Tomato Price: टमाटर ने पकड़ी रफ्तार, इस मंडी में 8000 रुपये पहुंचा रेट

Tomato Price: टमाटर ने पकड़ी रफ्तार, इस मंडी में 8000 रुपये पहुंचा रेट

टमाटर की कीमतों में अचानक आई तेजी ने आम आदमी की रसोई का बजट बिगाड़ दिया है. इस लेख में जानिए किस मंडी में टमाटर 8000 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंच गया और इसके पीछे की मुख्य वजहें क्या हैं.

tomato farmers andhra pradesh tomato farmers andhra pradesh
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Aug 14, 2025,
  • Updated Aug 14, 2025, 6:03 PM IST

हाल के दिनों में टमाटर की कीमतों ने एक बार फिर आम जनता की जेब पर बोझ डाल दिया है. देश की कई मंडियों में टमाटर के भाव तेजी से बढ़ रहे हैं, लेकिन सबसे चौंकाने वाला नज़ारा उस मंडी से सामने आया है जहां इसका रेट 8000 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंच गया है. रोजमर्रा की थाली में शामिल इस जरूरी सब्ज़ी की कीमतों में आई इस उछाल ने न सिर्फ उपभोक्ताओं को परेशान किया है, बल्कि सरकार और व्यापारियों के बीच भी हलचल मचा दी है. आइए जानते हैं आखिर क्या है इस अचानक बढ़ती कीमत के पीछे की वजह और किस मंडी में टमाटर ने की है इतनी बड़ी छलांग.

हरियाणा की मंडियों में टमाटर का भाव

मंडी का नामन्यूनतम कीमतअधिकतम कीमतमॉडल प्राइस
बरवाला350040004000
बरवाला (हिसार)400050004900
ढांड450050004900
फारुख नगर450050004500
गनौर400050004500
घरौंदा40005200 5200 

केंद्रीय कृषि मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले हफ़्ते टमाटर का औसत मूल्य 32 रुपये प्रति किलो दर्ज किया गया. पिछले महीने यह मूल्य 22 रुपये प्रति किलो था, जबकि पिछले साल इसी समय यह 21 रुपये प्रति किलो था. इसके अनुसार, पिछले एक साल में टमाटर के मूल्य में लगभग 51.55% की वृद्धि देखी गई है.

हिमाचल प्रदेश की मंडियों में टमाटर का भाव

मंडी का नामन्यूनतम कीमतअधिकतम कीमतमॉडल प्राइस
बैंड्रोल150042002800
भंतर100040002500
बिलासपुर300055005000
चंबा750080007750
कांगड़ा40005600 5000
कांगड़ा(बैजनाथ)550060005600

मध्य प्रदेश की मंडियों में टमाटर का भाव

मंडी का नामन्यूनतम कीमतअधिकतम कीमतमॉडल प्राइस
बड़वानी (एफ एंड वी)150015001500
देवास (एफ एंड वी)260040003000
इंदौर (एफ एंड वी)120036002000
मनावर (एफ एंड वी)147016701570
सागर (एफ एंड वी)200035003000
सनावद(एफ एंड वी)8001000900

महाराष्ट्र की मंडियों में टमाटर का भाव

मंडी का नामन्यूनतम कीमतअधिकतम कीमतमॉडल प्राइस
अकलुज100030002200
भुसावल250035003000
छत्रपति संभाजीनगर200035002750
कलमेश्वर410545004325
कामठी396943694169
खेड़(चाकन)200035002500

MORE NEWS

Read more!