ठंड के मौसम में डीजल इंजन होने की वजह से ट्रैक्टर देर से स्टार्ट होते हैं. इस कारण किसानों को सुबह-सुबह ट्रैक्टर चालू करने में खासी परेशानी उठानी पड़ती है. दरअसल, डीजल सर्दी में सामान्य से थोड़ा गाढ़ा हो जाता है, इस कारण इंजन चालू होने में दिक्कत होती है. सर्दी ज्यादा हो तो फ्यूल सिस्टम में भी नमी आ जाती है. इसके अलावा तापमान कम होने पर ट्रैक्टर का इंजन ऑयल भी गाढ़ा हो जाता है जिससे अल्टीनेटर पर स्टार्ट करते वक्त बहुत लोड पड़ता है. इसलिए आज हम आपको सर्दी में ट्रैक्टर स्टार्ट करने के कुछ काम के उपाय बता रहे हैं.
सुबह-सुबह आपका ट्रैक्टर कितने जल्दी स्टार्ट होगा, ये इस बात पर निर्भर करता है कि आपने रात में इसे कहां और कैसे हालात में खड़ा किया है. ठंड में रात के वक्त ओस पड़ती है और ठंडी हवा भी चलती है. ऐसे में अगर आपका ट्रैक्टर रातभर को खुले में खड़ा रहेगा तो इंजन का तापमान काफी कम हो जाएगा. नतीजतन, ट्रैक्टर का इंजन ऑयल और डीजल, दोनों ही गाढ़े हो जाएंगे और फिर इंजन स्टार्ट होने में बहुत मुश्किलें आएंगी.
ट्रैक्टर को रात में खड़ा करने के लिए सबसे सही जगह तो गैरेज है. लेकिन अगर आपके पास गैरेज नहीं है तो ट्रैक्टर खुले में खड़ा करते वक्त तो इसे किसी तिरपाल से ढक दें. कोशिश करें कि रात में ट्रैक्टर किसी छप्पर या शेड के नीचे ही खड़ा करें.
ये भी पढ़ें- सेकेंड हैंड ट्रैक्टर खरीदते वक्त 99% किसान नहीं चेक करते ये चीज, हो जाएं सावधान
सर्दी में ट्रैक्टर स्टार्ट ना होने की एक वजह इसकी बैटरी भी हो सकती है. दरअसल, ठंडे तापमान में बैटरी का चार्ज फ्लू धीमा हो जाता है. ऐसे हालात में पूरी तरह से चार्ज बैटरी भी ट्रैक्टर के अल्टीनेटर को कम पावर सप्लाई देती है. ऐसे में अगर ट्रैक्टर की बैटरी सेल्फ स्टार्ट के लायक चार्ज नहीं दे पा रही है तो इसे एक रात पहले ही चार्जिंग पर लगा सकते हैं या फिर सुबह स्टार्ट करने से कुछ देर पहले भी चार्ज करके देख सकते हैं. इसके अलावा अगर बैटरी चार्ज करने का समय नहीं है तो कोशिश करें कि ट्रैक्टर को पुली-रस्सी से स्टार्ट करें.
मगर इसमें भी एक असरदार टिप ये है कि ठंड ज्यादा हो और आपके पास अलग से बैटरी चार्जर नहीं है, तो रात में ट्रैक्टर खड़ा करते ही इसकी बैटरी खोल लें. ट्रैक्टर की बैटरी खोलने के बाद अपने घर के अंदर, जहां तापमान थोड़ा गर्म होगा, वहां रख लें. इससे बैटरी अत्यधिक ठंडी नहीं होगी और सुबह ट्रैक्टर में लगाते ही अल्टीनेटर को पूरा पावर मिलेगा.
अगर आप ऐसे इलाके में रहते हैं जहां अत्यधिक ठंड पड़ती हो या बर्फबारी होती है, वहां संभव है कि ट्रैक्टर का डीजल और इंजन आयल गाढ़ा हो ही जाएगा. ऐसे में ट्रैक्टर में सेल्फ लगाने से पहले एक बाल्टी पानी गर्म करें और ट्रैक्टर के इंजन के ऊपर लुढ़काएं. साथ ही फ्यूल सिस्टम के पाइप के ऊपर भी गर्म पानी डालें. अगर जरूरत पड़े तो रेडिएटर के अंदर भी गर्म पानी भर सकते हैं. इससे ट्रैक्टर के इंजन का तापमान थोड़ा बढ़े जाएगा और इसे स्टार्ट होने में आसानी होगी.
ये भी पढ़ें-
ट्रैक्टर के टायर रखने हैं फिट, नहीं उठाना है मंहगा खर्चा तो फॉलो करें ये टिप्स
ट्रैक्टर सर्विसिंग के दौरान ऐसे चूना लगाते हैं मिस्त्री? इन बातों का जरूर रखें ध्यान
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today