खरीफ में दलहन फसलों की बुवाई के 15 दिन बाद जरूर करें ये काम नहीं तो बर्बाद ये जाएगी फसल

खरीफ में दलहन फसलों की बुवाई के 15 दिन बाद जरूर करें ये काम नहीं तो बर्बाद ये जाएगी फसल

खेती करने वाले किसानों हमेशा फसल की अच्छी पैदावार पाना चाहते हैं. फसलों के अच्छे उत्पादन के लिए इनकी अच्छी देखभाल बहुत जरूरी होती है. इस खबर में आपको महत्वपूर्ण काम के बारे में बताते हैं जो दलहन फसलों के खेत में जरूर करें.

lentil fieldlentil field
नयन त‍िवारी
  • Noida,
  • Aug 06, 2025,
  • Updated Aug 06, 2025, 12:20 PM IST

हमारे देश में इन दिनों खरीफ फसलों की बुवाई का समय चल रहा है. ज्यादातर इलाकों में खरीफ की बुवाई लगभग पूरी हो गई है. इस खबर में आपको फसलों का सही मैनेजमेंट बताने जा रहे हैं. अगर आपने दलहन फसलों की खेती की है तो कुछ जरूरी बातें जान लीजिए तभी फसलों को अच्छी तरह से तैयार कर पाएंगे. इस खबर में आपको बताने जा रहे हैं दलहन फसलों की बुवाई के 15 दिन बाद कौन सा जरूरी काम करना चाहिए.

बुवाई के 15 दिन बाद करें ये काम

खेती करने वाले लोग अच्छी तरह से जानते हैं कि फसलों को तैयार करना और उससे अच्छी उपज पाना बहुत ही चुनौती भरा काम होता है. बुवाई से कटाई तक समय-समय पर फसल की देखभाल करनी होती है. दलहन फसलें कम देखभाल वाली मानी जाती हैं फिर भी इनकी देखरेख में कमी के कारण फसल बर्बाद हो सकती है. आपको बता दें कि दलहन फसलों की बुवाई के 15 दिन बाद उनकी निराई करना सबसे जरूरी काम है, इसमें कोई कोताही ना बरतें.

निराई करना क्यों जरूरी है?

निराई कितनी जरूरी है ये जानने से पहले जान लेते हैं कि निराई कहते किसे हैं. आपको बता दें कि फसलों के बीच उगे अनावश्यक घास-फूस और खरपतवार की सफाई को निराई कहा जाता है. लगातार खाद-पानी मिलने से खरपतवार तेजी से बढ़ते हैं जिसके कारण फसलों को दबा देते हैं.

ये भी पढ़ें: पशुओं को थनैला रोग हो गया तो ठप पड़ जाएगा आपका डेयरी बिजनेस, जानिए रोकथाम के उपाय

दलहन फसलों की समय पर निराई नहीं की गई तो ये पौधों को दबा देंगे जिससे सूर्य का प्रकाश उन तक नहीं पहुंच पाता और उनकी ग्रोथ रुक जाती है. कई बार पौधे मर भी जाते हैं. इन तमाम समस्याओं से निपटने के लिए निराई करना बहुत जरूरी है. 

निराई करने का सही तरीका 

घास या खरपतवार की निकाई के लिए छोटी वाली खुरपी का यूज करना चाहिए. निराई हमेशा एक सीध में करें और कोशिश करें एक दिन में एक खेत की निराई एक साथ करें. जब आप खेत से खरपतवार निकाल रहे हैं तो उसे जड़ से उखाड़ना बहुत जरूरी है ताकि वे पौधे दोबारा आसानी से ना उग पाएं. बुवाई के 15 दिन बाद निराई करें उसके बाद 30-45 दिन के बाद फिर से करें, इस तरह से फसल को सुरक्षित रख सकते हैं. 

दालों के खेत में ये काम भी जरूरी 

निराई करने के साथ ही दलहन फसलों को अधिक पानी से बचाना भी जरूरी है. दलहन फसलें कम पानी में अच्छी तरह से तैयार होती हैं इसलिए इनकी बुवाई के बाद खेत की मेड़ काटना भी जरूरी है ताकि बरसात का पानी खेत में ना भरने पाए. अगर खेत में हल्का पानी है तो कोई दिक्कत नहीं लेकिन जलजमाव से बचाकर रखना चाहिए. 

MORE NEWS

Read more!