प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना यानी PMFBY के अंतर्गत फसलों का बीमा कराने की तारीख 30 अगस्त है. खरीफ 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन जारी है. KCC कृषि ऋण लेने वाले किसान 30 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं. किसान अधिक जानकारी के लिए https://pmfby.gov.in पर जाएं या 14447 पर कॉल करें. व्हाट्सऐप चैटबॉट नंबर 7065514447 पर मैसेज भेजकर भी फसल संबंधी हर जानकारी पा सकते हैं. क्या आप किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) होल्डर हैं? अगर आपके पास केसीसी है तो एक खास सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. अगर आपके पास केसीसी है तो क्या आपको पता है कि आपका फसल बीमा कैसे होता है? तो यहां जानिए, KCC होल्डर किसानों की बीमा रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की पूरी जानकारी.
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत किसान क्रेडिट कार्ड धारक किसानों को रजिस्ट्रेशन बैंक के माध्यम से अपने आप हो जाता है. इसमें किसान को किसी तरह से रजिस्ट्रेशन कराने के लिए परेशान नहीं होना पड़ता है. जिन किसानों के पास किसान क्रेडिट कार्ड है, उनके लिए यह बहुत बड़ी सुविधा है क्योंकि फसल बीमा का रजिस्ट्रेशन कराना भी अपने आम में बड़ा काम है. जिन किसानों के पास केसीसी है, उनका फसल बीमा के लिए रजिस्ट्रेशन से लेकर प्रीमियम भुगतान तक सबकुछ अपने आप होता है. उन्हें अलग से रजिस्ट्रेशन कराने की जरूरत नहीं होती.
यहां एक बात ध्यान देने वाली है. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से 'ऑप्ट आउट' (बीमा की सुविधा नहीं लेने की घोषणा) करने वाले किसान क्रेडिट कार्ड होल्डर किसानों को फसल बीमा योजना का लाभ नहीं मिलता है. ऐसे किसान आने वाले सीजन के लिए पीएम फसल बीमा योजना से बाहर हो जाते हैं. ऐसे किसानों को फसल नुकसान की स्थिति में भारी घाटा झेलना होता है. एक बार फसल बीमा से वंचित होने के बाद किसानों को फसल नुकसान की भरपाई नहीं होती. इसलिए किसान क्रेडिट कार्ड होल्डर किसान को ऑप्ट आउट की सुविधा लेने से पहले एक बार जरूर सोचना चाहिए.
सरकारी आंकड़े के मुताबिक, 2016 से अब तक पीएमएफबीवाई के तहत 78.41 करोड़ आवेदनों का बीमा किया गया है और 1.83 लाख करोड़ रुपये के दावों का भुगतान किया गया है. किसानों का नामांकन 3.17 करोड़ (2022-23) से 32% बढ़कर 4.19 करोड़ (2024-25) हो गया, जो लॉन्च के बाद से सबसे अधिक है. गैर-ऋणी किसानों के आवेदन 20 लाख (2014-15) से बढ़कर 522 लाख (2024-25) हो गए, जो फसल बीमा को बड़े स्तर पर अपनाए जाने को दर्शाता है.