भारत का ट्रैक्टर एक्सपोर्ट ब्रांड सोनालिका ट्रैक्टर्स ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करते हुए अप्रैल से जुलाई 2025 के बीच 53,772 ट्रैक्टर बेचकर नया कीर्तिमान स्थापित किया है. सिर्फ 4 महीनों में 50,000 से ज्यादा ट्रैक्टर की बिक्री इस बात का प्रमाण है कि किसानों का भरोसा सोनालिका पर लगातार बढ़ रहा है.
सोनालिका अब आगामी त्योहारी सीजन की मांग को पूरा करने के लिए पूरी तरह तैयार है. देशभर में कंपनी का सबसे बड़ा डीलर नेटवर्क मौजूद है, जो किसानों को समय पर ट्रैक्टर की डिलीवरी और बेहतरीन सेवा देने में सक्षम है. कंपनी का लक्ष्य है कि हर किसान को उसकी ज़रूरत के मुताबिक ट्रैक्टर उपलब्ध करवाकर खुशहाली का त्यौहार मनाने में मदद की जाए.
सोनालिका का ट्रैक्टर निर्माण संयंत्र दुनिया का सबसे उन्नत और रोबोटिक तकनीकों से लैस है. यहां हर 2 मिनट में एक नया ट्रैक्टर बनकर तैयार होता है. इस प्लांट में लगभग सभी जरूरी पार्ट्स जैसे कि इंजन, गियरबॉक्स और हाइड्रोलिक्स इन-हाउस बनाए जाते हैं, जो ट्रैक्टर को बनाते हैं और भी ज्यादा मजबूत और ईंधन की बचत करने वाला.
सोनालिका के ज्वाइंट मैनेजिंग डायरेक्टर, श्री रमन मित्तल ने कहा, "हमारे ट्रैक्टर न केवल मजबूत हैं बल्कि किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए बनाए गए हैं. हम अप्रैल से जुलाई 2025 तक 53,772 ट्रैक्टर बेचने पर गर्व महसूस कर रहे हैं. अच्छी बारिश और रबी फसल की बंपर पैदावार के चलते किसान नई तकनीक को तेजी से अपना रहे हैं. हमारी फैक्ट्री और डीलरशिप पूरी तरह से तैयार हैं किसानों की सभी जरूरतों को समय पर पूरा करने के लिए."
सोनालिका का यह रिकॉर्ड प्रदर्शन न केवल कंपनी की सफलता को दर्शाता है, बल्कि यह भी दिखाता है कि भारतीय किसान अब आधुनिक कृषि तकनीकों की ओर तेजी से बढ़ रहे हैं. सोनालिका का उद्देश्य है कि हर किसान को उसकी जमीन के अनुसार सबसे उपयुक्त ट्रैक्टर प्रदान किया जाए ताकि पैदावार बढ़े और मेहनत कम हो.
अप्रैल-जुलाई 2025 में सोनालिका द्वारा 53,772 ट्रैक्टर की बिक्री एक ऐतिहासिक उपलब्धि है. आने वाले त्योहारों में कंपनी किसानों को और भी बेहतर सेवाएं देने के लिए पूरी तरह तैयार है. यह प्रदर्शन दर्शाता है कि सोनालिका न केवल एक ब्रांड है, बल्कि भारत के हर किसान के सपनों का साथी भी है.