Onion Price: पि‍छले साल और आज की प्‍याज कीमतों में भारी अंतर, जानिए मंडी का ताजा हाल

Onion Price: पि‍छले साल और आज की प्‍याज कीमतों में भारी अंतर, जानिए मंडी का ताजा हाल

Onion Price Today: 1 जुलाई 2025 को महाराष्ट्र की मंडियों में प्याज की मॉडल कीमतें ₹1200–1500/क्विंटल रहीं, जबकि पिछले साल कीमतें बेहतर थीं. दामों में गिरावट के पीछे उत्पादन बढ़ने, निर्यात रोक और भारी शुल्क जैसे कई कारण शामिल हैं. जानिए मंडियों का हाल...

onion mandi priceonion mandi price
प्रतीक जैन
  • Noida,
  • Jul 01, 2025,
  • Updated Jul 01, 2025, 8:20 PM IST

महाराष्‍ट्र सहित कई राज्‍यों की थोक मंडियों में पिछले कुछ महीनों से प्‍याज की कीमतें लुढ़की हुई हैं. मई महीने में प्‍याज की फसल को बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से नुकसान पहुंचने के बाद भी कीमतों में बढ़ोतरी नहीं हुई है. ऐसे में किसानों को नुकसान के मुआवजे की दरकार है, ताकि उन्‍हें राहत मिल सके. महाराष्‍ट्र देश का सबसे बड़ा प्‍याज उत्‍पादक राज्‍य है, लेकिन ज्‍यादा उत्‍पादन और निर्यात पर रोक और निर्यात शुल्‍क के कारण कारण किसानों को गहरी आर्थ‍िक चोट पड़ी है. जहां पिछले साल महाराष्‍ट्र के किसानों को प्‍याज के बढ़‍िया दाम मिल रहे थे. वहीं, इस साल दाम काफी कम हैं. जानिए 1 जुलाई 2025 और 1 जुलाई 2024 को प्‍याज के दाम. साथ ही अन्‍य कारण भी जानिए, जिनके चलते दामों पर असर देखने को मिल रहा है…

1 जुलाई 2025 को प्‍याज का भाव

मंडीवैरायटी न्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंटल)   अध‍िकतम कीमत (रु./क्विंटल)  मॉडल कीमत (रु./क्विंटल)
सोलापुरलाल10025001200
सटाणाअन्‍य35517501345
नागपुरसफेद 60018001500
फलटणहाइब्रिड20018211200
पिंपलगांवअन्‍य40020991525
कलवनअन्‍य40021901400
कल्‍याण2nd Sort800900850
अमरावतीलोकल100025001750
छत्रपति संभाजीनगरअन्‍य3001500900
वाशी न्‍यू मुंबई अन्‍य100019001450

महाराष्‍ट्र की ज्‍यादातर मंडियों में मुश्क‍िल से ही इस साल जुलाई की पहले तारीख को मॉडल कीमतें 1500 रुपये प्रति क्विंटल का भाव पार कर पा रही हैं. हालांकि कुछ मंडियेां में अध‍िकतम कीमतें 2 हजार रुपये से ऊपर दर्ज की गई हैं तो वहीं न्‍यूनतम कीमतों का हाल बहुत ही बुरा नजर आ रहा है.

1 जुलाई 2024 को प्‍याज का भाव

 मंडी वैरायटी न्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंटल)  अध‍िकतम कीमत (रु./क्विंटल)  मॉडल कीमत (रु./क्विंटल)
अकोलाअन्‍य200030002500
अमरावती (फल-सब्‍जी मंडी)लोकल280032003000
बारामतीलाल67028002100
चंद्रपुरअन्‍य280035003000
छत्रपति संभाजीनगरअन्‍य80027501775
कामठीलोकल300040003500
कराडअन्‍य100030003000
कोल्‍हापुरअन्‍य100033002200
मनमाडअन्‍य130029522700
नागपुरलाल200030002750

पिछले साल 1 जुलाई 2025 को किसानों को सामान्‍यत: प्‍याज की अच्‍छी कीमत मिली. मॉडल कीमतों में इसे साफ तौर पर देखा जा सकता है कि उन्‍हें 2100 से लेकर 3000 रुपये प्रति क्विंटल का भाव मिला, जो वर्तमान में मुश्किल से ही देखने को मिल रहा है.

निर्यात पर रोक और शुल्‍क ने बिगाड़ा खेल

केंद्र सरकार ने पिछले साल खुदरा बाजार में प्‍याज की कीमतों को कंट्रोल करने के लिए निर्यात पर रोक लगा दी थी. फिर कई महीनों के बाद निर्यात की अनुमति तो दी, लेकिन इसपर 40 प्रतिशत शुल्‍क लगा दिया. बाद में ड्यूटी को घटाकर 20 प्रतिशत कर दिया और इस साल निर्यात को शुल्‍क मुक्‍त कर दिया. वहीं, किसानों और निर्यातकों का कहना है कि सरकार ने फैसला लेने में देरी की, जिसकी वजह से विदेशी खरीदार छिटक गए हैं. विदेशों में भारतीय प्‍याज महंगी होने के कारण इसकी मांग पर असर पड़ रहा है. पाकिस्‍तान और चीन पहले से ही भारत से सस्‍ती दर पर प्‍याज बेच रहे हैं और इस बार गुलाबी प्‍याज के खरीदार भी नहीं मिल रहे हैं, क्‍योंकि म्‍यांमार ने इसकी खेती और निर्यात शुरू कर दिया है.

MORE NEWS

Read more!