गुजरात में एक बार फिर मौसम विभाग की तरफ से बेमौसम बारिश की चेतावनी जारी की गई है. पश्चिमी विक्षोभ यानी कि वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है. इसी के साथ राज्य के कुछ जिलों में 2 और 3 फरवरी के दिन बेमौसम बारिश हो सकती है. बेमौसम बारिश की वजह से खेती को नुकसान हो सकता है, जिसकी वजह से मौसम विभाग की चेतावनी किसानों के लिए चिंता की वजह बनी है.
अहमदाबाद मौसम विभाग के डायरेक्टर एके दास ने कहा, आने वाले 5 दिनों के लिए अहमदाबाद समेत पूरे गुजरात में मौसम शुष्क रहेगा. अधिकतम तापमान में कोई खास परिवर्तन नहीं होगा. लेकिन उसके बाद 2 और 3 फरवरी के दिन राज्य के कुछ हिस्सों में बेमौसम बारिश हो सकती है. वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा और कई जिलों में बेमौसम बारिश होगी.
मौसम विभाग के मुताबिक 2 और 3 फरवरी के दिन गुजरात के सौराष्ट्र में अमरेली, भावनगर और दक्षिण गुजरात के नवसारी, वलसाड, दमन, दादरा और नगर हवेली में कई जगहों पर बारिश हो सकती है. इसके बाद 3 फरवरी के दिन सौराष्ट्र में अमरेली, भावनगर इसके अलावा अरावली, महिसागर, दाहोद में बेमौसम बारिश होगी. इस इलाके को किसानों को सावधान रहने की अपील की गई है. इस इलाके में रबी फसलों के खराब होने की आशंका बढ़ गई है.
पश्चिमी विक्षोभ के मध्यम होने के कारण गुजरात में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा, जबकि कच्छ में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जाएगा. राजकोट, जूनागढ़ और जामनगर सहित सौराष्ट्र में भी ठंड का मौसम रहने की उम्मीद है. मौसम विभाग ने गुजरात के कई हिस्सों में बारिश की संभावना जताई है जिसके लिए पश्चिमी विक्षोभ को कारण बताया जा रहा है.
मौसम विभाग की ओर से फरवरी में बारिश की संभावना जताई गई है. पूर्वानुमान के अनुसार, 30 जनवरी से फरवरी की शुरुआत तक गुजरात के कई इलाकों में बारिश होने की संभावना है. हालांकि, 28 जनवरी से ठंड की तीव्रता कम हो जाएगी और मौसम गर्म हो जाएगा. इसका असर कई जगहों पर अभी से देखा जा रहा है. यहां तक कि देश के अन्य हिस्सों में भी ठंड कम होना और गर्मी का असर देखा जा रहा है. इसे पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव बताया जा रहा है.(अतुल तिवारी का इनपुट)
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today