Wheat Price: शरबती-लोकवन गेहूं के भाव में तेजी, कई मंडियों में कीमतों का बुरा हाल

Wheat Price: शरबती-लोकवन गेहूं के भाव में तेजी, कई मंडियों में कीमतों का बुरा हाल

मध्य प्रदेश की मंडियों में 3 जुलाई 2025 को शरबती और लोकवन गेहूं की किस्मों में कीमतों में तेजी देखी गई। अशोकनगर, धार और गुना जैसी मंडियों में गेहूं के भाव 2700 से 2890 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंचे, जबकि कई अन्य मंडियों में सामान्य गेहूं के भाव गिरे।

Wheat Mandi Wheat Mandi
प्रतीक जैन
  • Noida,
  • Jul 03, 2025,
  • Updated Jul 03, 2025, 12:31 AM IST

मध्‍य प्रदेश की अनाज मंडियों में आज गेहूं के भाव में मिश्रित रुख देखने को मिला, जहां कुछ मंडियों में शरबती और लोकवन किस्म के गेहूं का अच्छी भाव मिला तो वहीं कई जगहों पर गेहूं की बिक्री न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) से नीचे होती रही, जिससे किसानों में निराशा है. गुना जिले की आरोन मंडी में शरबती गेहूं की अधिकतम कीमत 2890 रुपये प्रति क्विंटल रही, जो MSP से काफी ऊपर है. वहीं, अशोकनगर में शरबती नॉन-एफएक्यू गेहूं 2756 रुपये प्रति क्विंटल के औसत पर बिका.

1600-1700 रुपये दर्ज किया गया भाव

धार और मंदसौर मंडियों में लोकवन गेहूं का अच्छा दाम मिला. धार में इसका अधिकतम भाव 2710 रुपये और बड़वानी के अंजद मंडी में 2500 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंचा. हालांकि, कई जगहों पर गेहूं FAQ श्रेणी में MSP 2425 रुपये प्रति क्विंटल से नीचे भी बिका. देवास, सीहोर और मंदसौर की मंडियों में न्यूनतम भाव 1600 से 1700 रुपये के बीच दर्ज किए गए.

सीहोर की आष्टा मंडी में गेहूं का न्यूनतम भाव 2100 रुपये रहा, जबकि अधिकतम भाव 3636 रुपये तक भी पहुंचा. भोपाल जिले की बेरसिया मंडी में मिल क्वालिटी गेहूं 2690 रुपये, जबकि सामान्य गेहूं का अधिकतम भाव 2680 रुपये प्रति क्विंटल रहा. देखि‍ए विभ‍िन्‍न मंडियों में शरबती, लोकवन और अन्‍य किस्‍म के गेहूं का भाव...

मध्‍य प्रदेश की मंडियों में गेहूं का भाव

मंडी वैरायटीन्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंटल)अध‍िकतम कीमत (रु./क्विंटल)मॉडल कीमत (रु./क्विंटल)
बानापुरालोकल130025612541
आरोनशरबती267628902890
अंजदलोकवन240025002400
अशोकनगरअन्‍य210032902575
अशाेकनगरशरबती270028002756
आष्‍टाअन्‍य210036362300
बदरवासशरबती253527552725
बनमोरकलांमिल क्‍वालिटी240024002400
बैरसियामिल क्‍वालिटी190026902516
बैरसियाअन्‍य220026802410
दालौदाअन्‍य170127702511
दालौदाNA160026992511
देवासअन्‍य165128752445
धामनोदअन्‍य245026022602
धारलोकवन248027102710

गेहूं की न्‍यूनतम कीमत बानापुरा में दर्ज की गई, जहां भाव 1300 रुपये प्रति क्विंटल पहुंच गया. हालांकि, मॉडल कीमतें एमएसपी के ऊपर दर्ज की गईं. इसके अलावा कई अन्‍य मंडियों में भी न्‍यूनतम कीमतें परेशान करने वाली रहीं और कुछ मंडि‍यों मॉडल कीमतों ने भी थोड़ा निराश किया.

MORE NEWS

Read more!