फिर आने वाला है नया पश्चिमी विक्षोभ, पहाड़ी राज्यों में होगी बारिश और बर्फबारी!

फिर आने वाला है नया पश्चिमी विक्षोभ, पहाड़ी राज्यों में होगी बारिश और बर्फबारी!

पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में एक नया पश्चिमी विक्षोभ आने की संभावना है. वहीं, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटे में अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. उधर, उत्तर-पूर्वी असम और आसपास के इलाकों में एक चक्रवाती परिसंचरण (Cyclonic Circulation) बना हुआ है.

Advertisement
फिर आने वाला है नया पश्चिमी विक्षोभ, पहाड़ी राज्यों में होगी बारिश और बर्फबारी!पहाड़ी राज्यों में बारिश और बर्फबारी

उत्तर भारत में तेज हवाओं के चलते एक बार फिर लोगों को ठंड का एहसास हो रहा है. पहाड़ी राज्यों जम्मू-कश्मीर, हिमाचल, उत्तराखंड और पूर्वोत्तर के राज्यों में जारी बर्फबारी के कारण मैदानी इलाकों के मौसम में उतार-चढ़ाव जारी है. पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से तेज गति से हवाएं चल रही हैं, जिससे एक बार फिर दिन में ठंड का एहसास हो रहा है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटे में अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. उधर, उत्तर-पूर्वी असम और आसपास के इलाकों में एक चक्रवाती परिसंचरण (Cyclonic Circulation) बना हुआ है. आईएमडी के मुताबिक, 9 मार्च से एक नया पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित कर सकता है. आइए जानते हैं आज के मौसम का हाल.

दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम

दिल्ली-एनसीआर में मौसम के मिजाज में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है. सुबह और शाम की हल्की ठंडक के बीच दोपहर की चटख धूप गर्मी का अहसास करा रही है. तेज हवाओं के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, लेकिन मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार के बाद इसमें बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. होली से पहले दिल्ली में तापमान बढ़ने के आसार हैं, जबकि गुरुवार को उत्तर-पश्चिम दिशा से तेज हवाएं चलने की संभावना है.

ये भी पढ़ें:- यूपी में अब निकलेगी चमकदार धूप, तापमान बढ़ने के साथ गर्मी की होगी शुरुआत, पढ़ें IMD का ताजा अपडेट

नए पश्चिमी विक्षोभ की संभावना

09 मार्च से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में एक नया पश्चिमी विक्षोभ आने की संभावना है. इसके प्रभाव से 9-12 मार्च के दौरान जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश में छिटपुट से लेकर व्यापक या हल्की या मध्यम बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है. वहीं, 10-12 मार्च के दौरान उत्तराखंड में हल्की या मध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती है.

इन राज्यों में बारिश की संभावना

बिहार में अगले कुछ दिनों तक मौसम बिगड़ा रहेगा. यहां तेज बारिश के साथ आंधी और बिजली गिरने की आशंका है. हवाएं भी 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही हैं. वहीं, 7 और 8 मार्च को पश्चिम बंगाल और सिक्किम के गंगा से सटे इलाकों में भी आंधी-तूफान और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है.  इसके अलावा अगले 24 घंटों के दौरान अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है.

तमिलनाडु में गर्मी का अलर्ट

तमिलनाडु में भीषण गर्मी का अलर्ट जारी है. तमिलनाडु के चेन्नई और अन्य क्षेत्रों में दिन के तापमान में तेजी से बढ़ोतरी की संभावना है, राज्य में अधिकतम तापमान 36 से 40 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने के आसार हैं. पश्चिमी आंतरिक और उत्तरी हिस्सों में दोपहर में गर्मी की स्थिति रहने की संभावना है. इस दौरान तापमान 36 से 37 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. चेन्नई में अगले कुछ दिनों में अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की उम्मीद है, जो 36 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच जाएगा. बढ़ते तापमान के बावजूद तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में अगले सप्ताह बारिश हो सकती है. यही स्थिति महाराष्ट्र की भी है जहां अभी से ही गर्मी का एहसास होने लगा है.

POST A COMMENT