दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में अगले कुछ दिनों तक बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है. मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में जमकर बारिश हुई और मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार यह सिलसिला अभी कुछ दिनों तक जारी रहने वाला है. इसके अलावा राजस्थान, महाराष्ट्र, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और देश के दूसरे हिस्सों में भी भारी बारिश का सिलसिला जारी रहने वाला है.
राष्ट्रीय राजधानी में भारी बारिश से जनजीवन ठप्प होने के एक दिन बाद, दिल्ली-एनसीआर में बुधवार को भी और बारिश के आसार हैं. 29 जुलाई को हुई तेज और असाधारण बारिश के कारण शहर के कई इलाकों में जलभराव और यातायात जाम की स्थिति पैदा हो गई, क्योंकि निचले इलाकों में बारिश का पानी भर गया. दिल्ली के लिए मौसम विभाग ने पूर्वानुमान लगाया है कि अगले सात दिनों तक या कम से कम 3 अगस्त तक बारिश जारी रहने की संभावना है.
मौसम विभाग (आईएमडी) ने राजस्थान के लिए रेड अलर्ट जारी किया है और 30 जुलाई को भारी बारिश की भविष्यवाणी की है. हिमाचल प्रदेश, बिहार और मध्य प्रदेश आईएमडी के ऑरेंज अलर्ट पर हैं. राजस्थान के बारां, बूंदी, चित्तौड़गढ़, झालावाड़, कोटा और प्रतापगढ़ जिले आज रेड अलर्ट पर हैं, जबकि बाड़मेर, बीकानेर और जैसलमेर को छोड़कर अन्य जिले येलो अलर्ट पर हैं. 29-31 जुलाई के दौरान पूर्वी राजस्थान और मध्य प्रदेश में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है.
हिमाचल प्रदेश के मंडी शहर में बादल फटने से आई अचानक आई बाढ़ ने तबाही मचा दी है. अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि इस बाढ़ में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई, 20 से ज्यादा वाहन दब गए और कई घर जलमग्न हो गए. सोमवार शाम से अब तक मंडी में 202.6 मिमी बारिश हो चुकी है. शहर से होकर बहने वाले सुकती नाले कई इलाकों में मलबे के बड़े-बड़े ढेर ले आए हैं. जेल रोड, सैनी मोहल्ला और क्षेत्रीय अस्पताल क्षेत्र सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं. मंडी के उपायुक्त (डीसी) अपूर्व देवगन ने बताया, 'बाढ़ में तीन लोगों की मौत हो गई, एक घायल हो गया और एक महिला लापता है.' उन्होंने बताया कि बचाव अभियान जोरों पर है और अब तक लगभग 15-20 लोगों को बचाया जा चुका है. मृतकों की पहचान बलबीर सिंह, अमरप्रीत सिंह और उनकी मां सपना के रूप में हुई है. अधिकारी ने बताया कि एक महिला और उसका बेटा घायल हो गए हैं और उन्हें क्षेत्रीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मौसम विभाग (आईएमडी) ने मंगलवार को उत्तराखंड के कुछ जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. बाकी जिलों में बिजली और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है.नैनीताल, हरिद्वार, देहरादून और कई अन्य प्रमुख क्षेत्रों में कम से कम 1 अगस्त तक गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ भारी बारिश होने की संभावना है. इस बीच, सोमवार को, उत्तराखंड के कई जिलों में निम्न से मध्यम स्तर के बाढ़ के खतरे के पूर्वानुमान को देखते हुए, देहरादून स्थित राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र ने सभी संबंधित जिलों के जिलाधिकारियों (डीएम) को सावधानी बरतने की सलाह दी है. आईएमडी की तरफ से जारी पूर्वानुमान के अनुसार, अगले 24 घंटों में भारी बारिश के कारण अल्मोड़ा, बागेश्वर, चमोली, देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, पौड़ी, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, टिहरी और उत्तरकाशी जिलों में कुछ स्थानों पर जलभराव/बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है.
आईएमडी ने तेज मॉनसूनी हवाओं के कारण दक्षिण बंगाल के कई जिलों में गुरुवार तक भारी बारिश का अनुमान लगाया है. मौसम विभाग (आईएमडी) ने एक बुलेटिन में कहा है कि कुछ उप-हिमालयी जिलों में भी शुक्रवार तक मूसलाधार बारिश होने की संभावना है. पूर्व और पश्चिम बर्धमान, बीरभूम, नदिया, मुर्शिदाबाद, उत्तर और दक्षिण 24 परगना जिलों में गुरुवार तक भारी बारिश होने की संभावना है. बुलेटिन में कहा गया है कि मॉनसूनी हवाओं के कारण दार्जिलिंग, कलिम्पोंग, जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार और कूचबिहार जैसे उप-हिमालयी जिलों में भी भारी बारिश होने की संभावना है. कोलकाता में बुधवार सुबह तक भारी बारिश होने की संभावना है.
यह भी पढ़ें-