Oilseed Price: क‍िसानों को बड़ा नुकसान, 31 फीसदी ग‍िरा सोयाबीन का दाम

Oilseed Price: क‍िसानों को बड़ा नुकसान, 31 फीसदी ग‍िरा सोयाबीन का दाम

सोयाबीन का आयात किए जाने के बाद भी भारत के किसानों को कोई फायदा नहीं हो रहा है, उल्‍टा नुकसान उठाना पड़ रहा है. त‍िलहन फसल की कीमत साल दर साल गिरते जा रही है. वहीं, रिटेल बाजार में तेल की कीमतें आसमान छू रही हैं. पि‍छले तीन सालों में सोयाबीन की कीमत 31.19 फीसदी तक गिरी हैं. अन्‍य त‍िलहन फसलों की कीमत में भी गिरावट आई है.

सोयाबीन का मंडी भावसोयाबीन का मंडी भाव
प्रतीक जैन
  • Noida,
  • Jan 09, 2025,
  • Updated Jan 09, 2025, 6:08 PM IST

सूरजमुखी को छोड़कर पिछले तीन साल के मुकाबले सोयाबीन और मूंगफली का थोक मंडी में भाव भारी गिरावट दर्ज की गई है, जिससे किसानों को बहुत नुकसान उठाना पड़ रहा है. सोयाबीन की कीमत में 31.19 प्रतिशत की गिरावट, जबकि‍ मूंगफली के तेल में 14.55 प्रत‍िशत की गिरावट दर्ज की गई है. तेल की आपूर्ति के लिए आयात बढ़ने के बावजूद देश में सोयाबीन की कीमतें गिरती जा रही हैं. कृषि एवं किसान कल्याण विभाग ने हाल ही में ति‍लहन फसलों के मंडी भाव के आंकड़े जारी किए हैं, जिसमें 1 जनवरी 2025 को सोयाबीन का प्रति क्विंटल भाव 4052 रुपये, मूंगफली का 5057 रुपये और सूरजमुखी का 5664 रुपये रहा.

इससे पिछले साल यानी 1 जनवरी 2024 को सोयाबीन की कीमत 5020 रुपये, मूंगफली की कीमत 6194 रुपये थी. वहीं, 1 जनवरी 2022 को सोयाबीन की प्रति क्विंटल कीमत 5889.49 रुपये थी, जबकि‍ मूंगफली की कीमत 5919 रुपये प्रति क्विंटल थी और सूरजमुखी की कीमत 5333 रुपये थी.

किसानों को MSP से काफी कम मिल रही कीमत

वर्तमान में सोयाबीन का न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य (MSP) 4892 रुपये/क्विंटल है, जबकि‍ मूंगफली के लिए 6783 रुपये/क्विंटल और सूरजमुखी के लिए 7280 रुपये/क्विंटल है, लेकिन इसके बावजूद किसानों को एमएसपी से कम दाम पर अपनी फसल बेचने को मजबूर होना पड़ रहा है. वहीं, आम उपभोक्‍ता को भी खाद्य तेलों की महंगी कीमतों से काेई राहत नहीं है.

ये भी पढ़ें - मंडियों में दोगुना कपास पहुंचा पर खरीद आधी ही हो सकी, तेलंगाना और महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा खरीद 

रिटेल मार्केट में आसमान छू रहीं तेलों की कीमतें

देशभर में रिटेल मार्केट में खाद्य तेलों की कीमतें काफी महंगी चल रही हैं. बीते कुछ महीनों में रिटेल मार्केट में तेल के दाम तेजी से बढ़ें हैं, जिसके बाद से घटने का नाम नहीं ले रहे हैं. वर्तमान में खुदरा बाजार में मूंगफली तेल की औसत कीमत 193.85 रुपये प्रति लीटर चल रही है, जबकि‍ मॉडल कीमत 187 रुपये है. वहीं, सोयाबीन तेल की औसत कीमत 142.98 रुपये चल रही है और सूरजमुखी तेल की कीमत करीब 153 रुपये प्रति लीटर चल रही है. ये सभी कीमतें पैक तेल की हैं.

महाराष्‍ट्र की मंडियों में सोयाबीन की कीमतें

मंडीन्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंटल)अध‍िकतम कीमत (रु./क्विंटल)मॉडल कीमत (रु./क्विंटल)
अहमदपुर300042014007
अकोट350043004300
जलगांव375040004000
अमरावती385041514000 
अंबाजोगाई380041794150
अर्वी310041403900

MORE NEWS

Read more!