मॉनसून का कहर ना केवल हिमाचल, उत्तराखंड और उससे सटे राज्यों में देखने को मिल रहा है. बल्कि अब देश की राजधानी भी इसके निशाने पर है. लगातार हो रही बारिश की वजह से यमुना नदी का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. जिस वजह से दिल्ली में बाढ़ के हालात पैदा हो गए हैं. देश की राजधानी दिल्ली में यमुना का जलस्तर लगातार बढ़ने से बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. आपको बता दें 45 साल बाद यमुना नदी का जलस्तर 208 मीटर के पार पहुंच गया है. आसपास के कई इलाकों में पानी भर चुका है. जिस वजह से वहाँ रह रहे लोगों को पलायन करना पड़ रहा है.
दिल्ली में पुराने रेलवे पुल के पास यमुना का जलस्तर बुधवार (12 जुलाई) रात 11 बजे 208.08 मीटर दर्ज किया गया और गुरुवार (13 जुलाई) सुबह 8 बजे तक इसके 208.30 मीटर तक पहुंचने की आशंका है. इससे पहले 1978 में यमुना का जलस्तर 207.49 मीटर तक गया था. दिल्ली में नदी किनारे के इलाकों में बाढ़ का पानी घुस गया है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए बुधवार को आपात बैठक बुलाई. इसके साथ ही उन्होंने केंद्र से भी मदद मांगी है.
दिल्ली के साथ-साथ पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब और हरियाणा में भी बारिश से हालात गंभीर हैं. हिमाचल प्रदेश में बारिश ने तबाही मचा रखी है. राज्य में बारिश के कारण अब तक 88 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि 16 लोग लापता हैं और 100 लोग घायल हुए हैं. हिमाचल प्रदेश के चंद्रताल में कई यात्री फंसे हुए हैं, जिन्हें निकालने के लिए राज्य सरकार के मंत्री जगत सिंह नेगी और प्रशासन की टीम वहां पहुंच गई है.
ये भी पढ़ें: पंजाब-हरियाणा में बारिश से 18 लोगों की मौत, 18000 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया
उत्तर प्रदेश में मानसून पूरी तरह सक्रिय है, जिसका असर भी दिख रहा है। कई इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इसी क्रम में 13 जुलाई गुरुवार यानी आज भी प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. खराब मौसम को देखते हुए तीन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. जिस वजह से आशंका जताई जा रही है कि राज्य में फिलहाल बारिश होती रहेगी.
मौसम विभाग के मुताबिक, 13 जुलाई को पश्चिमी यूपी के साथ-साथ पूर्वी यूपी में लगभग हर जगह गरज-चमक के साथ बारिश देखी जा सकती है और भारी बारिश भी हो सकती है. वहीं, पूर्वी उत्तर प्रदेश में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. आज ही के दिन कुशीनगर, महराजगंज के साथ ही सिद्धार्थनगर और आसपास के इलाकों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक इन जिलों में भारी बारिश की संभावना है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today