Weather Update: आज कई राज्यों में बढ़ेगी गर्मी, अगले 24 घंटों में कहां-कहां होगी बारिश?

Weather Update: आज कई राज्यों में बढ़ेगी गर्मी, अगले 24 घंटों में कहां-कहां होगी बारिश?

मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान, अरुणाचल प्रदेश और पूर्वी असम में हल्की से मध्यम बारिश होने की आशंका है. जबकि अगले पांच दिनों के दौरान पश्चिम भारत के गुजरात राज्य, मध्य महाराष्ट्र में गरज/बिजली के साथ हल्की/मध्यम बारिश होने की आशंका है. वहीं देश के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान धीरे-धीरे 2-4 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ने की संभावना है.

Advertisement
Weather Update: आज कई राज्यों में बढ़ेगी गर्मी, अगले 24 घंटों में कहां-कहां होगी बारिश?अगले 24 घंटों में कहां-कहां होगी बारिश?

मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को उत्तरी गुजरात के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान 39-40 डिग्री सेल्सियस और देश के बाकी हिस्सों में 39 डिग्री सेल्सियस से कम रहा. वहीं, विदर्भ में कई स्थानों पर, लक्षद्वीप में कुछ स्थानों पर, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, तमिलनाडु और केरल में गरज के साथ बारिश की छींटे देखे गए हैं. इसके अलावा, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, विदर्भ, केरल और माहे में अलग-अलग स्थानों पर आंधी/तेज हवाएं भी देखी गईं. जबकि अगले पांच दिनों के दौरान पश्चिम भारत के गुजरात राज्य, मध्य महाराष्ट्र में गरज/बिजली के साथ हल्की/मध्यम अलग-अलग बारिश होने की संभावना है.

वहीं, दक्षिण भारत के दक्षिणी आंतरिक भागों में गरज/बिजली/तेज हवाओं के साथ हल्की/मध्यम छिटपुट वर्षा होने की संभावना है. जबकि कर्नाटक और तमिलनाडु में आज और केरल में अगले 5 दिनों के दौरान छिटपुट वर्षा होने की संभावना है. वहीं देश के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान धीरे-धीरे 2-4 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ने की संभावना है. देश के बाकी हिस्सों में कोई महत्वपूर्ण मौसम की संभावना नहीं है. ऐसे में आइए मौसम विभाग के अनुसार जानते हैं अगले 24 घंटों के दौरान देशभर में कैसा रहेगा मौसम-

अगले 24 घंटों के दौरान देश में कैसा रहेगा मौसम 

मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान, अरुणाचल प्रदेश और पूर्वी असम में हल्की से मध्यम बारिश होने की आशंका है. जबकि केरल में हल्की बारिश के साथ 12 स्थानों पर मध्यम बारिश होने की आशंका है. वहीं, पश्चिमी राजस्थान और जम्मू-कश्मीर में एक-दो स्थानों पर बादलों की गर्जना होने की संभावना है. जबकि, पूर्वोत्तर भारत को छोड़कर देश के अधिकांश इलाकों में अधिकतम तापमान धीरे-धीरे बढ़ने की संभावना है. वहीं अगले 2 से 3 दिनों तक लू की स्थिति बनने की कोई उम्मीद नहीं है.

इसे भी पढ़ें- Ground Report: तय वक्त से दस द‍िन बाद भी क्यों शुरू नहीं हुई गेहूं की खरीद?

अगले 5 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान का पूर्वानुमान

देश के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान धीरे-धीरे 2-4 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ने की संभावना है. वहीं, अगले 5 दिनों के दौरान देश के किसी भी हिस्से में लू चलने की संभावना नहीं है. जबकि, 11-13 अप्रैल, 2023 के दौरान हरियाणा और उत्तर प्रदेश में तेज़ सतही हवाएं (20-30 किमी प्रति घंटे) चलने की संभावना है.

इसे भी पढ़ें- Exclusive: कर्नाटक में छिड़ा Amul-Nandini विवाद, अमूल के MD ने कहीं ये 4 बड़ी बात

POST A COMMENT