Monsoon Update: मॉनसून ने छह दिन पहले पूरे देश में दी दस्तक, इन राज्यों में अगले पांच दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट

Monsoon Update: मॉनसून ने छह दिन पहले पूरे देश में दी दस्तक, इन राज्यों में अगले पांच दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट

मॉनसून आठ जुलाई की सामान्य तारीख के मुकाबले रविवार को छह दिन पहले पूरे देश में पहुंच गया. वहीं, मौसम विभाग ने कई राज्यों में अगले पांच दिनों तक भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. ऐसे में आइए जानते हैं अगले 24 घंटों के दौरान देशभर में कैसा रहेगा मौसम-

Advertisement
Monsoon Update: मॉनसून ने छह दिन पहले पूरे देश में दी दस्तक, इन राज्यों में अगले पांच दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट कई राज्यों में अगले पांच दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट, सांकेतिक तस्वीर

मौसम विभाग ने मॉनसून को लेकर बड़ी खुशखबरी दी है. दरअसल, आईएमडी के अनुसार दक्षिण-पश्चिमी मॉनसून राजस्थान, हरियाणा और पंजाब के बाकी हिस्सों में बढ़ने के साथ ही रविवार को सामान्य तिथि यानी 8 जुलाई से 6 दिन पहले ही पूरे देश में पहुंच गया. मालूम हो कि आईएमडी ने शुक्रवार को कहा था कि पूर्वी उत्तर प्रदेश और दक्षिण बिहार को छोड़कर पूरे देश में जुलाई में मॉनसून सामान्य रहने का अनुमान है. वहीं, देश के लगभग 16 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में जून में कम बारिश हुई है. जबकि, मॉनसून की वजह से देशभर के लगभग सभी राज्यों में इन दिनों भारी बारिश हो रही है. वहीं, मौसम विभाग ने कई राज्यों में अगले पांच दिनों तक भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. 

दरअसल, मौसम विभाग के अनुसार कर्नाटक, तटीय कर्नाटक, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, केरल और माहे में अगले पांच दिनों तक भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. साथ ही गोवा, मध्य महाराष्ट्र और गुजरात में भी भारी बारिश का अलर्ट है. वहीं मौसम विभाग ने इन राज्यों के मछुआरों को भी सावधान रहने की सलाह दी है. ऐसे में आइए जानते हैं अगले 24 घंटों के दौरान देशभर में कैसा रहेगा मौसम- 

अगले 24 घंटों के दौरान देशभर में कैसा रहेगा मौसम 

अगले 24 घंटों के दौरान, सिक्किम, असम, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, तटीय महाराष्ट्र, तटीय कर्नाटक और केरल में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं तमिलनाडु तट पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ तेज बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा, उत्तर पूर्व भारत, बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, मध्य महाराष्ट्र, दक्षिण गुजरात, आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों, ओडिशा, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. साथ ही पश्चिमी उत्तर प्रदेश, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, विदर्भ मराठवाड़ा, तेलंगाना और पूर्वी राजस्थान में हल्की बारिश होने की संभावना है.

इसे भी पढ़ें- Good News: मॉनसून पर पानी नहीं फेर पाएगा El Nino, भारत को बचाएगा इंडियन ओशन डाइपोल

जून में 16 राज्यों में हुई कम बारिश

मौसम विभाग के अनुसार, बिहार में सामान्य से 69 प्रतिशत और केरल में 60 फीसद कम बारिश हुई है. इसके अलावा, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक, झारखंड, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना जैसे कुछ अन्य राज्यों में भी दक्षिण-पश्चिमी मॉनसून के पहले महीने जून में सामान्य से कम बारिश हुई है.

इसे भी पढ़ें- Human Energy Tractor: इस युवा ने कबाड़ से बनाया देसी ट्रैक्टर, चलाने के लिए डीजल-पेट्रोल की नहीं कोई जरूरत 

जुलाई में इन हिस्सों में तापमान सामान्य से अधिक रहने की संभावना

मौसम विभाग ने कहा कि जुलाई के दौरान उत्तर-पश्चिम यानी पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र (जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड); पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली; पश्चिम उत्तर प्रदेश, पूर्वी उत्तर प्रदेश, पश्चिम राजस्थान, पूर्वी राजस्थान और प्रायद्वीपीय भारत के कुछ इलाकों को छोड़कर देश के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य से सामान्य से अधिक रहने की संभावना है. 

POST A COMMENT