यूपी में अगले 48 घंटे के अंदर बदल जाएगा मौसम, घनघोर बारिश का अलर्ट; जानें IMD का नया अपडेट

यूपी में अगले 48 घंटे के अंदर बदल जाएगा मौसम, घनघोर बारिश का अलर्ट; जानें IMD का नया अपडेट

UP Weather News: इसके अलावा प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी आज बादलों की आवाजाही बढ़ेगी. इस दौरान बारिश के छींटे लखनऊ में पड़ सकती है. वहीं कानपुर में भी आज थोड़े बादल नजर आएंगे. शाम के बादल इन बादलों की आवाजाही बढ़ सकती है. हालांकि इस दौरान तापमान में कोई खास बदलाव नहीं देखने को मिलेगा.

22 अगस्त से UP में भारी बारिश होने की संभावना 22 अगस्त से UP में भारी बारिश होने की संभावना
नवीन लाल सूरी
  • LUCKNOW,
  • Aug 20, 2025,
  • Updated Aug 20, 2025, 6:56 AM IST

उत्तर प्रदेश में इन दिनों भीषण गर्मी और उमस का प्रकोप जारी है. मौसम विभाग के मुताबिक 48 घंटे बाद प्रदेश में मौसम बदल सकता है. इस दौरान प्रदेश में झमाझम बारिश हो सकती है. भारतीय मौसम विभाग के लखनऊ स्थित अमौसी केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार ने बताया कि 20 अगस्त यानी बुधवार को प्रदेश के दोनों हिस्सों में कहीं-कहीं पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती है.

इन जिलों में हल्की बारिश की संभावना

बुधवार को प्रदेश के 75 जिलों में बादलों का डेरा नजर आएगा. हालांकि पूर्वी यूपी के जिलों में आज बारिश की ज्यादा संभावना बनी हुई है. खासकर वाराणसी और उससे सटे मिर्जापुर, सोनभद्र, चंदौली, गाजीपुर, जौनपुर, भदोही, प्रयागराज, प्रतापगढ़ और अन्य जिलों में बारिश हो सकती है. वहीं गोरखपुर, बस्ती,अयोध्या, गोंडा, लखीमपुर खीरी, रामपुर, बरेली, आगरा, मथुरा,अलीगढ़, झांसी, ललितपुर में भी हल्की बारिश की संभावना है.

लखनऊ में आज रहेगी बादलों की आवाजाही

इसके अलावा प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी आज बादलों की आवाजाही बढ़ेगी. इस दौरान बारिश के छींटे लखनऊ में पड़ सकती है. वहीं कानपुर में भी आज थोड़े बादल नजर आएंगे. शाम के बादल इन बादलों की आवाजाही बढ़ सकती है. हालांकि इस दौरान तापमान में कोई खास बदलाव नहीं देखने को मिलेगा.

तापमान में 3 से 5 डिग्री की आएगी गिरावट

इस दौरान प्रदेश में कहीं भी भारी बारिश होने की संभावना नहीं है. इसी तरह 21 अगस्त को भी प्रदेश में मौसम पहले की तरह बना रहेगा. गुरुवार को पश्चिमी यूपी में कुछ स्थानों पर और पूर्वी यूपी में अनेक स्थान पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई गई है. इस अवधि में भी भारी बारिश होने का कोई अलर्ट नहीं जारी हुआ है. इस बारिश के कारण पूरे प्रदेश में अधिकतम तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक कि कमी देखी जा सकती है.

22 से 25 अगस्त तक भारी बारिश का अलर्ट

उन्होंने बताया कि 22 अगस्त दिन शुक्रवार से प्रदेश में मौसम पूरी तरह से बदल सकता है. 22 तारीख को पश्चिमी यूपी में अनेक जगह पर और पूर्वी यूपी में लगभग सभी स्थानों पर बारिश व गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. इस अवधि में पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं पर भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है, जबकि पूर्वी यूपी में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है.

इसी क्रम में 23 अगस्त को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में लगभग सभी स्थानों पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. इस दौरान दोनों हिस्सों में कहीं-कहीं पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है. वहीं 24 अगस्त को भी प्रदेश के दोनों हिस्सों में कहीं-कहीं पर भारी से बहुत भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है.

जबकि 25 अगस्त को पश्चिमी यूपी में लगभग सभी स्थानों पर और पूर्वी यूपी में अनेक स्थान पर बारिश व गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई गई है. इस दौरान पश्चिमी यूपी में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट है.

ये भी पढे़ं-

गुजरात में 25 साल में 5 गुना बढ़ी दूध की खरीद, रेट को लेकर भी सहकारिता मंत्री शाह ने दी जानकारी

बागपत से दिल्ली तक किसान हुंकार, 25 अगस्त को राजधानी में महापंचायत, MSP कानून बने बिना नहीं होगा समझौता

Monsoon Surplus: भारत में सरप्लस में चल रहा मॉनसून, सामान्य से 101 प्रतिशत अधिक दर्ज हुई बारिश

MORE NEWS

Read more!