गेहूं को लेकर चिंता की बात नहीं, IMD ने दी तापमान की सटीक जानकारी

गेहूं को लेकर चिंता की बात नहीं, IMD ने दी तापमान की सटीक जानकारी

इस सर्दी के मौसम में सामान्य तौर पर बारिश की कमी रही है. 20-फ़रवरी-2023 से एक पश्चिमी विक्षोभ तैयार हो गया है, जिससे अगले 24 घंटों में पंजाब में हल्की वर्षा होने की संभावना है. अगले तीन दिनों में उत्तर-पश्चिम भारत में अधिकतम तापमान 2-3 डिग्री सेल्सियस तक गिरने की संभावना है.

Advertisement
गेहूं को लेकर चिंता की बात नहीं, IMD ने दी तापमान की सटीक जानकारीगेहूं की फसल पर गर्मी का प्रभाव

फऱवरी में तपिश को लेकर कई तरह की खबरें आ रही हैं. ये खबरें गेहूं बेल्ट के लिए सबसे अधिक अहम हैं. इसलिए क्योंकि गेहूं पकने के लिए बहुत अधिक तापमान नहीं झेल पाता. अगर उसके दुधिया दाने पर तेज गर्मी की मार पड़ेगी, तो दाने सूख जाएंगे. अब दुधिया दाने का ही समय चल रहा है. ऐसे में अभी का तापमान बहुत अधिक मायने रखता है. कई एक्सपर्ट बता रहे हैं कि गेहूं पर 'टर्मिनल हीट' की मार पड़नी शुरू हो गई है. टर्मिनल हीट का अर्थ है सर्दी खत्म होते ही तेज गर्मी का शुरू होना. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने हालिया मौसम के बारे में बताया है कि उत्तर पश्चिम भारत के गेहूं बेल्ट में अधिकतम तापमान 26-32 डिग्री सी और न्यूनतम तापमान 12-16 डिग्री के बीच दर्ज किया जा रहा है.

IMD के मुताबिक, अभी औसत दैनिक तापमान 12 से 16 डिग्री के बीच दर्ज किया जा रहा है. उत्तर पश्चिम भारत के गेहूं बेल्ट में मौसम अधिकांशतः शुष्क है और औसत दैनिक आरएच 50 फीसद या उससे नीचे दर्ज किया जा रहा है. आसमान पूरी तरफ से साफ है और धूप सीधी पड़ रही है. 

वर्तमान में पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पश्चिमी मध्य प्रदेश में अधिकतम तापमान सामान्य से 3-4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सामान्य से 2-3 डिग्री सेल्सियस अधिक है.

ये भी पढ़ें: PM Kisan: क‍िसानों के ल‍िए आई बड़ी खुशखबरी, इस द‍िन आएगी पीएम क‍िसान योजना की 13वीं क‍िस्त

इस सर्दी के मौसम में सामान्य तौर पर बारिश की कमी रही है. 20-फ़रवरी-2023 से एक पश्चिमी विक्षोभ तैयार हो गया है, जिससे अगले 24 घंटों में पंजाब में हल्की वर्षा होने की संभावना है. अगले तीन दिनों में उत्तर-पश्चिम भारत में अधिकतम तापमान 2-3 डिग्री सेल्सियस तक गिरने की संभावना है.

IMD के मुताबिक, अधिकतम तापमान 9 मार्च तक सामान्य से 2-3 डिग्री सेल्सियस ऊपर रहने और उत्तर भारत में 10 से 16 मार्च तक सामान्य से नीचे रहने की संभावना है.

23 फरवरी तक उत्तर भारत में न्यूनतम तापमान सामान्य से 2-3 डिग्री सेल्सियस अधिक और 24 फरवरी से 9 मार्च तक सामान्य से 1-2 डिग्री सेल्सियस अधिक रहने की संभावना है. 10 से 16 मार्च तक न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे रहने की संभावना है. उत्तर पश्चिम भारत में 16 मार्च तक बारिश की कोई संभावना नहीं है और मौसम शुष्क बना रहेगा.

ये भी पढ़ें: Success story: सॉफ्टवेयर इंजीनियर नौकरी छोड़कर अब बेच रहा ऑर्गेनिक दूध

फरवरी महीना हालांकि गर्म रहा है, मुख्य रूप से शुष्क मौसम के कारण नमी की कमी देखी जा रही है. ऐसे में आमतौर पर पश्चिमी विक्षोभ के चलते बारिश होती है. लेकिन चूंकि गेहूं इस अवधि के दौरान फूल आने की अवस्था में रहता है, इसलिए गेहूं पर कोई उलटा प्रभाव पड़ने की उम्मीद नहीं है.

मार्च के लिए अधिकतम और न्यूनतम तापमान के पूर्वानुमान को देखते हुए जब गेहूं के दाने पकने के स्टेज में हैं, 16 मार्च तक टर्मिनल हीट की स्थिति बढ़ने की संभावना कम है क्योंकि दैनिक औसत तापमान 32 डिग्री सेल्सियस को पार करने की उम्मीद नहीं है.

POST A COMMENT