Wheat Price: मंडियों में गेहूं की आवक जारी, जानिए कहां-कितना है दाम

Wheat Price: मंडियों में गेहूं की आवक जारी, जानिए कहां-कितना है दाम

Wheat Mandi Rates: 15 अगस्त को मध्य प्रदेश की मंडियों में मिल क्वालिटी गेहूं के दाम ज्यादातर एमएसपी ₹2425 से ऊपर रहे, जबकि सीधी में नॉन-एफ़.ए.क्यू. ₹2350 पर एमएसपी से नीचे रहा. वहीं, उत्तर प्रदेश में दड़ा वैरायटी के दाम बस्ती और जौनपुर में ₹2565–₹2670 तक पहुंचे, जबकि कुछ जगहों पर भाव एमएसपी से कम दर्ज हुए.

Wheat PriceWheat Price
प्रतीक जैन
  • Noida,
  • Aug 15, 2025,
  • Updated Aug 15, 2025, 3:42 PM IST

देशभर में गेहूं के बंपर उत्‍पादन के चलते मंडियों में अभी आवक बनी हुई है. प्रमुख गेहूं उत्‍पादक राज्‍य- उत्‍तर प्रदेश और मध्‍य प्रदेश में 15 अगस्‍त को भी कई मंडियों में गेहूं की आवक जारी है. हालांकि, कीमतों में थोड़ी गिरावट देखी गई है लेकिन, फिर भी ज्‍यादातर मंडियों में मॉडल कीमतें एमएसपी 2425 रुपये से ज्‍यादा है. वहीं, कुछ जगहों पर दाम एमएसपी के नीचे हैं. मध्‍य प्रदेश की ज्‍यादातर मंडियों में आज मिल क्‍वालिटी गेहूं की आवक दर्ज की गई, जबकि‍ उत्‍तर प्रदेश में हमेशा की तरह दड़ा वैरायटी के गेहूं की आवक रिकॉर्ड की गई. 

मध्‍य प्रदेश की मंडियों में गेहूं का भाव

मंडी (जिला)वैरायटी (ग्रेड)न्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंटल)अध‍िकतम कीमत (रु./क्विंटल)मॉडल कीमत (रु./क्विंटल)
चाकघाट (रीवा)मिल क्वालिटी (एफ़.ए.क्यू.)250025002500
चाकघाट (रीवा)गेहूं (एफ़.ए.क्यू.)247524752475
कटनीमिल क्वालिटी (एफ़.ए.क्यू.)255025852585
केवलारी (सिवनी)मिल क्वालिटी (एफ़.ए.क्यू.)255025502550
सिवनीमिल क्वालिटी (एफ़.ए.क्यू.)250025102510
सीधीमिल क्वालिटी (नॉन-एफ़.ए.क्यू.)235023502350
सोनकच्छ (देवास)गेहूं (एफ़.ए.क्यू.)257525752575
सुनेर (शाजापुर)गेहूं (एफ़.ए.क्यू.)255025502550
उमरियामिल क्वालिटी (एफ़.ए.क्यू.)240024002400
उमरियागेहूं (एफ़.ए.क्यू.)230023002300

एगमार्कनेट पोर्टल के अनुसार, 15 अगस्त को मध्य प्रदेश की ज्यादातर मंडियों में मिल क्वालिटी गेहूं का भाव एमएसपी रुपये 2425 से ऊपर है, सिवनी, देवास और शाजापुर में 2500-2575 रुपये तक के दाम रहे. वहीं, सीधी में नॉन-एफ़.ए.क्यू. गेहूं 2350 रुपये प्रति क्विंटल यानी एमएसपी से नीचे रहा.

उत्‍तर प्रदेश की मंडियों में गेहूं का भाव

मंडी (जिला)वैरायटी (ग्रेड)न्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंटल)अध‍िकतम कीमत (रु./क्विंटल)मॉडल कीमत (रु./क्विंटल)
अलीगंज (एटा)दड़ा (एफ़.ए.क्यू.)245024602455
बबराला (बदायूं)दड़ा (नॉन-एफ़.ए.क्यू.)249025002495
बस्तीदड़ा (एफ़.ए.क्यू.)242525652515
छर्रा (अलीगढ़)दड़ा (एफ़.ए.क्यू.)250025202510
धनौरा (अमरोहा)दड़ा (नॉन-एफ़.ए.क्यू.)248025202500
हरगांव (लहरपुर) (सीतापुर)दड़ा (एफ़.ए.क्यू.)246024702465
जगनेर (आगरा)दड़ा (एफ़.ए.क्यू.)240025002450
खैरागढ़ (आगरा)दड़ा (एफ़.ए.क्यू.)252025402530
माधौगढ़ (जालौन-ओरई)दड़ा (नॉन-एफ़.ए.क्यू.)250025152505
मुगराबादशाहपुर (जौनपुर)दड़ा (एफ़.ए.क्यू.)247026702570
सिकंदराराऊ (हाथरस)दड़ा (एफ़.ए.क्यू.)243025302465

उत्तर प्रदेश में दड़ा वैरायटी की प्रमुखता दिखी, जहां बस्ती और जौनपुर में भाव ₹2565–₹2670 तक पहुंचे, जबकि आगरा, एटा, बदायूं समेत कई जगहों पर ₹2450–₹2530 के बीच रहे. कुल मिलाकर, यूपी में अधिकतम कीमतें एमपी से ऊंची रहीं, लेकिन कुछ स्थानों पर एमएसपी से नीचे भी रेट दर्ज हुए.

MORE NEWS

Read more!