Weather Update: इन राज्यों में हो सकती है बारिश, जानें दिल्ली-यूपी सहित बाकी राज्यों का हाल 

Weather Update: इन राज्यों में हो सकती है बारिश, जानें दिल्ली-यूपी सहित बाकी राज्यों का हाल 

अगले 24 घंटों के दौरान, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और हिमपात के साथ-साथ एक-दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. साथ ही उत्तराखंड और अरुणाचल प्रदेश के ऊपरी इलाकों में हल्की बारिश और हिमपात होने की संभावना है.

Advertisement
Weather Update: इन राज्यों में हो सकती है बारिश, जानें दिल्ली-यूपी सहित बाकी राज्यों का हाल आज कई राज्यों में हो सकती है बारिश, सांकेतिक तस्वीर

 मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान, सिक्किम, असम, अरुणाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर में हल्की बारिश हुई है. वहीं मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, बिहार और झारखंड के पूर्वी इलाकों में न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री की कमी आई है. हालांकि, अगले 24 घंटों के दौरान, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और हिमपात के साथ-साथ एक-दो स्थानों पर भारी बारिश और हिमपात होने की संभावना है. साथ ही उत्तराखंड और अरुणाचल प्रदेश के ऊपरी इलाकों में हल्की बारिश और हिमपात होने की संभावना है. वहीं आज और कल उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में न्यूनतम और अधिकतम तापमान बढ़ सकता है और उसके बाद गिर जाएगा. ऐसे में आइए मौसम विभाग के अनुसार जानते हैं यूपी, दिल्ली, राजस्थान और हिमाचल में कैसा रहेगा मौसम- 

यूपी में आज कैसा रहेगा मौसम 

मौसम विभाग ने शनिवार से राज्य के अधिकांश इलाकों में 20 से 30 किमी प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलने की संभावना जताई है. हालांकि विभाग ने प्रदेश के अधिकांश इलाकों में मौसम साफ और शुष्क रहने के साथ अगले 3 दिनों तक सुबह के समय हल्का कोहरा रहने और हवा की गति तेज होने के कारण तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट आने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है. राज्य में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चला गया है. 11, 12 और 13 फरवरी को प्रदेश के कई इलाकों में सतही हवाएं चलने की संभावना है. 

ये भी पढ़ें- रासायन‍िक खाद की कमी पूरा करने में जुटी सरकार...वरना और बढ़ता हाहाकार

दिल्ली के तापमान में बढ़ोतरी जारी 

मौसम विभाग के अनुसार 15 फरवरी तक अधिकतम तापमान 25 से 30 डिग्री के बीच रहेगा,  जबकि न्यूनतम तापमान 9 से 12 डिग्री के बीच रहेगा. अब और किसी भी सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव में यह 9 डिग्री से नीचे नहीं जाएगा, इसलिए इस क्षेत्र के लिए कड़ाके की ठंड अब खत्म हो गई है. इसके अलावा दिल्ली में हवा की गति में मामूली गिरावट दर्ज की गई है, जिससे हवा की गुणवत्ता खराब श्रेणी में लौट आई है. वहीं केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के राष्ट्रीय बुलेटिन के अनुसार गुरुवार को शाम 4 बजे समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 212 था. इसकी तुलना में, दिल्ली का AQI बुधवार को 144 (मध्यम) था.

हिमाचल प्रदेश में कैसा रहेगा मौसम 

पिछले 24 घंटे में लाहौल स्पीति में 3 और किलोंग में 1 सेंटीमीटर बर्फबारी दर्ज़ की गई है. अभी पश्चिमी विक्षोभ के कारण पूरे प्रदेश में बादल छाए हैं. वहीं आज पूरे प्रदेश में मौसम खराब रहेगा. कुछ जिलों में हल्की से सामान्य बर्फबारी की संभावना है. इसके अलावा 11 फरवरी को ऊंचे पहाड़ों पर हल्की बर्फबारी होने की संभावना है. साथ ही 12 और 13 फरवरी को प्रदेश में मौसम साफ रहने की संभावना है. 

ये भी पढ़ें- Explained: क्या है पोल्ट्री फार्म और बैकयार्ड पोल्ट्री, दोनों में अंतर जान लीजिए  

राजस्थान में कैसा रहेगा मौसम 

मौसम विभाग के अनुसार, राजस्थान में एक सप्ताह तक मौसम शुष्क बने रहने की संभावना है और आज एक कमजोर पश्चिम विक्षोभ सक्रिय होगा, जिससे पूरे राज्य में तेज आंधी चलने के साथ धूल-मिट्‌टी भी उड़ने की पूरी संभावना है. अगर तापमान की बात करें तो राजस्थान के बाड़मेर, अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, चूरू, पिलानी, फतेहपुर, गंगानगर के साथ आसपास के इलाकों में 1 से 5 डिग्री तक तापमान की बढ़ोतरी हुई है. 

ये भी पढ़ें

POST A COMMENT