Tips: अगर आप मच्छरों से पाना चाहते हैं छुटकारा, तो घर में लगाएं ये पांच पौधे

Tips: अगर आप मच्छरों से पाना चाहते हैं छुटकारा, तो घर में लगाएं ये पांच पौधे

गर्मियों के मौसम में शाम होते ही मच्छरों का आतंक बढ़ जाता है. आमतौर पर मच्छरों से छुटकारा पाने के लिए लोग बाजार में मिलने वाले प्रोडक्ट्स पर निर्भर रहते हैं, पर आप आसानी से सिर्फ कुछ पौधों की मदद से भी मच्छरों से छुटकारा पा सकते हैं.

मच्छरों से पाना चाहते हैं छुटकारा, तो घर में लगाएं ये पांच पौधेमच्छरों से पाना चाहते हैं छुटकारा, तो घर में लगाएं ये पांच पौधे
संदीप कुमार
  • Noida,
  • May 30, 2023,
  • Updated May 30, 2023, 1:27 PM IST

गर्मी के मौसम में एक तरफ परेशान करती है गर्मी और दूसरी तरफ मच्छर. ऐसे में आजकल भी मच्छरों से हर कोई परेशान है. हालात ये हो जाते हैं कितनी भी कॉइल्स जला ली जाएं और कितने भी जुगाड़ कर लिए जाएं मच्छर आ ही जाते हैं. मौसम में हो रहे बदलाव के कारण भी मच्छरों का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. साथ ही मच्छरों के काटने से मलेरिया, डेंगू, स्वाइन फ्लू जैसी कई गंभीर बीमारियां भी हो रही हैं. दरअसल घर के आसपास पानी जमा होने और गंदगी के चलते भी मच्छर पैदा होते हैं. लेकिन ऐसे कुछ पौधे हैं जिन्हें अपने घर के बाहर, आंगन में या फिर बालकनी में लगा कर आप मच्छरों से छुटकारा पा सकते हैं.

साथ ही ये पौधे आपके घर की सुंदरता भी बढ़ाएंगे. इन पौधों को लगाने से आपको क्रीम, अगरबत्ती और अन्य उपाय नहीं अपनाने पड़ेंगे. आइए जानते हैं कौन से हैं वो पांच पौधे जिससे मच्छर भागते हैं.

तुलसी का पौधा

तुलसी का पौधा हिंदू धर्म में काफी शुभ माना जाता है. इसके साथ ही यह वातावरण को भी काफी शुद्ध करता है. वहीं मच्छरों से छुटकारा पाने के लिए भी तुलसी का पौधा काफी कारगर माना जाता है. क्योंकि तुलसी की महक से मच्छर दूर ही रहते हैं. अगर मच्छर के काटने से शरीर पर लाल चकत्ते पड़ जाते हैं तो उस पर तुलसी की पत्तियां मसल कर रगड़ने से भी फायदा मिलता है.

लेमन ग्रास का पौधा

लेमन ग्रास का पौधा आपको बड़ी आसानी से बाजार में मिल जाएगा. यह एक तरीके की घास होती है. इसके फूलों में इतनी तीखी गंध होती है, जिसकी वजह से मच्छर इस पौधे से काफी दूर भागते हैं. हालांकि इस पौधे को धूप में नहीं लगाया जाता है. इसलिए आप इसे अपनी घर के बालकनी में लगा सकते हैं.

ये भी पढ़ें :- Mustard: किसानों के ल‍िए खुशखबरी... अब सरसों के साथ डंठल भी बेच सकेंगे

गेंदे का पौधा

मच्छरों से छुटकारा दिलाने में गेंदे का पौधा भी काफी कारगर होता है. मच्छर गेंदे के फूल की खुशबू से दूर भागते हैं. दरअसल, गेंदे के फूल में पायरेथ्रम नामक एक ऐसा तत्व है जिससे मच्छर दूर भागते हैं. वहीं इसे आप आसानी से अपने बालकनी में लगा सकते हैं.

लैवेंडर का पौधा

लैवेंडर का फूल अपनी भीनी-भीनी और मादक खुशबू के लिए जाना जाता है. लेकिन बहुत कम ही लोग जानते होंगे कि ये पौधा लगाने से मच्छरों से भी निजात मिलती है. क्योंकि मच्छरों को दूर भगाने के लिए जिस मॉस्किटो रिपेलेंट्स का इस्तेमाल किया जाता है उसमें भी लैवेंडर ऑयल मिलाया जाता है.  

नीम का पौधा  

मच्छर, मक्खी और छोटे-छोटे कीड़ों को दूर भगाने  के लिए नीम का पौधा लगाना काफी फायदेमंद होता है. अगर आपके घर में बगीचा है तो वहां नीम का पेड़ जरूर लगाएं इससे घर के अंदर मच्छर नहीं आएंगे. क्योंकि उसकी सुगंध थोड़ी कड़वी होती है. इस वजह से मच्छर उससे दूर भागते हैं.

MORE NEWS

Read more!