Human Energy Tractor: इस युवा ने कबाड़ से बनाया देसी ट्रैक्टर, चलाने के लिए डीजल-पेट्रोल की नहीं कोई जरूरत 

Human Energy Tractor: इस युवा ने कबाड़ से बनाया देसी ट्रैक्टर, चलाने के लिए डीजल-पेट्रोल की नहीं कोई जरूरत 

Human Energy Tractor: ह्यूमन एनर्जी ट्रैक्टर 600 किलोग्राम तक का वजन ले जा सकता है और इसमें में 4 फॉरवर्ड और 1 रिवर्स गियर भी है, ताकि यह सड़क के साथ-साथ खेतों में भी आसानी से चल सके. इस ट्रैक्टर को चलाने के लिए डीजल-पेट्रोल या बिजली की भी आवश्यकता नहीं है, आपको बस इसे चलाना पड़ता है-

Advertisement
Human Energy Tractor: इस युवा ने कबाड़ से बनाया देसी ट्रैक्टर, चलाने के लिए डीजल-पेट्रोल की नहीं कोई जरूरत  बिहारी युवक ने कबाड़ से बनाया देसी ट्रैक्टर

Human Energy Tractor: ट्रैक्टर को किसानों का सबसे मजबूत साथी कहा जाता है. वहीं मौजूदा वक्त में ट्रैक्टर खेतीबाड़ी में इस्तेमाल किए जाने वाले सबसे महत्वपूर्ण फार्म मशीनरियों में से एक है. इसका इस्तेमाल फसलों की बुवाई से लेकर कटाई तक में किया जाता है. हालांकि, देश के काफी किसान ऐसे हैं जिनके पास इतना पैसा नहीं है कि वे अपने खेत की जुताई करने के लिए ट्रैक्टर रख सकें. इन्हीं किसानों को ध्यान में रखते हुए बिहार के पश्चिम चंपारण के नौतन ब्लॉक के धुसवां गांव के एक 28 वर्षीय किसान संजीत ने कबाड़ से ट्रैक्टर बनाया है. यह ट्रैक्टर न केवल बजट के अनुकूल है, बल्कि इसे चलाने के लिए डीजल-पेट्रोल या बिजली की भी आवश्यकता नहीं है, आपको बस इसे चलाना पड़ता है.

कबाड़ से बनाए गए इस ट्रैक्टर का नाम संजीत ने HE ट्रैक्टर रखा है, जिसका मतलब है ह्यूमन एनर्जी ट्रैक्टर. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, संजित को इसे बनाने में लगभग एक महीने का समय लगा था. वहीं इस नवाचार के लिए उन्हें अवार्ड भी मिल चुका है. ऐसे में आइए इस खबर के बारे में विस्तार से जानते हैं-

ट्रैक्टर चलाने के लिए डीजल-पेट्रोल जरूरत नहीं

संजीत के अनुसार, HE ट्रैक्टर को चलाने के लिए पेट्रोल, डीजल या बिजली की आवश्यकता नहीं है, बल्कि उतनी ताकत की जरूरत होती है जितनी साइकिल चलाने के दौरान लगती है. उन्होंने बताया कि उन्होंने हेडलाइट के रूप में उपयोग किए जाने वाले एलईडी बल्बों के लिए 5000 एमएएच पावर की एक चार्जेबल बैटरी लगाई है. साथ ही HE ट्रैक्टर में 4 फॉरवर्ड और 1 रिवर्स  गियर भी है, ताकि यह सड़क के साथ-साथ खेतों में भी आसानी से चल सके. इसके अलावा यह ह्यूमन एनर्जी ट्रैक्टर 600 किलोग्राम तक का वजन ले जा सकता है.

इसे भी पढ़ें- Massey Ferguson 241: मैसी के इस ट्रैक्टर जैसा कोई और नहीं, किसानों के लिए है ऑलराउंडर 

ह्यूमन एनर्जी ट्रैक्टर है किसानों के लिए उपयोगी 

यह पूछे जाने पर कि ह्यूमन एनर्जी ट्रैक्टर कितना उपयोगी है.  संजीत ने बताया कि यह आसानी से 2.5 से 3 इंच गहराई तक मिट्टी की जुताई कर सकता है जो एक सामान्य ट्रैक्टर के समान है. उन्होंने यह भी कहा कि यह न केवल ऊर्जा और पैसा बचाता है, बल्कि इससे किसी भी जानवर को नुकसान नहीं पहुंचाता है.

5 से 10 किलोमीटर प्रति घंटा है ट्रैक्टर की स्पीड 

किसान ने यह भी बताया कि उसका ट्रैक्टर बड़े ट्रैक्टरों की तुलना में जुताई के लिए बेहतर है, क्योंकि यह खेत में छोटी जगहों या किनारों को कवर कर सकता है और छोटे पैमाने के खेतों या बगीचे में बोई गई फसलों के लिए भी कारगर है. वहीं ट्रैक्टर की स्पीड करीब 5 से 10 किलोमीटर प्रति घंटा है.

इसे भी पढ़ें- Low Price Tractor: ये हैं भारत के टॉप 5 सस्ते ट्रैक्टर, जानें क्या है कीमत और फीचर्स

संजीत ने यह भी बताया कि उन्होंने अपना HE ट्रैक्टर पिछले साल गोवा में आयोजित भारत अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान प्रदर्शनी में भी प्रस्तुत किया था. वह बिहार के एकमात्र व्यक्ति थे जिन्हें प्रदर्शनी के लिए उनके नवाचार को चुना गया था. प्रदर्शनी में उनके इस नवाचार के लिए उन्हें अवार्ड भी मिला था.

POST A COMMENT