गुजरात में बैमौसम बारिश का कहर देखने को मिला है. यहां अलग-अलग जिलों में 14 लोगों की मौत हुई है. खेड़ा जिले में 4, वडोदरा में 3, अहमदाबाद जिले में 2, अरावली जिले में 2, दाहोद जिले में 2 और आनंद जिले में 1 मौत हुई है. बिजली गिरने से 3 लोगों की मौत हुई, पेड़ गिरने से 4 लोगों की मौत, करंट लगने से 2 लोगों की मौत, छत या मकान गिरने से 3 लोगों को मौत, होर्डिंग गिरने से 2 लोगों को मौत हुई है.
उधर राजस्थान और अरब सागर के आसपास सक्रिय ऊपरी हवा के चक्रवात और ट्रफ के कारण गुजरात में बेमौसम बारिश की चेतावनी जारी की गई है. गुजरात के कच्छ, मोरबी, राजकोट, सुरेंद्रनगर, पाटन, बनासकांठा, साबरकांठा, महेसाणा, अरावली, महिसागर, पंचमहल, दाहोद, आनंद भरूच और नर्मदा में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
जामनगर, द्वारका, पोरबंदर, जूनागढ़, गिर सोमनाथ, अमरेली, भावनगर, बोटाद, अहमदाबाद, गांधीनगर, खेड़ा, वडोदरा, छोटाउदेपुर, तापी, सूरत, वलसाड, नवसारी, डांग, दीव, दादरा और नगर हवेली में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है.
पिछले 24 घंटों में गुजरात के 168 तालुकाओं में बारिश दर्ज की गई, सबसे ज्यादा बारिश खेड़ा के कपड़वंज में 1.57 इंच दर्ज की गई, जबकि भावनगर, गांधीनगर, महेसाणा, खेड़ा, वडोदरा, अहमदाबाद, तापी, सुरेंद्रनगर, आनंद, सूरत, बनासकांठा, महिसागर, अरावली में 1 इंच से ज्यादा बारिश हुई.
ये भी पढ़ें: किसानों के लिए सरकार का बड़ा फैसला, खाते में ट्रांसफर हुए 87 लाख रुपये
मौसम विभाग ने आज दक्षिणी राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र के उत्तरी इलाकों और पश्चिमी मध्य प्रदेश में भारी आंधी-तूफान की चेतावनी जारी की है. इन इलाकों में भारी बारिश के साथ बिजली गिरने की भी संभावना है, जिससे लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है. इसलिए फिलहाल इन इलाकों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही सुदूर दक्षिण से लेकर पूर्व और उत्तर-पूर्व के राज्यों में भी आंधी-तूफान और बारिश की चेतावनी जारी की गई है.
ये भी पढ़ें: लखनऊ समेत UP के कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश का अलर्ट, जानें मौसम का ताजा अपडेट
गुजरात के खेड़ा ओर आणंद जिले में कल दोपहर के बाद मौसम में अचानक बदलाव आ गया. आकाश में घने बादल छाए गए. शाम के बाद में स्थिति और खराब हो गई और कड़ाके की बिजली, तेज पवन के साथ मुसलाधार बारीश शुरू हो गई. भीषण गर्मी के बीच खेड़ा ओर आणंद जिले में दोपहर से मौसम में आए बड़े बदलाव से लोगो को गर्मी से राहत मिली. वहीं तेज हवा के साथ तूफान जैसा माहौल हो जाने से वाहन चालक परेशान हो गए. विजिबिलिटी कम हो गई. एक्सप्रेस हाइवे पर भी विजिबिलिटी कम हो जाने से हाइवे पर जा रहे वाहन चालक भी परेशान हो गए. साथ ही बेमौसम बारिश कृषि के लिए हानिकारक साबित हुई है, जिसके चलते किसान चिंतित हैं.(बृजेश दोषी और अतुल तिवारी का इनपुट)
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today