Weather Update: इन 10 राज्यों में आज भारी वर्षा की चेतावनी, जानें अपने शहर के मौसम विभाग का पूर्वानुमान

Weather Update: इन 10 राज्यों में आज भारी वर्षा की चेतावनी, जानें अपने शहर के मौसम विभाग का पूर्वानुमान

अगले 24 घंटों के दौरान, उत्तराखंड, उत्तर-पश्चिम और पूर्वोत्तर उत्तर प्रदेश, उत्तरी बिहार, सिक्किम, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश और गुजरात में भारी बारिश होने की आशंका है. ऐसे में आइए जानते हैं आज देशभर में कैसा रहेगा मौसम- 

Advertisement
Weather Update: इन 10 राज्यों में आज भारी वर्षा की चेतावनी, जानें अपने शहर के मौसम विभाग का पूर्वानुमानआज 10 राज्यों में भारी वर्षा की चेतावनी, सांकेतिक तस्वीर

देश के कई राज्यों में भारी बारिश होने की वजह से बाढ़ जैसे हालात हैं. कहीं पुल ढह रहे हैं, तो कहीं भूस्खलन हो रहा है. उत्तराखंड और हिमाचल में भारी बारिश से जनजीवन सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है. वहीं, दिल्ली में भी यमुना नदी का जल स्तर खतरे के निशान से भी आगे बढ़ गया है. जिसके कारण दिल्लीवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं पिछले 24 घंटे से उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश हो रही है. जबकि, अगले 24 घंटों के दौरान, उत्तराखंड, उत्तर-पश्चिम और पूर्वोत्तर उत्तर प्रदेश, उत्तरी बिहार, सिक्किम, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश और गुजरात में भारी बारिश होने की आशंका है. इसके अलावा, उत्तराखंड में अगले चार दिनों के लिए बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है

जबकि, दिल्ली, पंजाब, राजस्थान के मध्य भाग, झारखंड, ओडिशा, तमिलनाडु और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की बारिश होने की आशंका है. ऐसे में आइए जानते हैं आज देशभर में कैसा रहेगा मौसम- 

आज इन राज्यों में होगी भारी बारिश 

मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर प्रदेश, असम, हिमाचल प्रदेश, उड़ीसा, उत्तराखंड और अरुणाचल प्रदेश में अगले चार दिनों तक भारी बारिश होने की आशंका है. वहीं मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, मेघालय और बिहार में आज भारी बारिश का अलर्ट है. इसके अलावा मध्य महाराष्ट्र के घाट इलाकों में अगले पांच दिनों तक बारिश होगी. जबकि, दक्षिण भारत के तटीय कर्नाटक, साउथ इंटीरियर कर्नाटक, केरल में अगले दो दिनों तक मूसलाधार बारिश होगी. वहीं तमिलनाडु, तटीय आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में आज भारी बारिश का अलर्ट है.

अगले 24 घंटों के दौरान कैसा रहेगा मौसम 

निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट वेदर के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान, उत्तराखंड, उत्तर-पश्चिम और पूर्वोत्तर उत्तर प्रदेश, उत्तरी बिहार, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात, तटीय कर्नाटक, केरल, विदर्भ और तटीय आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों, दक्षिण में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ जगहों पर भारी बारिश होने की आशंका है.

इसे भी पढ़ें- एक तरफ बाढ़ में डूबा उत्तर भारत, दूसरी तरफ इस राज्य में हर तरफ बिखरा सूखा, पढ़ें ये रिपोर्ट

वहीं, पूर्वोत्तर भारत, गंगीय पश्चिम बंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, गुजरात, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों, ओडिशा के कुछ हिस्सों, कोंकण और गोवा और मध्य महाराष्ट्र में हल्की से मध्यम बारिश होने की आशंका है. जबकि, दिल्ली, पंजाब, राजस्थान के मध्य भाग, झारखंड, ओडिशा, आंतरिक आंध्र प्रदेश, मराठवाड़ा, तमिलनाडु और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की बारिश होने की आशंका है.
/p>

POST A COMMENT