देश की राजधानी दिल्ली की बात करें तो आज सुबह दिल्ली के कुछ हिस्सों में बारिश हुई. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 31 जुलाई को गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश की भविष्यवाणी की है. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में अधिकतम तापमान 30-32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23-25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
आईएमडी ने कहा, "आसमान में बादल छाए रहेंगे. गरज/बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. दिल्ली में अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 30 से 32°C और 23 से 25°C के बीच रहने की संभावना है. न्यूनतम तापमान सामान्य से 2 से 4°C तक कम और अधिकतम तापमान सामान्य से 2 से 4°C तक कम रहेगा."
आईएमडी ने लोगों को बिगड़ते हालात के लिए मौसम पर नज़र रखने और सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए तैयार रहने, घर के अंदर रहने, खिड़कियांऔर दरवाज़े बंद रखने और हो सके तो यात्रा से बचने और सुरक्षित आश्रय लेने की सलाह दी है.
इसमें आगे कहा गया है, "पेड़ों के नीचे शरण न लें, कंक्रीट के फर्श पर न लेटें और कंक्रीट की दीवारों का सहारा न लें, बिजली/इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के प्लग निकाल दें, तुरंत जल निकायों से बाहर निकल जाएँ और बिजली का संचालन करने वाली सभी वस्तुओं से दूर रहें."
उत्तर प्रदेश में इन दिनों भारी बारिश हो रही है. बारिश के कारण राज्य में कई जगहों पर जलभराव की खबर है. कई नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. मौसम विभाग के अनुसार, आज यूपी के चित्रकूट, हरदोई, बांदा, बरेली, अलीगढ़, फतेहपुर, कानपुर देहात, कन्नौज, उन्नाव और बिजनौर में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने यूपी में भारी बारिश के साथ कुछ इलाकों में बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है.
राजस्थान के कई जिलों में भारी बारिश जारी है. इस बारिश के कारण कई निचले इलाकों में पानी भर गया है. राजस्थान के कई इलाकों में हालात इतने खराब हैं कि बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. मौसम विभाग ने आज भी राजस्थान के कई जिलों में भारी बारिश का 'रेड अलर्ट' जारी किया है. आज भरतपुर, जयपुर और अजमेर संभाग में कुछ स्थानों पर भारी और बहुत भारी बारिश हो सकती है, जबकि बीकानेर संभाग में कुछ स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश हो सकती है.