यूपी में शुरू हुआ खरीफ फसलों के बीमा का पंजीकरण, किसान तुरंत कर लें ये जरूरी काम

यूपी में शुरू हुआ खरीफ फसलों के बीमा का पंजीकरण, किसान तुरंत कर लें ये जरूरी काम

PM Fasal Bima: लखनऊ स्थित उप्र कृषि विभाग के अपर निदेशक प्रसार आशुतोष मिश्रा ने बताया कि 1 जुलाई से शुरू हो रहे फसल बीमा सप्ताह के दौरान गांव-गांव, पंचायतों, CSC केंद्रों, और कृषि विभाग के जरिए किसानों को योजना की जानकारी दी जाएगी.

यूपी में 1 जुलाई से शुरू हो रहा फसल बीमा सप्ताहयूपी में 1 जुलाई से शुरू हो रहा फसल बीमा सप्ताह
नवीन लाल सूरी
  • LUCKNOW,
  • Jul 02, 2025,
  • Updated Jul 02, 2025, 8:50 AM IST

उत्तर प्रदेश के लाखों किसानों के लिए जरूरी खबर है. उप्र कृषि विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, किसानों की फसलों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार 1 से 7 जुलाई 2025 तक ‘फसल बीमा सप्ताह’ (Crop Insurance Week) मना रही है. वहीं मौसम का मिज़ाज बदलेगा या नहीं ये सुनिश्चित नहीं, मगर आप सुनिश्चित कर सकते हैं अपनी फसल की सुरक्षा. किसानों से अपील करते हुए कहा गया हैं कि खरीफ फसलों के लिए बीमा पंजीकरण जरूर कराएं, जोखिम से रहें निश्चिंत, फसल को सुरक्षित बनाएं!

1 से 7 जुलाई तक फसल बीमा सप्ताह का आयोजन

लखनऊ स्थित उप्र कृषि विभाग के अपर निदेशक प्रसार आशुतोष मिश्रा ने बताया कि 1 जुलाई से शुरू हो रहे फसल बीमा सप्ताह के दौरान गांव-गांव, पंचायतों, CSC केंद्रों, और कृषि विभाग के जरिए किसानों को योजना की जानकारी दी जाएगी. उन्होंने बताया कि इस दौरान किसानों को प्रोत्साहित किया जाएगा कि वे समय रहते अपनी खरीफ फसल का बीमा कराएं ताकि बेमौसम बारिश, सूखा या अन्य आपदा से अगर फसल को नुकसान हो, तो सरकार से मुआवजा प्राप्त हो सके.

किसान ऐसे करवा सकते हैं पंजीकरण

अपर निदेशक प्रसार आशुतोष मिश्रा के मुताबिक, किसान निम्न तरीकों से योजना में शामिल हो सकते हैं. जैसे अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पर जाकर बीमा पंजीकरण करवा सकते हैं. दूसरा किसी भी नजदीक के बैंक शाखा के माध्यम से पीएम फसल बीमा का लाभ लिया जा सकता हैं. वहीं ऑनलाइन पोर्टल https://pmfby.gov.in पर जाकर आवेदन तथा 14447 पर कॉल करें. किसान व्हाट्सऐप चैटबॉट नंबर 7065514447 पर “Hi” मैसेज भेजकर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. जबकि क्रॉप इंश्योरेंस ऐप से भी फसल बीमा करवाया जा सकता हैं.

क्या है प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना

दरअसल, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) की शुरुआत वर्ष 2016 में हुई थी. इसका उद्देश्य, किसानों को प्राकृतिक आपदाओं, कीट/रोग प्रकोप, सूखा, बाढ़ या असामान्य मौसम से होने वाले फसल नुकसान पर आर्थिक सुरक्षा देना है. इस योजना के तहत किसानों को बहुत कम प्रीमियम दरों पर बीमा सुरक्षा दी जाती है.
1. खरीफ फसल पर केवल 2% प्रीमियम
2. रबी फसल पर 1.5% प्रीमियम

ये भी पढ़ें-

UP Weather Today: यूपी में भारी बारिश का अलर्ट! IMD ने नागरिकों को सतर्क रहने की दी सलाह

Dairy animal: बरसात में गाय-भैंस को इस जानलेवा रोग का खतरा, डॉक्टर ने बताए बचाव के तरीके

'रेशम से बदली किसानों की तकदीर' यूपी के 57 जिलों में इकोनॉमी के लिए उम्मीद का नया धागा

MORE NEWS

Read more!