3 April Onion Price: इस मंडी में 200 रुपये क्विंटल बिका प्याज, भारी नुकसान में किसान

3 April Onion Price: इस मंडी में 200 रुपये क्विंटल बिका प्याज, भारी नुकसान में किसान

गुजरात की दाहोद मंडी में प्याज की न्यूनतम कीमत मात्र 200 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज की गई है. इस वजह से किसानों में नाराजगी है. ऐसे में आइए जानते हैं देश की अन्य मंडियों में प्याज का क्या भाव रहा.

Govt revoked onion export DutyGovt revoked onion export Duty
प्राची वत्स
  • Noida,
  • Apr 03, 2025,
  • Updated Apr 03, 2025, 9:53 AM IST

प्याज पर 20 प्रतिशत निर्यात शुल्क हटाने में देरी ने किसानों को भारी आर्थिक नुकसान पहुंचाया. आखिरकार 22 मार्च को सरकार ने इस शुल्क को हटाने का निर्णय लिया, लेकिन इस फैसले को 1 अप्रैल से लागू किया गया. इस देरी का सीधा असर किसानों के प्याज के दामों पर पड़ा है. अब किसानों को प्याज की उपज को बाजार समितियों में बहुत कम कीमतों पर बेचना पड़ रहा है. आपको बता दें गुजरात की दाहोद मंडी में प्याज की न्यूनतम कीमत मात्र 200 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज की गई है जिस वजह से किसानों में नाराजगी है. ऐसे में आइए जानते हैं देश की अन्य मंडियों में प्याज का क्या है भाव.

3 अप्रैल को बिहार की मंडियों में प्याज का भाव

मंडी का नामन्यूनतम कीमतअधिकतम कीमतमॉडल प्राइस
बाराहाट260030002800
जहाझारपुर280030002900
जयनगर380040003900
कोचस220024002300
पिरो280028402820
सासाराम200025002300
ताजपुर230025002400

बिहार में प्याज की कीमत सबसे कम सासाराम मंडी में 2000 रुपये प्रति क्विंटल रही. वहीं सबसे अधिक जयनगर मंडी में 4000 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज की गई.

ये भी पढ़ें: फरीदकोट महापंचायत में डल्लेवाल भी पहुंचे, आंदोलन को लेकर कही ये बड़ी बात

3 अप्रैल को गुजरात की मंडियों में प्याज का भाव

मंडी का नामन्यूनतम कीमतअधिकतम कीमतमॉडल प्राइस
अहमदाबाद100015001350
आनंद150020001800
भरूच70017001300
भावनगर75015051130
बिलिमोरा140019001600
दाहोद20017001000
जामनगर25016751050

गुजरात में प्याज की कीमत सबसे कम 200 रुपये प्रति क्विंटल दाहोद मंडी में रही, जबकि सबसे अधिक आनंद मंडी में प्याज की कीमत 2000 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज की गई.

3 अप्रैल को हरियाणा की मंडियों में प्याज का भाव

मंडी का नामन्यूनतम कीमतअधिकतम कीमतमॉडल प्राइस
अंबाला शहर200025002200
बहादुरगढ़100020001500
बल्लभगढ़120016001400
बरारा130015001400
बरवाला150015001500
छछरौली100030001000
डबवाली80015001000

हरियाणा की डबवाली मंडी में प्याज की सबसे कम कीमत मात्र 800 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज की गई. वहीं अधिकतम कीमत  3000 रुपये छछरौली मंडी में दर्ज की गई.

ये भी पढ़ें: MSP पर सरकारी खरीद शुरू होने के बाद गिरे गेहूं के दाम, जानें प्रमुख राज्‍यों में ताजा मंडी भाव

3 अप्रैल को महाराष्ट्र की मंडियों में प्याज का भाव

मंडी का नामन्यूनतम कीमतअधिकतम कीमतमॉडल प्राइस
अकोला60014001100
भुसावल100013001200
चांदवड86114001210
छत्रपति संभाजीनगर70014001050
धाराशिव100018001400
धुले30013001220
हिंगना200020002000

महाराष्ट्र मंडी में प्याज की सबसे कम कीमत धुले मंडी में मात्रा 300 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज की गयी. वहीं अधिकतम कीमत हिंगना मंडी में 2000 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज की गई.

MORE NEWS

Read more!