फिरोजाबाद समेत UP के इन जिलों में 30 जुलाई को भयंकर बारिश का अलर्ट, बिजली गिरने की भी चेतावनी

फिरोजाबाद समेत UP के इन जिलों में 30 जुलाई को भयंकर बारिश का अलर्ट, बिजली गिरने की भी चेतावनी

UP Weather Today: मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर और आगरा में भारी बारिश होने की संभावना है. यूपी में अगले 5 दिनों तक अधिकतम और न्यूनतम तापमान में भी कोई बड़ा बदलाव होने की संभावना नहीं है. 

यूपी में आज भी जारी रहेगा बारिश का सिलसिला (File photo)यूपी में आज भी जारी रहेगा बारिश का सिलसिला (File photo)
नवीन लाल सूरी
  • LUCKNOW,
  • Jul 30, 2025,
  • Updated Jul 30, 2025, 7:14 AM IST

उत्तर प्रदेश में सावन के महीने में हर दिन मौसम बदल रहा है. प्रदेश के कई जिलों में कभी धूप तो कभी बारिश का सिलसिला जारी है. इसी क्रम में भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 30 जुलाई, 2025 के लिए जो ताजा अपडेट जारी किया है. आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 30 जुलाई को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में अनेक स्थान पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. इस दौरान दोनों हिस्सों में कहीं-कहीं पर भारी बारिश होने के आसार जताए गए हैं. लखनऊ के कई इलाकों में मंगलवार को मूसलाधार बारिश हुई.

यूपी में आज कहां-कहां होगी भारी बारिश

मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर और आगरा में भारी बारिश होने की संभावना है. साथ ही फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और उसके आसपास के इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं चंदौली, वाराणसी, संत रवि दास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, हरदोई और फर्रुखाबाद में बादल गरजने व बिजली चमकने की संभावना जताई गई है.

इन जिलों में बिजली गिरने का अलर्ट

इसके अलावा बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ और रायबरेली में बादल गरजने व बिजली चमकने के आसार जताए गए हैं. साथ ही अमेठी, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरेया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और उसके आसपास के इलाकों में बादल गरजने व बिजली चमकने की संभावना है.

4 अगस्त तक बारिश की संभावना 

वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, प्रदेश में 31 जुलाई से 2 अगस्त तक प्रदेश के दोनों हिस्सों में कुछ स्थानों पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने के आसार जताए गए हैं. इस अवधि में प्रदेश में कहीं भी भारी बारिश होने की संभावना नहीं है, जबकि 3 और 4 अगस्त को पश्चिमी यूपी में कुछ स्थानों पर और पूर्वी यूपी में अनेक स्थान पर बारिश होने की संभावना है. इस दौरान दोनों हिस्सों में भारी बारिश होने की उम्मीद हैं. यूपी में अगले 5 दिनों तक अधिकतम और न्यूनतम तापमान में भी कोई बड़ा बदलाव होने की संभावना नहीं है. 

ये भी पढ़ें-

PM Kisan 20th Installment: पीएम किसान योजना की 20वीं किस्‍त इस तारीख को होगी जारी, कृषि मंत्रालय ने किया ऐलान

Exclusive: इफको में बड़ा फेरबदल, अब उदय शंकर अवस्थी नहीं रहेंगे एमडी...क‍िसके हाथ में होगी कमान? 

Tiger Day: बिहार में बढ़ रही बाघों की तादाद, कैमूर बनेगा अगला टाइगर हब

MORE NEWS

Read more!