यूपी के 23 जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश का अलर्ट, जानें क्या है 1 अगस्त 2025 को IMD का अपडेट?

यूपी के 23 जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश का अलर्ट, जानें क्या है 1 अगस्त 2025 को IMD का अपडेट?

UP Weather 31 August 2025: मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि पश्चिमी यूपी में जहां औसत से 21% अधिक 385.6 मिमी वर्षा दर्ज की गई, वहीं पूर्वी यूपी में यह 21% कम 304.6 मिमी रही. प्रदेश की कुल समेकित वर्षा 356.6 मिमी दर्ज की गई, जो दीर्घावधि औसत से 6% कम (सामान्य) है.

 यूपी में बारिश का सिलसिला जारी रहने वाले है.  यूपी में बारिश का सिलसिला जारी रहने वाले है. 
नवीन लाल सूरी
  • LUCKNOW,
  • Aug 01, 2025,
  • Updated Aug 01, 2025, 8:33 AM IST

यूपी में मॉनसून फिर से एक्टिव है. लखनऊ, नोएडा और बरेली समेत कई शहरों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है. मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ की रिपोर्ट के अनुसार, 1 अगस्त यानी शुक्रवार को पश्चिमी यूपी के जिलों और पूर्वी यूपी के कुछ हिस्सों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, लेकिन भारी बारिश की संभावना नहीं है. वहीं बादलों की आवाजाही तो देखने को मिलेगी. इसके अलावा कई  जिलों में तेज हवाएं चलने की संभावना भी है, जिससे तापमान में कमी के साथ उमस वाली गर्मी से राहत मिलेगी.

इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, शुक्रवार को यूपी के सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत, हापुड़, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, अलीगढ़, बुलंदशहर, आगरा, मथुरा, बिजनौर, महामायानगर, ज्योतिबाफुले नगर, मुरादाबाद, संभल, रामपुर, बरेली और पीलीभीत में मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.

यहां तेज हवा-आंधी का अलर्ट

इसके अलावा, एटा, इटावा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, कन्नौज, फर्रुखाबाद, बदायूं, कांशीरामनगर, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, हरदोई, कन्नौज, सीतापुर, उन्नाव, लखनऊ, अयोध्या, अमेठी, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर, आजमगढ़, जौनपुर, गाजीपुर और बलिया में तेज हवाओं के साथ आंधी आने का अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही कहीं-कहीं हल्की बारिश और बूंदाबांदी की संभावना है. बारिश से लोगों को उमस से राहत मिलेगी और मौसम ठंडा और सुहावना बना रहेगा.

अब तक इतनी बारिश हुई

मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि पश्चिमी यूपी में जहां औसत से 21% अधिक 385.6 मिमी वर्षा दर्ज की गई, वहीं पूर्वी यूपी में यह 21% कम 304.6 मिमी रही. प्रदेश की कुल समेकित वर्षा 356.6 मिमी दर्ज की गई, जो दीर्घावधि औसत से 6% कम (सामान्य) है. जिलेवार आंकड़ों की बात करें तो ललितपुर में अब तक सर्वाधिक 852.8 मिमी (औसत से 125% अधिक) बारिश हुई है. इसके विपरीत राजधानी लखनऊ में अब तक केवल 234.9 मिमी वर्षा हुई, जो दीर्घावधि औसत 317.3 मिमी से 26% कम है.

अगस्‍त-सि‍तंबर में कैसा रहेगा मौसम?

सिंह ने बताया कि अगस्त से सितंबर के दौरान बिहार से लगे प्रदेश के सुदूर पूर्वी भाग में सामान्य के आसपास जबकि प्रदेश के अधिकांश शेष भाग में सामान्य से अधिक वर्षा होने की संभावना है. इसी कड़ी में अगस्त महीने के दौरान प्रदेश के पश्चिमी और दक्षिणी भाग में तापमान सामान्य से कम जबकि पूर्वी उत्तर प्रदेश के शेष भाग में यह सामान्य या सामान्य से अधिक रहने की संभावना है. जबकि शुक्रवार, एक अगस्त को 23 जिलों में भारी बारिश का अनुमान है. आने वाले दिनों में भी बारिश का सिलसिला जारी रहने वाले है. 

ये भी पढ़ें-

Cotton Pest Attack: उत्तर भारत में हरा तेला कीट का बड़ा अटैक, खतरे में कपास की फसल...जांच में जुटी टीम

यूपी में कृषि यंत्रों की खरीद के लिए एडवाइजरी जारी, सब्सिडी का लाभ लेने के लिए किसान तुरंत करें ये काम

Lakhpati Didi: सब्‍जी उगाकर लखपति बनीं केतकी बाई, सालाना हो रही 3.5 लाख कमाई, पढ़ें सक्‍सेस स्‍टोरी

MORE NEWS

Read more!