जल्द आने वाला है एक और पश्चिमी विक्षोभ, इन दो राज्यों में होगी बारिश और बर्फबारी, दिल्ली में साफ रहेगा मौसम

जल्द आने वाला है एक और पश्चिमी विक्षोभ, इन दो राज्यों में होगी बारिश और बर्फबारी, दिल्ली में साफ रहेगा मौसम

08 मार्च को बिहार में छिटपुट से लेकर हल्की/मध्यम बारिश के साथ आंधी, बिजली और तेज़ हवाएं (गति 30-40 किमी प्रति घंटा) की संभावना है. 07 और 08 मार्च को उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में आंधी और बिजली की संभावना है. 9 और 10 मार्च को हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश या बर्फबारी की संभावना है.

Advertisement
जल्द आने वाला है एक और पश्चिमी विक्षोभ, इन दो राज्यों में होगी बारिश और बर्फबारीहिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश या बर्फबारी की संभावना

भारत मौसम विज्ञान विभाग यानी IMD ने कहा है कि 09 मार्च से एक नया पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करने की संभावना है. इसके प्रभाव में 09 और 10 मार्च को जम्मू-कश्मीर-ल‌द्दाख गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश में और 10 मार्च को उत्तराखंड में छिटपुट से लेकर हल्की/मध्यम बारिश या बर्फबारी की संभावना है.

मौसम विभाग ने कहा है, एक चक्रवाती सर्कुलेशन अभी एक्टिव है जिसके प्रभाव में 09 मार्च तक अरुणाचल प्रदेश में छिटपुट से लेकर हल्की/मध्यम बारिश या बर्फबारी की संभावना है. 08 मार्च को बिहार में छिटपुट से लेकर हल्की/मध्यम बारिश के साथ आंधी, बिजली और तेज़ हवाएं (गति 30-40 किमी प्रति घंटा) की संभावना है. 07 और 08 मार्च को उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में आंधी और बिजली की संभावना है.

अधिकतम तापमान में होगी वृद्धि

मौसम विभाग ने कहा है कि अगले 2-3 दिनों के दौरान पूर्वोत्तर भारत में अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है और उसके बाद कोई बड़ा परिवर्तन नहीं होगा. अगले 3 दिनों के दौरान महाराष्ट्र में अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव होने की संभावना नहीं है और उसके बाद 2-3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होगी.

ये भी पढ़ें: दिल्‍ली में कभी गर्मी तो कभी सर्दी का दिख रहा असर, जानिए मौसम में बदलाव की क्‍या है वजह

आज-कल के दौरान मध्य भारत और गुजरात क्षेत्र में अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट और उसके बाद 2-3 डिग्री सेल्सियस की वृ‌द्धि होने की संभावना है. अगले 4-5 दिनों के दौरान भारत के बाकी हिस्सों में अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव होने की संभावना नहीं है.

दिल्ली-एनसीआर में कैसा रहेगा मौसम

05 मार्च यानी बुधवार को मुख्य रूप से साफ आसमान रहेगा. तेज सतही हवाएं (गति 20 - 30 किमी प्रति घंटा) चलेंगी. अधिकतम और न्यूनतम तापमान 25 से 27°C और 11 से 13°C के बीच रहने की संभावना है. सतही हवा सुबह उत्तर-पश्चिम दिशा से 12-14 किमी प्रति घंटे की गति से चलेगी. दोपहर में हवा की गति बढ़कर 22-24 किमी प्रति घंटे हो जाएगी. शाम और रात में हवा की गति 12 किमी प्रति घंटे से कम हो जाएगी.

06 मार्च दिन गुरुवार को मुख्य रूप से साफ आसमान रहेगा. सुबह के समय हल्का कोहरा रहने की संभावना है. अधिकतम और न्यूनतम तापमान 28 से 30°C और 12 से 14°C के बीच रहने की संभावना है. सतही हवा सुबह उत्तर-पश्चिम दिशा से 12-14 किमी प्रति घंटे की गति से चलेगी. दोपहर में हवा की गति बढ़कर 16-18 किमी प्रति घंटे हो जाएगी. शाम और रात में हवा की गति घटकर 8 किमी प्रति घंटे से कम हो जाएगी.

ये भी पढ़ें: दिल्ली-NCR में तेज हवाओं ने बढ़ाई ठंड, कहीं बारिश-बर्फबारी तो कहीं लू का अलर्ट 

07 मार्च दिन शुक्रवार को मुख्य रूप से साफ आसमान रहेगा. सुबह के समय हल्का कोहरा रहने की संभावना है. अधिकतम और न्यूनतम तापमान 28 से 30°C और 12 से 14°C के बीच रहने की संभावना है. सतही हवा सुबह उत्तर-पश्चिम दिशा से 08-10 किमी प्रति घंटे की गति से चलेगी. दोपहर में हवा की गति 10-12 किमी प्रति घंटे हो जाएगी. शाम और रात में हवा की गति घटकर 8 किमी प्रति घंटे से कम हो जाएगी.

 

POST A COMMENT