किसानों के लिए ट्रैक्टर खरीदना उनके जीवन का सबसे अहम और बड़े कामों में से एक होता है. लेकिन बहुत से किसान ट्रैक्टर खरीदने में कुछ गलतियां कर जाते हैं जिससे उन्हें आर्थिक चोट पहुंचती है. अक्सर ये चीज उन लोगों के साथ होती है जो या तो पहली बार ट्रैक्टर खरीद रह हों या फिर मशीनरी और तकनीकी में कम जानकारी रखते हैं. इससे होता ये है कि या तो किसान अपनी जरूरत से बड़ा और महंगा ट्रैक्टर ले लेते हैं, जिससे उनका बजट बिगड़ जाता है और ट्रैक्टर से काम लेने में डीजल की भी अनावश्यक खपत होती है. इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसी ही टिप्स दे रहे हैं, ताकि आप भी ट्रैक्टर लेते वक्त घाटे का सौदा ना करें.
इन बातों का जरूर रखें ख्याल
- सबसे पहली चीज तो ये है कि जब भी किसी ट्रैक्टर के शोरूम जातें हैं तो पहले ही इंटरनेट पर या अखबार में इश्तिहारों को देखकर ट्रैक्टर पर विशेष ऑफर या डिस्काउंट का पता करें. अगर चाहें तो शोरूम के सेल्समैन से ट्रैक्टर पर डिस्काउंट पूछें.
- शोरूम पर जब जाएं तो सेल्समैन से ट्रैक्टर पर जितना हो सके उतना मोलभाव करें. कम ही किसान ये जानते हैं कि ट्रैक्टर पर शोरूम पर अच्छा-खासा मोलभाव करने की गुंजाइश होती है.
- कई बार किसान ट्रैक्टर की कीमत और दूसरी चीजें तो पूछ लेते हैं मगर इसकी वारंटी से जुड़े सवाल पूछने से चूक जाता है. सेल्समैन से केवल ट्रैक्टर की वारंटी कितनी है ये ना पूछें, उससे ये भी पता करें कि ट्रैक्टर की वारंटी खराब ना हो इसके लिए किन चीजों का खयाल रखना जरूरी है.
- नया ट्रैक्टर खरीदते वक्त इसके बीमा पर विशेष ध्यान दें. शोरूम पर बीमा एजेंट का नंबर और दूसरी जानकारी अपने पास जरूर सेव कर लें. साथ ही ट्रैक्टर के बीमा को लेकर जरूरी सवाल, जैसे - किन चीजों और किन हालात में बीमा क्लेम रिजेक्ट हो सकता है और बीमा क्लेम करना का तरीका क्या है.
- आप जरूरत से ज्यादा महंगा ट्रैक्टर ना खरीदें, इससे बचने के लिए कोशिश करें अपना फिक्स बजट तय करें. ऐसा इसलिए क्योंकि फिर सेल्समैन आपको और महंगा ट्रैक्टर और फीचर्स दिखाकर ज्यादा खर्च करने के लिए बहलाने की कोशिश करेगा. जिसमें कई बार आप फंस भी सकते हैं.
- अगर ट्रैक्टर लेते वक्त आपको फिजूल खर्ची से बचना है तो कभी भी शोरूम वालों को अपना असली बजट ना बताएं. हमेशा अपने कुल बजट से थोड़ा कम ही बताएं. इससे सेल्समैन और महंगा ट्रैक्टर दिखाने से बचेगा और साथ ही आप मोलभाव भी अच्छे से कर पाएंगे.
- वहीं अगर आपको कोई गलत ट्रैक्टर लेने से बचना है तो कोशिश करें कि जो ट्रैक्टर मॉडल आप लेने वाले हैं, उसके बारे में उसके पुराने ग्राहकों से बात करें, उस ट्रैक्टर की अच्छी-बुरी बातें जानें. इसमें सबसे जरूरी है कि किसी भरोसेमंद मिस्त्री से भी एक बार उस ट्रैक्टर की जानकारी करा लें.
ये भी पढ़ें-
फसल अवशेष प्रबंधन के लिए मशीनों पर चाहिए सब्सिडी? इस तारीख तक किसान करें ऑनलाइन आवेदन
अब ड्रोन से नैनो यूरिया और नैनो DAP के छिड़काव पर भी मिलेगी सब्सिडी, इस पोर्टल पर तुरंत करें आवेदन