Weather Today: देश के कई राज्यों में बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना, 7 मई के बाद राहत मिलने के आसार

Weather Today: देश के कई राज्यों में बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना, 7 मई के बाद राहत मिलने के आसार

मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना जताई है. इन राज्यों में गुजरात, राजस्थान और उत्तराखंड के नाम हैं. मौसम विभाग ने कहा है कि इन राज्यों में बारिश के साथ ओलावृष्टि और मेघगर्जन की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक इन राज्यों में 7-8 मई के बाद ही मौसम गतिविधियों में कमी आ सकती है.

Advertisement
देश के कई राज्यों में बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना, 7 मई के बाद राहत मिलने के आसारआंधी और बारिश का अलर्ट

भारत मौसम विज्ञान विभाग यानी IMD ने ताजा अपडेट में कहा है कि 08 मई तक गुजरात राज्य और दक्षिण-पश्चिम राजस्थान में गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. अगले 4-5 दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत में गरज, बिजली, ओलावृष्टि, तेज हवाओं के साथ बारिश जारी रहने की संभावना है. 06 और 07 मई, 2025 को उत्तराखंड क्षेत्र में गरज और बिजली के साथ भारी बारिश होने की संभावना है. ओडिशा, गंगीय पश्चिम बंगाल सहित भारत के पूर्वी मध्य और पूर्वी भागों में बारिश और गरज के साथ मौजूदा गतिविधियों में 7 मई, 2025 से कमी आने की संभावना है.

भारत मौसम विज्ञान विभाग देहरादून द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार दिनांक 5 मई 2025 को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, देहरादून, पौड़ी, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चम्पावत और नैनीताल जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने, वर्षा के तीव्र दौर, ओलावृष्टि और 40-50 किमी/घंटा की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने की संभावना व्यक्त की गई है. इसी प्रकार 6 और 7 मई को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, बागेश्वर, देहरादून और नैनीताल जनपदों में भी मौसम असामान्य रहने की संभावना व्यक्त की गई है.

किन राज्यों में बारिश, ओलावृष्टि के आसार

मौसम विभाग ने कहा है, 06 मई तक बिहार, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में, 08 मई तक मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़ में गरज, बिजली और 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है. 05 तारीख को मध्य प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर 50-60 किमी प्रति घंटे की गति से 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी (गति) चलने की संभावना है. 05 और 06 तारीख को विदर्भ, 05 को छत्तीसगढ़, ओडिशा, 05 मई को बिहार में तेज हवा के साथ बारिश की संभावना है. 05 मई को पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, ओडिशा में बारिश हो सकती है. 05 मई को ओडिशा में और 05-08 मई 2025 के दौरान निकोबार द्वीप समूह में भारी बारिश की संभावना है.

ये भी पढ़ें: कई राज्‍यों में भयानक तूफान और बिजली गिरने की आशंका, IMD ने जारी की चेतावनी और सलाह

भुवनेश्वर में IMD वैज्ञानिक डॉ संजीव द्विवेदी ने कहा, "...5 तारीख को ओडिशा में भारी बारिश की संभावना है, भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि भी संभव है, मयूरभंज, केंदुझर, बालासोर, भद्रक, गजपति में बारिश की चेतावनी जारी की गई है... 6 तारीख को भी अलग-अलग जगहों पर बारिश की संभावना है, 7-8 तारीख को बारिश थोड़ी कम होगी..."

आंधी के साथ तेज हवाएं चलने के आसार

जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा चंडीगढ़ और दिल्ली, उत्तर प्रदेश में 40-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी, बिजली और तेज हवाएं चलने की संभावना है. 10 मई तक राजस्थान में छिटपुट से लेकर कई स्थानों पर बारिश हो सकती है.

04-06 मई के दौरान उत्तराखंड में छिटपुट ओलावृष्टि की संभावना है. 06 और 07 को उत्तराखंड में छिटपुट स्थानों पर आंधी (50-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से 70 किलोमीटर प्रति घंटे तक की हवाएं) चलने की संभावना है. 05 मई को पंजाब, हरियाणा चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश में, 04-07 मई के दौरान पश्चिमी राजस्थान में आंधी के साथ बारिश हो सकती है.

ये भी पढ़ें: IMD के बाद इस संस्‍था ने भी की सामान्‍य से ज्‍यादा मॉनसून की भविष्‍यवाणी, जमकर होगी बारिश!

05 मई को पूर्वी राजस्थान में छिटपुट स्थानों पर धूल भरी आंधी चलने की संभावना है. 06-08 मई के दौरान पश्चिमी राजस्थान में, 06-07 मई के दौरान उत्तराखंड में, और 08 मई को जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद में भारी बारिश होने की संभावना है.

08 मई तक गुजरात, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में गरज के साथ छींटे, बिजली और 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है. 05 तारीख को गुजरात राज्य में अलग-अलग जगहों पर ओलावृष्टि की संभावना है, 06 और 07 मई को मध्य महाराष्ट्र और 07 मई को मराठवाड़ा में मौसम खराब रहेगा. 06 और 07 मई को मध्य महाराष्ट्र में 50-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज आंधी चलने की संभावना है. 07 और 08 मई को गुजरात राज्य में बहुत भारी बारिश के साथ 04-08 मई के दौरान गुजरात राज्य में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश की संभावना है.

 

POST A COMMENT