रबी फसलों की बुवाई का फाइनल आंकड़ा आने के बाद अब इसकी खरीद की तैयारियां शुरू हो गई हैं. अधिकांश सूबों में एक अप्रैल से मंडियों में न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर गेहूं की खरीद शुरू हो जाएगी. हालांकि भारतीय खाद्य निगम (FCI) ने अब तक इसके लिए कोई एक्शन प्लान नहीं तैयार किया है. ये तो रही गेहूं की बात. देश के सबसे बड़े चना उत्पादक मध्य प्रदेश में चना, सरसों और मसूर की सरकारी खरीद को लेकर तैयार हो रही है. सरकार ने कहा है कि इसे एमएसपी पर बेचने के इच्छुक किसान 25 फरवरी तक ई-उपार्जन पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करवा लें.
कृषि विभाग के अपर मुख्य सचिव अशोक वर्णवाल ने बताया कि रबी फसल वर्ष 2022-23 (विपणन वर्ष 2023-24) में चना, मसूर एवं सरसों की खरीद के लिए रजिस्ट्रेशन का काम ई-उपार्जन पोर्टल पर चल रहा है. यह प्रक्रिया 25 फरवरी 2023 तक चलेगी. केंद्र सरकार की प्राइस सपोर्ट स्कीम में रबी फसलों की खरीद के लिए आवश्यक निर्देश जारी कर दिए गए हैं. चने की खरीद सभी जिलों में की जाएगी.
इसे भी पढ़ें: तीन लाख टन गेहूं से तो सिर्फ एक-दो दिन ही सस्ता आटा खा पाएंगे देश के लोग, कैसे घटेगी महंगाई?
समर्थन मूल्य पर मसूर की खरीद 37 जिलों में होगी. इनमें राजगढ़, सतना, डिण्डोरी, विदिशा, सागर, रीवा, नरसिंहपुर, दतिया, रायसेन, पन्ना, दमोह और मण्डला प्रमुख हैं. इसके अलावा जबलपुर, शाजापुर, अनूपपुर, सिवनी, अशोकनगर, कटनी, मंदसौर, आगर, सीधी, सिंगरौली, सीहोर, छतरपुर, उमरिया, शिवपुरी, शहडोल, होशंगाबाद, भिण्ड, उज्जैन, छिंदवाड़ा, टीकमगढ़, रतलाम, बैतूल, नीमच, हरदा और धार भी इस लिस्ट में शामिल हैं.
वर्णवाल ने बताया कि समर्थन मूल्य पर सरसों की खरीद सूबे के 39 जिलों में होगी. इनमें भिण्ड, मुरैना, शिवपुरी, मंदसौर, श्योपुरकलां, ग्वालियर, बालाघाट, टीकमगढ़, छतरपुर, नीमच, डिण्डोरी, मण्डला, दतिया, रीवा, सिंगरौली, आगर, गुना और पन्ना शामिल हैं. इसके अलावा रतलाम, सतना, अशोकनगर, शहडोल, विदिशा, राजगढ़, सिवनी, अनूपपुर, सीधी, जबलपुर, शाजापुर, कटनी, उज्जैन, उमरिया, रायसेन, सागर, होशंगाबाद, दमोह, छिंदवाड़ा, बैतूल और हरदा में भी खरीद होगी.
एमएसपी पर फसल बेचने के लिए रजिस्ट्रेशन जरूरी है. चाहे आप ई-उपार्जन पोर्टल पर यह काम करवाएं या फिर दूसरे माध्यम से. किसान भाई ग्राम पंचायत कार्यालय, तहसील या जनपद पंचायत कार्यालय स्थित सुविधा केंद्र पर जाकर निशुल्क रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. सहकारी समितियों और विपणन संस्थाओं की ओर से संचालित रजिस्ट्रेशन केंद्रों पर भी यह सुविधा मिलेगी.
एमएसपी पर फसल बेचने के लिए अधिकांश राज्यों में किसानों को पहले रजिस्ट्रेशन करवाना होता है. हरियाणा में भी यह प्रक्रिया चल रही है. यहां पर किसानों को रबी सीजन की फसल बेचने के लिए 'मेरी फसल-मेरा ब्यौरा' पोर्टल (http://fasal.haryana.gov.in ) पर 15 फरवरी, 2023 तक रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. इसके बाद सरकार खुद किसानों के मोबाइल पर संदेश भेजकर बताएगी कि मंडी में फसल लेकर कब आना है.
इसे भी पढ़ें: इंटरनेशनल मिलेट ईयर मनाने के लिए भारत ने एफएओ को दिए 5,00,000 अमेरिकी डॉलर
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today