बिहार में आज सभी जिलों में बारिश का अलर्ट, लीची-आम सहित गरमा फसलों को होगा फायदा

बिहार में आज सभी जिलों में बारिश का अलर्ट, लीची-आम सहित गरमा फसलों को होगा फायदा

कृषि वैज्ञानिक डॉ. प्रवीण कुमार द्विवेदी कहते हैं कि यह बारिश किसानों के लिए काफी फायदेमंद है. लीची और आम के लिए यह बारिश अमृत के समान है. इस बारिश से आम और लीची के आकार में बढ़ोतरी के साथ-साथ मिठास भी आएगी. साथ ही केला के लिए भी यह बारिश काफी लाभदायक साबित होगी. हालांकि, जिन इलाकों में ओलावृष्टि हुई है, वहां फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है.

Advertisement
बिहार में आज सभी जिलों में बारिश का अलर्ट, लीची-आम सहित गरमा फसलों को होगा फायदाबिहार में बारिश से फसलों को होगा फायदा

मई महीने के शुरुआती सप्ताह में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है. सोमवार की रात से राज्य के कई जिलों में मेघगर्जन, हवा, ओलावृष्टि के साथ बारिश हुई. वहीं, राजधानी पटना में देर रात हुई बारिश के बाद मंगलवार की सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए हैं, जिससे लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली है. पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा मंगलवार को बारिश को लेकर राज्य के विभिन्न जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट घोषित किया गया है. इसके साथ ही आने वाले तीन से चार दिनों के दौरान तापमान में वृद्धि होने की संभावना जताई गई है. हालांकि राज्य में रुक-रुक कर हो रही बारिश बागवानी की फसलों के लिए काफी फायदेमंद साबित हो रही है.

बारिश को लेकर इन जिलों में अलर्ट

मौसम विज्ञान केंद्र, पटना द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार 6 मई को राज्य के अधिकांश जिलों में बारिश होने की संभावना है. विभाग ने पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, सुपौल, मधुबनी, किशनगंज, अररिया, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, सारण, सिवान, कैमूर, रोहतास सहित अन्य जिलों में बारिश के साथ ओलावृष्टि, वज्रपात और तेज हवा चलने को लेकर येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं, आने वाले दो से तीन घंटों के दौरान समस्तीपुर, लखीसराय, शेखपुरा, नालंदा, सहरसा, खगड़िया, मुंगेर, बेगूसराय जिलों के कुछ भागों में मेघगर्जन, तेज हवा के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है, जिसे देखते हुए विभाग ने ऑरेंज अलर्ट घोषित किया है.

ये भी पढ़ें: गुजरात में बैमौसम बारिश का कहर, अलग-अलग जिलों में अब तक 14 लोगों की गई जान

बागवानी सहित अन्य फसलों को फायदा

कृषि वैज्ञानिक डॉ. प्रवीण कुमार द्विवेदी कहते हैं कि यह बारिश किसानों के लिए काफी फायदेमंद है. लीची और आम के लिए यह बारिश अमृत के समान है. इस बारिश से आम और लीची के आकार में बढ़ोतरी के साथ-साथ मिठास भी आएगी. साथ ही केला के लिए भी यह बारिश काफी लाभदायक साबित होगी. हालांकि, जिन इलाकों में ओलावृष्टि हुई है, वहां फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है.  वहीं, गरमा फसलों जैसे उड़द, मूंग, तिल सहित सब्जियों के लिए  यह बारिश किसानों को फायदा कराएगी.

बिहार में 7 मई से बढ़ेगा तापमान 

मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार 6 मई को राज्य के लगभग सभी जिलों में बारिश, मेघगर्जन और ओलावृष्टि को लेकर अलर्ट घोषित किया गया है. वहीं, 7 मई से राज्य में तापमान का ग्राफ बढ़ना शुरू होगा.  मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले तीन से चार दिनों के भीतर तापमान में 4 से 6 डिग्री सेल्सियस तक वृद्धि होने की संभावना है. अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस से अधिक पहुंच सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 22 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें: देश के कई राज्यों में बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना, 7 मई के बाद राहत मिलने के आसार

 

POST A COMMENT