UP Weather Today: यूपी में भारी बारिश का अलर्ट! IMD ने नागरिकों को सतर्क रहने की दी सलाह

UP Weather Today: यूपी में भारी बारिश का अलर्ट! IMD ने नागरिकों को सतर्क रहने की दी सलाह

Rain Alert in UP: इन मौसमी परिस्थितियों को देखते हुए अगले 24 से 48 घंटे के दौरान दक्षिणी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश और 1-2 स्थानों पर बहुत भारी वर्षा की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में एक बार फिर से मॉनसून पूरी तरह से एक्टिव हो गया है.

Advertisement
UP Weather Today: यूपी में भारी बारिश का अलर्ट! IMD ने नागरिकों को सतर्क रहने की दी सलाहयूपी में आज अनेक स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है.

उत्तर प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी है. मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि झांसी, ललितपुर, महोबा समेत कुछ जिलों में अगले 24 से 48 घंटों के दौरान भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना है. उन्होंने बताया कि 2 जुलाई यानी बुधवार को प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्से में अनेक स्थान पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. इस दौरान दोनों हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश और बादल गरजने व बिजली चमकने का भी अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने नागरिकों और स्थानीय प्रशासन को सतर्क रहने की सलाह दी है.

झांसी, ललितपुर, बांदा में भारी से बहुत भारी बारिश के आसार

मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, बुधवार को बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और उसके आसपास के इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. साथ ही फतेहपुर, चंदौली, संतरविदास नगर, बरेली, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सहारनपुर, बिजनौर, रामपुर, पीलीभीत, जालौन, हमीरपुर और उसके आसपास के इलाकों में भारी बारिश हो सकती है.

इसके साथ ही बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रवि दास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, बलिया, श्रावस्ती और बहराइच में बादल गरजने व बिजली चमकने की संभावना है. लखीमपुर खीरी, कानपुर देहात, कानपुर नगर, रायबरेली, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, आगरा, इटावा, औरैया, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और उसके आसपास के क्षेत्रों में भी बादल गरजने व बिजली चमकने के आसार जताए गए हैं.

अगले 24 से 48 घंटे बेहद अहम

मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 29 जून को मॉनसून पूरे उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश में सक्रिय हो चुका है. इसके प्रभाव में बीते 48 से 60 घंटों के दौरान राज्य के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम वर्षा, जबकि कुछ स्थानों पर भारी, बहुत भारी और अत्यधिक भारी बारिश दर्ज की गई है. इन मौसमी परिस्थितियों को देखते हुए अगले 24 से 48 घंटे के दौरान दक्षिणी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश और 1-2 स्थानों पर बहुत भारी वर्षा की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में एक बार फिर से मॉनसून पूरी तरह से एक्टिव हो गया है. ऐसे में 6 जुलाई तक दोनों संभागों में गरज-चमक के साथ बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. 

ये भी पढ़ें-

Dairy animal: बरसात में गाय-भैंस को इस जानलेवा रोग का खतरा, डॉक्टर ने बताए बचाव के तरीके

'रेशम से बदली किसानों की तकदीर' यूपी के 57 जिलों में इकोनॉमी के लिए उम्मीद का नया धागा

बुआई के लिए नहीं थे पैसे, बैल की जगह खुद ही हल जोतने को मजबूर किसान पति-पत्नी

POST A COMMENT