Weather Forecast: महाराष्‍ट्र के साथ दिल्‍ली, उत्‍तर प्रदेश और बिहार में आज भारी बारिश की चेतावनी 

Weather Forecast: महाराष्‍ट्र के साथ दिल्‍ली, उत्‍तर प्रदेश और बिहार में आज भारी बारिश की चेतावनी 

आईएमडी ने अपने लेटेस्‍ट मौसम पूर्वानुमान में बताया कि अगले दो दिनों में पूर्वी भारत, पश्चिमी भारत और पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में बारिश की गतिविधियां जारी रहने की उम्मीद है. आईएमडी के अनुसार, आने वाले तीन दिनों में विशेष तौर पर कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्‍ट्रऔर गुजरात में हल्की से मध्यम बारिश तक हो सकती है.

Advertisement
 Weather Forecast: महाराष्‍ट्र के साथ दिल्‍ली, उत्‍तर प्रदेश और बिहार में आज भारी बारिश की चेतावनी देश के कई हिस्‍सों में आज भी बारिश के आसार

भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी)ने महाराष्‍ट्, गुजरात, गोवा, उत्तराखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल में भारी बारिश की भविष्यवाणी की है और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.  मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में भी पूरे दिन हल्की बारिश होने की संभावना है. गौरतलब है कि यह मॉनसून की वापसी का समय है लेकिन कई राज्‍यों में बारिश ने जमकर कोहराम मचाया हुआ है. साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से पिछले 24 घंटे में महाराष्‍ट्र और उसके आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश हुई है. साथ ही मुंबई, पुणे, पालघर और आसपास के इलाकों में जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया. 

क्‍या है आईएमडी का पूर्वानुमान 

आईएमडी ने अपने लेटेस्‍ट मौसम पूर्वानुमान में बताया कि अगले दो दिनों में पूर्वी भारत, पश्चिमी भारत और पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में बारिश की गतिविधियां जारी रहने की उम्मीद है. आईएमडी के अनुसार, आने वाले तीन दिनों में विशेष तौर पर कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्‍ट्रऔर गुजरात में हल्की से मध्यम बारिश तक हो सकती है.  उत्तराखंड में भी अगले तीन दिनों में छिटपुट बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा, आईएमडी ने 28 से 29 सितंबर तक तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में और 28 सितंबर से 2 अक्टूबर तक केरल और माहे में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. 

महाराष्‍ट्र के लिए 24 घंटे भारी 

आईएमडी ने अपने बुलेटिन में कहा है कि महाराष्‍ट्र में अगले 24 घंटों में अलग-अलग स्थानों पर 'भारी से बहुत भारी बारिश' होने की आशंका है. आईएमडी के अनुसार 28 सितंबर को अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा हो सकती है. महाराष्‍ट्र के कई हिस्सों में भारी बारिश और जलभराव हुआ, जिससे बुधवार को लोकल ट्रेन और उड़ान सेवाओं में देरी सहित व्यापक व्यवधान हुआ. मुंबई में, कुर्ला ईस्ट, नेहरू नगर और चेंबूर जैसे इलाकों में भारी जलभराव हुआ, जबकि बारिश के कारण कुर्ला पुल पर काफी ट्रैफिक जाम की सूचना मिली. मुंब्रा बाईपास पर भूस्खलन से भी यातायात प्रभावित हुआ. 

दिल्‍ली में हल्‍की बारिश के आसार 

मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में भी पूरे दिन हल्की बारिश होने की संभावना है. आईएमडी ने राष्‍ट्रीय राजधानी में आंशिक तौर पर बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने का अनुमान जताया है.  अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. 

हिमाचल में जमकर बरसे बादल 

वहीं हिमाचल प्रदेश में भी स्थानीय मौसम विभाग की तरफ से रविवार तक बारिश की संभावना जताई गई है. राज्य भर में लगातार बारिश हो रही है, गुरुवार से जोगिंदरनगर में सबसे ज़्यादा 80 मिमी बारिश हुई है, इसके बाद पालमपुर में 79.8 मिमी, बैजनाथ में 65 मिमी, पांवटा साहिब में 51.2 मिमी और शिमला में 34.9 मिमी बारिश हुई है. लाहौल और स्पीति के ताबो में राज्य में सबसे कम तापमान 8.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि बिलासपुर सबसे गर्म रहा, जहां तापमान 32.7 डिग्री सेल्सियस रहा. 

राजस्‍थान में भी मौसम बदला 

रविवार को राजस्थान के कई इलाकों में बारिश का भी अनुमान जताया गया है. शनिवार को कोटा, उदयपुर और भरतपुर डिविजन के कुछ हिस्सों में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. इसके अलावा, जोधपुर डिविजन के दक्षिणी हिस्सों में अगले दो से तीन दिनों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. हालांकि, 30 सितंबर के बाद राज्य के अधिकांश हिस्सों में बारिश कम होने की उम्मीद है, उदयपुर डिविजन के कुछ इलाकों में हल्की बारिश की संभावना है. 

 बिहार में बाढ़ का अलर्ट 

आईएमडी ने बिहार के कई इलाकों में भारी बारिश का अनुमान लगाया है और 13 जिलों में हल्के से मध्यम 'फ्लैश फ्लड रिस्क' की चेतावनी जारी की है. भारी बारिश की संभावना वाले इलाकों में पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, सीवान, सारण, वैशाली, पटना, जहानाबाद, मधुबनी और भोजपुर शामिल हैं.  

आईएमडी ने संकेत दिया है कि आने वाले दिनों में इन जिलों में 'कम से मध्यम बाढ़' का खतरा है.  आपदा प्रबंधन विभाग (डीएमडी) ने स्थानीय प्रशासन को सतर्क रहने की सलाह दी है. विभाग ने 13 प्रभावित क्षेत्रों के जिलाधिकारियों से भी संपर्क किया है. इसके अलावा, बक्सर, भोजपुर, सारण, पटना, समस्तीपुर, बेगूसराय, मुंगेर और भागलपुर सहित गंगा के किनारे के लगभग 12 जिले पहले से ही बाढ़ जैसी स्थिति का सामना कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें- 

 

POST A COMMENT