असम में मौसम ने अचानक करवट ली और कई अंचलों में भीषण तूफानी हवाओं के साथ ओलवृष्टि हुई. इससे आम जनता में अफरा-तफरी मच गई क्योंकि उनकी फसलों का भारी नुकसान हुआ है. बेमौसम बारिश से किसानों को भारी नुकसान हुआ है. उनकी फसलें बर्बाद हो गई हैं. तेज हवाओं ने कई घरों और सब्जी के खेतों को क्षतिग्रस्त कर दिया है. डिब्रूगढ़ के कई इलाकों में भारी नुकसान की खबरें हैं. बारिश और ओलावृष्टि इतनी तेज हुई कि लोग इधर-उधर भाग कर सुरक्षित जगहों पर छुपने लगे. तेज हवाओं ने कई कच्चे घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया है. इससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है. दूसरी तरफ ओलवृष्टि से सब्जी की खेती को काफी नुकसान पहुंचा है.
बीती रात डिब्रूगढ़ के कई इलाकों में बारिश के साथ ओलावृष्टि दर्ज की गई है. ओलों का आकार बड़ा होने की वजह से फसलों का बहुत नुकसान हुआ है. बारिश इतनी तेज हुई कि कुछ घरों में पानी लग गया. असम के कई इलाकों में बागवानी फसलों की खेती बड़े पैमाने पर होती है. इन फसलों में सब्जियों की खेती सबसे प्रमुख है. मंगलवार रात की बारिश से इन फसलों का बहुत नुकसान बताया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: PM Kisan Yojana: जल्द किसानों के खाते में भेजी जा सकती है पीएम किसान की 13वीं किस्त
सबसे अधिक नुकसान फूलगोभी और पत्तागोभी का हुआ है. इन दोनों फसलों के पौधे कोमल होते हैं और पूरा व्यवसाय इनके फूलों पर आधारित है. लेकिन ओलावृष्टि ने गोभी के फूलों को बड़े पैमाने पर क्षति पहुंचाया है. और भी सब्जियों का नुकसान देखा जा रहा है. फूलों की खेती भी बड़े पैमाने पर प्रभावित हुई है.
तेज हवाओं ने घरों को नुकसान पहुंचाया है. कई लोगों के घरों के टिन के छप्पर उड़ गए. बाद में लोगों को छप्पर को जैसे-तैसे जोड़ते देखा गया. यहां तक कि बारिश और ओलावृष्टि से घरों में पानी घुस गया. इससे सामानों का बड़े स्तर पर नुकसान देखा गया है.
ये भी पढ़ें: क्लाइमेट चेंज: बुंदेलखंड में बदलेगा क्राॅॅप पैटर्न, झांसी में केला तो बांदा में खजूर की एंट्री
22 तारीख को मौसम विभाग ने असम के कई इलाकों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया था. गुवाहाटी के क्षेत्रीय मौमस कार्यालय ने भारी बारिश के साथ आंधी-तूफान, बिजली चमकना और ओलावृष्टि का पूर्वानुमान जारी किया था जो सच साबित हुआ. शाम के बाद असम के कई इलाकों में आंधी-तूफान के साथ बारिश और ओलावृष्टि दर्ज की गई. भारतीय मौमस विज्ञान विभाग यानी कि IMD ने कचार जिले के लिए भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया था.(इनपुट/ANI)
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today