यूपी में अब निकलेगी चमकदार धूप, तापमान बढ़ने के साथ गर्मी की होगी शुरुआत, पढ़ें IMD का ताजा अपडेट

यूपी में अब निकलेगी चमकदार धूप, तापमान बढ़ने के साथ गर्मी की होगी शुरुआत, पढ़ें IMD का ताजा अपडेट

UP Weather Today: मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि प्रदेश में अब तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है. फिलहाल प्रदेश में मौसम साफ रहने वाला है. प्रदेश के न्यूनतम तापमान में गिरावट देखने को मिली है. कहा जा रहा है कि बीते साल की तुलना में इस साल अधिक गर्मी पड़ेगी.

Advertisement
यूपी में अब निकलेगी चमकदार धूप, तापमान बढ़ने के साथ गर्मी की होगी शुरुआत, पढ़ें IMD का ताजा अपडेटयूपी में नए पश्चिमी विक्षोभ से बदला मौसम का मिजाज

उत्तर प्रदेश में बीते कुछ दिनों से तेज हवाओं की वजह से हल्की ठंड महसूस की जा रही थी, लेकिन अब मौसम सामान्य होने की ओर बढ़ रहा है. अब यूपी में हवाओं का दौर भी खत्म हो गया है. यानी अब यूपी में फिर एक बार तापमान बढ़ना शुरू हो जाएगा. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार 12 मार्च तक प्रदेश में मौसम साफ रहने वाला है. साथ ही तेज हवा के चलते जो तापमान लुढ़क गया था उसमें अब फिर से बढ़ोतरी होने जा रही है. इस तरह तापमान बढ़ने से आने वाले दिनों में प्रदेश में गर्मी और बढ़ सकती है. फिलहाल प्रदेश में दिन के समय तेज धूप निकलने से अच्छी खासी गर्मी पड़ रही है.

यूपी में कैसा रहेगा आने वाला मौसम 

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 7 मार्च दिन शुक्रवार को प्रदेश में किसी तरह का कोई अलर्ट नहीं जारी किया गया है. इस दौरान पश्चिमी और पूर्वी यूपी में मौसम पूरी तरह से साफ रहने वाला है. इसी तरह 8 और 9 मार्च को भी प्रदेश के दोनों हिस्सों में मौसम शुष्क रह सकता है. इस दौरान भी बारिश और कोहरे को लेकर कोई अलर्ट मौसम विभाग की ओर से नहीं जारी किया गया है. साथ ही 10, 11 और 12 मार्च को भी प्रदेश में मौसम साफ रह सकता है.

मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि प्रदेश में अब तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है. फिलहाल प्रदेश में मौसम साफ रहने वाला है. प्रदेश के न्यूनतम तापमान में गिरावट देखने को मिली है. कहा जा रहा है कि बीते साल की तुलना में इस साल अधिक गर्मी पड़ेगी.

9 मार्च को एक्टिव होगा नया पश्चिमी विक्षोभ

अतुल कुमार सिंह ने बताया की 9 मार्च को एक नया पश्चिमी विक्षोभ हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करेगा, जिससे फिर तापमान में थोड़ी कमी आएगी. फिलहाल यूपी में अगले 4 दिनों तक अधिकतम तापमान में उछाल आ सकता है.

नजीबाबाद रहा सबसे ज्यादा ठंडा

यूपी के लखनऊ स्थित अमौसी मौसम केंद्र की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक गुरुवार को नजीबाबाद में सबसे कम 9.2℃ न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है, जबकि फुर्सत गंज में 9.5℃, मुजफ्फरनगर में 9.9℃, बुलंदशहर में 10℃, बहराइच में 10℃, प्रयागराज में 10.1℃ और शाहजहांपुर में 10.6℃ न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया है. लखनऊ में भी तापमान लुढ़का है. राजधानी लखनऊ में 10℃ न्यूनतम तापमान और 27.3℃ अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है. अलीगढ़ में 28℃, आगरा ताज में 30.5℃, झांसी में 31.7℃, लखीमपुर खीरी में 30℃ अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है. वाराणसी, आगरा, बरेली, लखनऊ, कानपुर, मेरठ, प्रयागराज, गोरखपुर और झांसी में भी तापमान में कमी आई है. 

बदलते मौसम पर लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ा असर

बताया जा रहा है कि होली से यूपी में गर्मी हो जाएगी. इस प्रकार बदलते यूपी के मौसम का असर लोगों के स्वास्थ्य पर भी देखने को मिल रहा है. यहां खांसी-जुकाम और बुखार के मामले हैं कि बढ़ते जा रहे हैं. लोगों को स्वास्थ्य का खास ख्याल रखने की सलाह दी गई है.

ये भी पढ़ें-

तेज हवाएं वापस लाएंगी सर्दी! मुंबई में लू का खतरा, पहाड़ों पर बर्फबारी जारी

CM मान को किसानों का खुला चैलेंज, 'मांगों पर डिटेब करो वरना 10 मार्च को घरेंगे विधायकों-सांसदों का घर'

 

POST A COMMENT