Onion Price: थोक मंडियों में क्‍या भाव बिक रहा है प्‍याज? जानें तीन राज्‍यों का हाल

Onion Price: थोक मंडियों में क्‍या भाव बिक रहा है प्‍याज? जानें तीन राज्‍यों का हाल

Onion Mandi Rate: देश के तीन प्रमुख प्‍याज उत्‍पादक राज्‍यों में 15 अगस्त को थोक बाजार में कीमतों में अंतर देखने को मिला. महाराष्‍ट्र की मंडियों में 300-2300 रु./क्विंटल तक भाव रहे, यूपी में 900-1700 रु., जबकि एमपी की कुछ मंडियों में न्यूनतम 238 और 300 रुपये प्रति क्विंटल तक का भाव दर्ज हुआ.

onion mandi priceonion mandi price
प्रतीक जैन
  • Noida,
  • Aug 15, 2025,
  • Updated Aug 15, 2025, 11:06 PM IST

देश के प्रमुख प्‍याज उत्‍पादक राज्‍यों में प्‍याज की कीमतें काफी नीचे चल रही हैं. आज 15 अगस्‍त को मध्‍य प्रदेश, महाराष्‍ट्र और उत्‍तर प्रदेश की कुछ मंडियों में प्‍याज की आवक जारी रही. तीनों राज्‍यों की मंडियों में सबसे ज्‍यादा आवक महाराष्‍ट्र में दर्ज की गई, उसके बाद उत्‍तर प्रदेश और फिर मध्‍य प्रदेश तीसरे नंबर पर रहा. वहीं, प्‍याज की कीमतों के मामले में महराष्‍ट्र और उत्‍तर प्रदेश थोड़े बेहतर रहे. ऐसे में जानिए तीनों राज्‍यों की मंडियों में प्‍याज के ताजा भाव...

मध्‍य प्रदेश की मंडियों में प्‍याज का भाव

मंडी (जिला)वैरायटी (ग्रेड)न्यूनतम कीमत (रु./क्विंटल)अधिकतम कीमत (रु./क्विंटल)मॉडल कीमत (रु./क्विंटल)
बड़नगर (उज्जैन)प्याज - मीडियम (FAQ)300900600
भोपालप्याज (FAQ)75016001600
भोपालप्याज - ऑर्गेनिक (FAQ)400920900
इंदौरप्याज (Non-FAQ)126712671267
खंडवाप्याज - लोकल (FAQ)500500500
रतलामप्याज (Non-FAQ)95015401499
सारंगपुर (राजगढ़)प्याज - लोकल (Non-FAQ)238530400
सोयतकलां (शाजापुर)प्याज (Non-FAQ)830850850

मध्‍य प्रदेश में 15 अगस्‍त 2025 को प्‍याज की सबसे कम कीमत सारंगपुर मंडी में दर्ज की गई. वहीं, सभी मंडियों में 262.10 टन प्‍याज की आवक दर्ज की गई. 

महाराष्‍ट्र की मंडियों में प्‍याज का भाव

मंडी (जिला)वैरायटी (ग्रेड)न्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंटल)अध‍िकतम कीमत (रु./क्विंटल)मॉडल कीमत (रु./क्विटल)
भुसावल (जलगांव)अन्य (लोकल)8001000900
धाराशिवलाल (लोकल)140020001700
पारनेर (अहमदनगर)अन्य (लोकल)30023001550
पुणे (पिंपरी)लोकल 120018001500
राहता (अहमदनगर)अन्य (लोकल)45023001750
वई (सातारा)लोकल10001800

1500

महाराष्‍ट्र की मंडियों में आज 1,467.80 टन प्‍याज पहुंची. वहीं यहां सबसे कम रेट- 300 रुपये प्रति क्विंटल अहमदनगर की पारनेर मंडी दर्ज क‍िया गया.

उत्‍तर प्रदेश की मंडियों में प्‍याज का भाव

मंडी (जिला)वैरायटी (ग्रेड)न्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंटल)अध‍िकतम कीमत (रु./क्विंटल)मॉडल कीमत (रु./क्विंटल)
अजुहा (प्रयागराज)लाल (FAQ)135014801420
अलीगढ़लाल (FAQ)130014001360
आवागढ़ (एटा)लाल (Non-FAQ)120014001300
बस्तीलाल (FAQ)133014301380
चांदपुर (बिजनौर)लाल (FAQ)100012001100
चर्रा (अलीगढ़)लाल (FAQ)150016001550
धनौरा (अमरोहा)मीडियम (Non-FAQ)100015001200
फतेहपुरलाल (FAQ)132015301435
फिरोजाबादलाल (FAQ)122514701360
घिरौर (मैनपुरी)लाल (FAQ)124014401340
गुलावटी (बुलंदशहर)लाल (FAQ)150017001600
हरगांव/लहरपुर (सीतापुर)नासिक (FAQ)110012001150
हसनपुर (अमरोहा)नासिक (Non-FAQ)100012001100
जसवंतनगर (इटावा)लाल (FAQ)141515151465
खैरागढ़ (आगरा)लाल (FAQ)120013001250
कोपागंज (मऊ)लाल (FAQ)120013001250
मुगराबादशाहपुर (जौनपुर)लाल (FAQ)125514551355
नजीबाबाद (बिजनौर)लाल (FAQ)90013001100
संभललाल (FAQ)120016501400
शादाबाद (हाथरस)लाल (FAQ)140015001450
सियाना (बुलंदशहर)लाल (FAQ)140015001450
तुलसीपुर (बलरामपुर)लाल (FAQ)140014501430

MORE NEWS

Read more!