उत्तर प्रदेश और बिहार समेत भारत के कई उत्तरी राज्यों में बारिश जारी है. हालांकि दिल्ली-एनसीआर के निवासी भीषण उमस से जूझ रहे हैं. रविवार को बादलों के छाए रहने से तापमान नियंत्रित रहा लेकिन उमस ने भी लोगों को परेशान किया. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने सोमवार को दिल्ली में बारिश का अनुमान जताया है. मौसम विभाग के अनुसार, इस क्षेत्र में पूरे हफ्ते बारिश जारी रहने की संभावना है. लक्ष्मी नगर, पटपड़गंज, आनंद विहार, उत्तरी दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली और पश्चिमी दिल्ली जैसे इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
उत्तर प्रदेश में 9 अगस्त तक कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. बांदा, चित्रकूट, सोनभद्र, मिर्जापुर, संत रविदास नगर, सहारनपुर, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, शामली, मेरठ और अलीगढ़ जैसे जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. बिहार में अगले पांच दिनों तक सुहावना मौसम रहने की उम्मीद है, साथ ही तेज हवाएं भी चलेंगी जो उमस से राहत दे सकती हैं. पटना, गया, पूर्णिया, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, नवादा, मुजफ्फरपुर, सीवान, दरभंगा, भागलपुर और मधुबनी सहित कई जिलों में मानसून का अलर्ट जारी किया गया है.
राजस्थान के कई जिलों में तेज बारिश हो रही है. सोमवार को बूंदी, अलवर, दौसा, सवाई माधोपुर, करौली, कोटा और बारां में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मध्य प्रदेश में भिंड, मुरैना, विदिशा, अशोकनगर, सागर, रायसेन, सीहोर, होशंगाबाद और छतरपुर जैसे जिलों में बारिश होने की संभावना है. हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और अन्य उत्तरी राज्यों में भी तेज हवाओं और बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
उत्तराखंड में भी मॉनसून इस समय पीक पर है. आईएमडी ने सोमवार के लिए राज्य में मौसम का अलर्ट जारी किए हैं. देवभूमि को अगले कुछ घंटे और दिन परेशान कर सकते हैं. इसलिए सतर्क रहना होगा. आईएमडी ने सोमवार, 4 अगस्त को राज्य के कई जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट और येलो जारी कर दिया है. उत्तराखंड में मौसम विभाग ने 4 अगस्त के लिए फिर से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. नैनीताल,पिथौरागढ़,अल्मोड़ा, उधमसिंह नगर, चमोली और बागेश्वर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश जारी रही जिसके चलते रविवार को एक नेशनल हाइवे समेत 297 सड़कें बंद हो गईं. अधिकारियों की तरफ से इस बात की जानकारी दी गई. स्थानीय मौसम विभाग ने सोमवार को ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और मंगलवार को ऊना, बिलासपुर, कांगड़ा और सिरमौर के अलग-अलग इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. रविवार को शिमला जिले के सुन्नी इलाके में दरगी के पास भूस्खलन के बाद एक वाहन के खाई में गिर जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए.
यह भी पढ़ें-
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today