Wheat Price: MSP पर सरकारी खरीद शुरू होने के बाद गिरे गेहूं के दाम, जानें प्रमुख राज्‍यों में ताजा मंडी भाव

Wheat Price: MSP पर सरकारी खरीद शुरू होने के बाद गिरे गेहूं के दाम, जानें प्रमुख राज्‍यों में ताजा मंडी भाव

महीनेभर पहले जहां ज्‍यादातर मंडियों में भाव 2800 से 3000 रुपये प्रति क्विंटल के बीच चल रहा था वहीं, अब यह गिरकर 2300 से 2500 रुपये प्रति क्विंटल के बीच पहुंच गया है. मध्‍य प्रदेश में तो कीमतों में और भी ज्‍यादा अंतर आया है. मध्‍य प्रदेश में सरकार 2425 रुपये प्रति क्विंटल एमएसपी के ऊपर 175 रुपये का बोनस दे रही है. ऐसे में यहां मंडियों में गेहूं के रेट इससे काफी नीचे हैं.

Advertisement
MSP पर सरकारी खरीद शुरू होने के बाद गिरे गेहूं के दाम, जानें प्रमुख राज्‍यों में ताजा मंडी भावगेहूं का मंडी भाव

मध्‍य प्रदेश, उत्‍तर प्रदेश और राजस्‍थान में मार्च से गेहूं की एमएसपी पर सरकारी खरीद शुरू हो गई थी, जबकि‍ 1 अप्रैल से बिहार, पंजाब और हरियाणा में भी किसानों से सरकार ने गेहूं की खरीद शुरू कर दी है. रिकॉर्ड बुवाई के चलते इस बार बंपर उत्‍पादन का अनुमान है. केंद्र सराकर ने 115 मिल‍ियन टन गेहूं उत्‍पादन का लक्ष्‍य रखा है और उसे उम्‍मीद है कि यह लक्ष्‍य पूरा हो जाएगा. वहीं, पिछले कई महीनों से ज्‍यादातर राज्‍यों की मंडियों में गेहूं के भाव ऊंचे ही चल रहे थे, लेकिन अब समय बीतने के साथ ही ज्‍यादातर प्रमुख गेहूं उत्‍पादक राज्‍यों में कीमतें पहले के मुकाबले काफी कम हो गई हैं. महीनेभर पहले जहां ज्‍यादातर मंडियों में भाव 2800 से 3000 रुपये प्रति क्विंटल के बीच चल रहा था वहीं, अब यह गिरकर 2300 से 2500 रुपये प्रति क्विंटल के बीच पहुंच गया है. मध्‍य प्रदेश में तो कीमतें में और भी ज्‍यादा अंतर आया है.

मध्‍य प्रदेश में सरकार 2425 रुपये प्रति क्विंटल एमएसपी के ऊपर 175 रुपये का बोनस दे रही है. ऐसे में यहां सरकारी उपार्जन और खरीद केंद्रों पर किसानों को सामान्‍य तौर पर 2600 रुपये प्रति क्विंटल का भाव मिल रहा है, जबकि‍ मंडियों में गेहूं के रेट इससे काफी नीचे हैं. ऐसे में माना जा सकता है कि किसानों को व्‍यापारियों से ज्‍यादा भाव सरकार की ओर से मिल रहा है. वहीं, राजस्‍थान में भी सरकार 2425 रुपये प्रति क्विंटल एमएसपी के ऊपर 150 रुपये का बोनस दे रही है. इस प्रकार किसानों को 2557 रुपये प्रति क्विंटल का भाव मिल रहा है. हालांकि मंडियों में भी किसानों को बढ़ि‍या भाव मिल रहा है, लेकिन आज आवक उतनी ज्‍यादा नहीं है. जानिए तीनों प्रमुख उत्‍पादक समेत अन्‍य राज्‍यों की मंडियों में गेहूं का ताजा भाव क्‍या चल रहा है…

MP की मंडियों में गेहूं का ताजा भाव

मंडी वैरायटी न्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंटल)     अध‍िकतम कीमत (रु./क्विंटल)     औसत कीमत (रु./क्विंटल)
दतिया मिल क्‍वालिटी 2380 6550 2400
देवरी अन्‍य 2400 2450 2450
देवास अन्‍य 2350 2700 2700
धार मालवा शक्ति 2426 2426 2426
धार अन्‍य 2534 3386 3386
खेत‍िया अन्‍य 2600 2700 2600
खुजनेर मिल क्‍वालिटी 2346 2370 2370
कोलारस अन्‍य 2260 2340 2325
लखनादौन लोकल 2305 2305 2305
लश्‍कर अन्‍य 2075  2221  2221
मंदसौर अन्‍य 2400 2400 2400

यूपी की मंडियों में गेहूं का ताजा भाव 

मंडी वैरायटी न्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंटल)     अध‍िकतम कीमत (रु./क्विंटल)     औसत कीमत (रु./क्विंटल)
एट दड़ा 2430 2440 2435
अलीगंज दड़ा 2500 2550 2525
इलाहाबाद दड़ा 2425 2550 2535
आनंदनगर दड़ा 2425  2450  2450
आजमगढ़ दड़ा 2550 2650 2600
बछरांवा दड़ा 2500 2525 2515
बंथरा दड़ा 2416 2436 2426
सुल्‍तानपुर दड़ा 2200 2285 2250
तिलहर दड़ा 2560 2630 2590
तिलहर NA 2425  2450 2425 
टूंडला दड़ा 2450 2500 2475

राजस्‍थान-महाराष्‍ट्र की मंडियों में गेहूं का ताजा भाव

मंडी वैरायटी न्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंटल)     अध‍िकतम कीमत (रु./क्विंटल)     औसत कीमत (रु./क्विंटल)
बस्‍सी, राजस्‍थान अन्‍य 2225 2410 2317
ब्‍यावर, राजस्‍थान अन्‍य 2200  2600  2400
कोटा, राजस्‍थान अन्‍य 2361 2570 2540
मंडावरी, राजस्‍थान अन्‍य 2340 2520 2450
सूरतगढ़, राजस्‍थान अन्‍य 2575 2670 2588
विजयनगर, राजस्‍थान अन्‍य 2300 2380 2315
जलगांव, महाराष्‍ट्र 147 Average 2600  2650  2650 
कल्‍याण, महाराष्‍ट्र शरबती 3000 3500 3250
POST A COMMENT