Mustard Price: इन तीन राज्यों में एमएसपी से अध‍िक हुआ सरसों का दाम, बाकी सूबों में क‍ितना है भाव

Mustard Price: इन तीन राज्यों में एमएसपी से अध‍िक हुआ सरसों का दाम, बाकी सूबों में क‍ितना है भाव

केंद्रीय कृष‍ि मंत्रालय के अनुसार 21 से 28 मई तक के बीच देश में सरसों का औसत दाम 5532.29 रुपये प्रत‍ि क्व‍िंटल रहा, जो एमएसपी से कम है. हालांक‍ि, यह प‍िछले साल की इसी अवध‍ि के मुकाबले 15 फीसदी अध‍िक है. जान‍िए, राजस्थान, गुजरात और उत्तर प्रदेश में आवक और दाम का हाल. 

सरसों का क‍ितना है दाम. सरसों का क‍ितना है दाम.
ओम प्रकाश
  • New Delhi ,
  • May 29, 2024,
  • Updated May 29, 2024, 2:57 PM IST

देश के तीन राज्यों में सरसों की कीमत न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) से अध‍िक हो गई है. इनमें कर्नाटक, महाराष्ट्र और पश्च‍िम बंगाल शाम‍िल हैं. बाकी सूबों में अब भी क‍िसानों को एमएसपी पर से कम दाम पर सरसों बेचने के ल‍िए मजबूर होना पड़ रहा है. ये तीनों प्रमुख सरसों उत्पादक नहीं हैं. केंद्रीय कृष‍ि मंत्रालय के अनुसार देश के सबसे बड़े सरसों उत्पादक राज्य राजस्थान मेंसरसों का दाम 5567.2 रुपये प्रत‍ि क्व‍िंटल है. हर‍ियाणा, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश भी प्रमुख सरसों उत्पादक हैं. इन राज्यों की मंड‍ियों में भी क‍िसानों को कम कीमत पर उपज बेचनी पड़ रही है. केंद्र सरकार ने वर्तमान सीजन के ल‍िए सरसों का एमएसपी 5650 रुपये प्रत‍ि क्व‍िंटल तय क‍िया है, जो प‍िछले साल से स‍िर्फ 200 रुपये अधिक है.

केंद्रीय कृष‍ि मंत्रालय के अनुसार 21 से 28 मई तक के बीच देश में सरसों का औसत दाम 5532.29 रुपये प्रत‍ि क्व‍िंटल रहा, जो एमएसपी से कम है. हालांक‍ि, यह प‍िछले साल की इसी अवध‍ि के मुकाबले 15 फीसदी अध‍िक है. प‍िछले वर्ष 4807.3 रुपये क्व‍िंटल का भाव था. सरसों के दाम में मार्च-अप्रैल के मुकाबले थोड़ी तेजी द‍िखाई दे रही है लेक‍िन अब भी क‍िसानों को उस भाव के ल‍िए इंतजार है ज‍िसे केंद्रीय कैब‍िनेट ने पास क‍िया है. कर्नाटक में 7731.81, महाराष्ट्र में 5930.51 और पश्च‍िम बंगाल में 5730.97 रुपये प्रत‍ि क्व‍िंटल का भाव है.

इसे भी पढ़ें: बासमती चावल के एक्सपोर्ट में भारत ने बनाया रिकॉर्ड, पाक‍िस्तान के व‍िरोध के बावजूद दबादबा कायम 

राजस्थान में क‍ितनी आवक 

राजस्थान देश का करीब 50 फीसदी सरसों उत्पादन करता है. यहां की मंड‍ियों में इसकी बंपर आवक हो रही है. कृष‍ि मंत्रालय के अनुसार 21 से 28 मई के बीच यहां की मंड‍ियों में र‍िकॉर्ड 39,827 क्व‍िंटल सरसों ब‍िकने के ल‍िए आया, जो प‍िछले वर्ष के मुकाबले 44 फीसदी अध‍िक है. प‍िछले साल इसी अवध‍ि में स‍िर्फ 27,607 क्व‍िंटल सरसों की आवक हुई थी. आवक बढ़ने के बावजूद दाम प‍िछले साल से 20.43 फीसदी अध‍िक है. इस साल राजस्थान में 5567.2 रुपये प्रत‍ि क्व‍िंटल का दाम चल रहा है, जबक‍ि इसी अवध‍ि के दौरान प‍िछले वर्ष दाम 4622.78 रुपये प्रत‍ि क्व‍िंटल था. 

गुजरात में आवक 123 फीसदी बढ़ी 

उधर, गुजरात की मंड‍ियों में सरसों की आवक 123 फीसदी तक बढ़ गई है. इस साल राज्य की मंड‍ियों में 10,568 क्व‍िंटल की आवक हुई है, जबक‍ि इसी अवध‍ि में 2023 के दौरान स‍िर्फ 4740 क्व‍िंटल की आवक हुई थी. इस साल गुजरात में दाम 5567.12 रुपये प्रत‍ि क्व‍िंटल है जो प‍िछले साल से 11.8 फीसदी अध‍िक है. प‍िछले साल की इसी अवध‍ि में यहां पर दाम 4979.42 रुपये प्रत‍ि क्व‍िंटल था.

यूपी में सरसों का दाम

उत्तर प्रदेश सरसों का प्रमुख उत्पादक है. राज्य की मंड‍ियों में सरसों की आवक प‍िछले साल के मुकाबले 36 फीसदी कम हो गई है. इस साल 21 से 28 मई के बीच यूपी की मंड‍ियों में 7481 क्व‍िंटल सरसों ब‍िकने आया, जबक‍ि 2023 के दौरान इसी अवध‍ि में 11,699 क्व‍िंटल सरसों की आवक हुई थी. अगर दाम की बात करें तो यह इस वक्त 5329.93 रुपये प्रत‍ि क्व‍िंटल है जो प‍िछले साल के मुकाबले 2.1 फीसदी कम है. साल 2023 की इसी अवध‍ि में यहां 5444.04 रुपये प्रत‍ि क्व‍िंटल का भाव था.  

इसे भी पढ़ें: डेटा बोलता है: भारत में क‍ितनी है प्याज की डिमांड और सप्लाई, क‍िस आधार पर खोला गया एक्सपोर्ट? 

MORE NEWS

Read more!