के आधार पर ही पीएम किसान स्‍कीम का लाभ मिलेगा, लेकिन पुराने लाभार्थ‍ियों को छूट देते हुए ई-केवाईसी के आधार पर योजना का लाभ मिलता रहेगा. ऐसे में कृषि विभाग ने किसानों को ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी करने के लिए कहा है. ई-केवाईसी के साथ ही वि‍भाग ने पांच जरूरी बातों का ध्‍यान रखने को भी कहा है. 

इन चीजों का रखें ध्‍यान

पात्रता की जांच: कृषि‍ विभाग ने किसानों को योजना के लिए पात्र होने की जांच करने के लिए कहा है. अगर अपात्र किसान योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदन करते हैं तो उनका आवेदन खारिज हो जाएगा. वहीं, अगर त्रुटिवश उनके खाते में किस्त आ जाती है तो सरकार इसकी वसूली करेगी.

डाक्‍यूमेंट्स जुटाएं : विभाग की ओर से किसानों को जरूरी दस्‍तावेज जुटाने के लिए कहा गया है. 

ऑथराइज्‍ड सेंटर चुनें: पीएम किसान योजना का लाभ उठाने के लिए किसी ऑथराइज्‍ड सेंटर पर ही जाएं. इसके अलावा कई प्रक्रियाएं घर बैठे भी पूरी कर सकते हैं.

फ्रॉड से सावधानी: इस समय पीएम किसान योजना के लाभ और इसके नाम पर सब्सिडी वाला लोन देने के नाम पर किसानों से ठगी की घटनाएं देखने को मिल रही है. ऐसे में किसी भी अज्ञात नंबर से फोन आने पर सावधानी बरतें और मामला संदिग्‍ध लगने पर इसकी साइबर पोर्टल पर शिकायत दर्ज करें.

ई-केवाईवी स्‍टेटस:  प्रक्रिया पूरी न होने तक इसका स्‍टेटस चेक करते रहें, क्‍योंकि जबतक यह पूरी नहीं होगी, तब तक खाते में पैसे नहीं आएंगे.

POST A COMMENT