सावधान! बारिश के साथ होगा वज्रपात, बिहार सहित इन राज्यों में अलर्ट जारी

सावधान! बारिश के साथ होगा वज्रपात, बिहार सहित इन राज्यों में अलर्ट जारी

बिहार में मौसमी बदलाव जारी है, आईएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक, 8 से 10 मार्च के बीच तेज आंधी, वज्रपात के साथ बारिश हो सकती है. वहीं, दिल्ली-एनसीआर में मौसम के मिजाज में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है. सुबह और शाम की हल्की ठंडक के बीच दोपहर की चटख धूप गर्मी का अहसास करा रही है.

Advertisement
सावधान! बारिश के साथ होगा वज्रपात, बिहार सहित इन राज्यों में अलर्ट जारीबिहार सहित इन राज्यों में अलर्ट जारी

उत्तर भारत में चल रही तेज हवाओं से मौसम सुहावना बना हुआ है, हालांकि, अगले सप्ताह तक तेज गर्मी के दस्तक देने का पूर्वानुमान है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, होली तक किसी बड़े मौसमी बदलाव की संभावना नजर नहीं आ रही है, लेकिन होली के दिन मौसम का मिजाज बदल सकता है. इस दौरान बादलों की आवाजाही के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. आईएमडी के मुताबिक, पहाड़ी राज्यों जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में 9 मार्च से पश्चिमी विक्षोभ के फिर से एक्टिव होने से बर्फबारी का दौर शुरू होगा, जिससे तापमान में बड़ी गिरावट आएगी.

वहीं, मैदानी इलाकों, बिहार में 8 से 10 फरवरी तक वज्रपात के साथ बारिश का अलर्ट है. IMD के मुताबिक, 9 मार्च से पूर्वोत्तर के राज्यों में तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना है. इसके अलावा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली-एनसीआर, राजस्थान समेत कई इलाकों में होली के दिन मौसम का मिजाज बिगड़ सकता है. आइए जानते हैं आज के मौसम का हाल.

दिल्ली-NCR में कैसा रहेगा मौसम

दिल्ली-एनसीआर में मौसम के मिजाज में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है. सुबह और शाम की हल्की ठंडक के बीच दोपहर की चटख धूप गर्मी का अहसास करा रही है. तेज हवाओं के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, लेकिन मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार के बाद इसमें बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. वहीं, होली के दिन दिल्ली-NCR  में हल्की बारिश की संभावना है.

ये भी पढ़ें:- फिर आने वाला है नया पश्चिमी विक्षोभ, पहाड़ी राज्यों में होगी बारिश और बर्फबारी!

बिहार में बारिश का अलर्ट जारी

बिहार में मौसमी बदलाव जारी है, आईएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक, 8 से 10 मार्च के बीच तेज आंधी, वज्रपात के साथ बारिश हो सकती है, खासकर, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, सहरसा, खगड़िया, मुंगेर, बांका, किशनगंज, सुपौल, अररिया, कटिहार और जमुई में तेज आंधी, बिजली कड़कने के साथ बारिश का अलर्ट है. लोगों को खराब मौसम के दौरान आकाशीय बिजली से सतर्क रहने की चेतावनी जारी की गई है. इसके अलावा अगले 24 घंटे में अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. इसके अलावा, सिक्किम, अंडमान, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, केरल और असम में हल्की बारिश की संभावना बन रही है,

पहाड़ों पर फिर होगी बर्फबारी

पहाड़ों पर एक नया पश्चिमी विक्षोभ 9 से 12 मार्च के बीच फिर से सक्रिय होगा. इससे एक और बर्फबारी का दौर देखने को मिल सकता है. पहले हुई भारी बर्फबारी और इस आगामी बर्फबारी के चलते पहाड़ों पर अभी ठंड का दौर जारी रहने वाला है. बता दें कि ताजा बर्फबारी से किसानों को तो राहत मिली है लेकिन भूस्खलन जैसी स्थितियों से आम जनजीवन प्रभावित हो गया है.

इन राज्यों में लू की संभावना

दूसरी तरफ देश की आर्थिक राजधानी मुंबई गर्मी से जूझ रही है. स्काईमेट के मुताबिक, उत्तर भारत में 8 मार्च को एक पश्चिमी विक्षोभ पहुंचने की संभावना है, जिससे सामान्य हवाओं के प्रवाह में बदलाव आएगा. इस व्यवस्थित हवाओं के कारण 8 से 11 मार्च के बीच दिन का तापमान 37 डिग्री से अधिक पहुंच सकता है. इस अचानक बढ़ोतरी के कारण मुंबई में लू जैसी स्थितियां बन सकती है. इसके अलावा तमिलनाडु में अगले कुछ दिनों के लिए भीषण गर्मी पड़ने की संभावना जताई गई है.

 
POST A COMMENT