Tractor Battery Tips: ट्रैक्टर की बैटरी चलेगी सालों-साल, ये आसान टिप्स हैं सबसे उपयोगी

Tractor Battery Tips: ट्रैक्टर की बैटरी चलेगी सालों-साल, ये आसान टिप्स हैं सबसे उपयोगी

आमतौर पर ट्रैक्टरी की बैटरी की लाइफ 5 से 6 साल होती है. लेकिन कई बार इसके मेंटीनेंस में लापरवाही करने से ये 2 से 3 साल में भी खराब हो सकती है. इसलिए आज हम आपको ट्रैक्टर की बैटरी से जुड़ी बेहद काम के कुछ मेंटीनेंस टिप्स दे रहे हैं.

tractor batterytractor battery
स्वयं प्रकाश निरंजन
  • नोएडा,
  • Dec 17, 2024,
  • Updated Dec 17, 2024, 6:38 PM IST

लगभग हर किसान अपने ट्रैक्टर के मेंटीनेंस पर बहुत ध्यान देता है. नियमित रूप से सर्विस कराने से लेकर साफ-सफाई, ऑयलिंग और ग्रीसिंग तक, ट्रैक्टर की सारी चीजों को लेकर किसान सतर्क रहते हैं. लेकिन बहुत सारे लोग ट्रैक्टर का तो खयाल रख लेते हैं, लेकिन बैटरी का ध्यान रखना भूल जाते हैं. ऐसे में ट्रैक्टर की बैटरी जल्दी खराब होने लगती है और ये किसान की जेब पर भारी पड़ता है. सामान्य तौर पर बैटरी को ज्यादा मेंटेनेंस की जरूरत नहीं होती और इसकी लाइफ 5 से 6 साल होती है. लेकिन अगर इसका सही से खयाल ना रखा जाए तो ये 2 से 4 साल में ही खराब हो सकती है और अगर सही मेंटीनेंस किया जाए तो 8 साल तक एक बैटरी चल सकती है. इसलिए जरूरी है कि ट्रैक्टर की बैटरी के मेंटीनेंस से जुड़ी जरूरी बातें आपको पता होनी चाहिए, ताकि आपके ट्रैक्टर की बैटरी सालों-साल चलती रहे- 

1. टर्मिनल की सफाई

बैटरी को आप चाहे ज्यादा इस्तेमाल करें या फिर कम करिए, इसके ऊपर कार्बन (एक तरह की कचरेदार जंग) तो जमना निश्चित ही है. इसलिए महीने में एक दो बार जब ट्रैक्टर की विस्तार से सफाई करें तो बैटरी के टर्मिनल खोलकर इनकी अच्छे से सफाई कर लें. बैटरी के टर्मिनल को या तो रेगमाल से रगड़कर साफ करें और अगर जरूरत पड़े तो बेकिंग सोडा को थोड़े से पानी में मिलाकर एक खराब टूथब्रश से साफ करें. इसके अलावा जब बैटरी के टर्मिनल साफ करके वापस कसें तो ग्रीस या पेट्रोलियम जेली लगाकर ही टर्मिनल कसें. 

2. बैटरी के पानी का ध्यान रखें

महीने दो महीने में एक बार बैटरी का पानी चेक करना बहुत जरूरी है. ट्रैक्टर की बैटरी का रेगुलर पानी चेक करने से इसकी हेल्थ का पता लगता है रहता है. अगर बैटरी में पानी कम दिख रहा हो या सूखा हो तो फौरन इसे टॉप-अप कर दें. लेकिन ये ध्यान रहे कि बैटरी में हमेशा डिस्टिल्ड वाटर ही भरें, नल का या फिर बोतल वाला पानी भरने से बैटरी को उल्टा नुकसान पहुंच सकता है. जब भी बैटरी में पानी भरें तो कोशिश करें कि ट्रैक्टर से खोलकर इसे अलग कर लें. जब भी बैटरी में पानी भरें तो इसमें दिए गए निशान से ऊपर पानी ना भरें. पानी भरने के बाद बैटरी को कम से कम 1 घंटे के लिए ऐसे ही छोड़ दें.

ये भी पढ़ें- ट्रैक्टर बिक्री का मास्टर है महिंद्रा, एक दिन में बेचता है 1000 ट्रैक्टर, देखिए आंकड़े 

3. ओवर चार्जिंग और अंडर चार्जिंग

बहुत सारे किसान ट्रैक्टर की बैटरी से और भी बहुत सारे उपकरण चलाते हैं. कई किसान ट्रैक्टर की बैटरी खोलकर लाइट, पंखे या मोटर में ट्रैक्टर की बैटरी का इस्तेमाल कर लेते हैं. ऐसे में ये उपकरण कभी-कभी बैटरी को जरूरत से डिस्चार्ज कर देते हैं. ये स्थित बैटरी की हेल्थ घटाती है. इसके अलावा जब किसान ट्रैक्टर की बैटरी को बिजली के चार्जर से चार्ज करते हैं, तो एक लिमिट के बाद ये चार्जर इस बैटरी को ओवर चार्ज करने लगता है. ये भी स्थिति बैटरी के लिए खरतनाक है. 

4. हेवी म्यूजिक सिस्टम और एक्सेसरीज़

ट्रैक्टर की बैटरी की अपनी एक निश्चिक क्षमता होती है और कंपनी सिर्फ ट्रैक्टर के अहम जरूरतों के हिसाब से बैटरी लगाकर देती हैं. ऐसे में जब आप ट्रैक्टर पर हेवी म्यूजिक सिस्टम, लाइटें, पंखे या फिर दूसरी एक्सेसरीज़ और उनकी लूज वायरिंग लगवाते हैं, तो इससे बैटरी पर बहुत अधिक लोड बढ़ जाता है और इसकी लाइफ घटने लगती है. इसलिए ट्रैक्टर के इलेक्ट्रोनिक्स में हेवी एक्सेसरीज़ या फिर वायरिंग से छेड़-छाड़ भी बैटरी की लाइफ कम करते हैं.

ये भी पढ़ें- सर्दी में ट्रैक्टर होता है देर से स्टार्ट? इन तरीकों से चालू होगा फटाफट

बोनस टिप्स-

  • टर्मिनल साफ करते वक्त केबल पर भी ध्यान दें, अगर ये ढीली हो रही है तो इसे टाइट करें और हीट होती है तो बदल दें. 
  • अगर आपके ट्रैक्टर की फेनबेल्ट ढीली है तो इससे भी बैटरी की चार्जिंग पर बुरा असर पड़ता है और कई बार तो बैटरी चार्ज भी नहीं हो पाती और खराब हो जाती है. इसलिए बैटरी बचाने के लिए फैनबेल्ट भी टाइट रखें.
  • जब भी सफाई या पानी भरने के लिए बैटरी खोलें तो ट्रैक्टर का बैटरी बॉक्स जरूर साफ करें. धूल-मिट्टी और तेजाब के कारण बैटरी बॉक्स में भी भारी गंदगी जमा हो जाती है और धीरे-धीरे बैटरी बॉक्स जंग की वजह से खराब होता है. इसलिए बैटरी बॉक्स साफ करना बहुत जरूरी है.

बैटरी खराब होने के लक्षण

अगर आपके ट्रैक्टर की बैटरी का गर्म होने लगी है तो ये खराब होने का एक संकेत है. वहीं अगर बैटरी से पानी निकल रहा है तो भी सावधान होने की जरूरत है. अगर बैटरी का फूलने लगी है तो समझिए कि जल्दी ही इसे बदलना पड़ेगा. बैटरी का बहुत जल्दी डिस्चार्ज होना तो इसके खराब होने का सबसे प्रमुख कारण है.

ये भी पढ़ें- 
सेकेंड हैंड ट्रैक्टर खरीदते वक्त 99% किसान नहीं चेक करते ये चीज, हो जाएं सावधान
मिनी ट्रैक्टर खरीदने के लिए मिल रही 90 फीसद सब्सिडी, जानें अप्लाई करने का तरीका

MORE NEWS

Read more!